Tuesday, December 19, 2017

सकारात्मक सोच पैदा करनी है तो स्वयं को पहचानना सीख लें .(To create positive thinking So learn to recognize yourself..)


Image result for spirituality

हर व्यक्ति स्वयं को जानने की बजाय दूसरों को जानने में रुचि रखता है। यही स्थिति अनेक समस्याओं का कारण है। मैं अक्सर पढ़े-लिखे लोगों, वैज्ञानिकों, धर्मगुरुओं एवं शिक्षकों से मिलता हूं। बात करने पर उनका यह स्वर उभरता है कि अब तक हम स्वयं के बारे में कितने अनभिज्ञ थे। हमारे भीतर क्या-क्या है, यह जानना जरूरी है। जीवन की लहरों में तरंग तभी पैदा होगी, जब हम स्वयं को जानने का प्रयास करेंगे। 

स्वयं को जानने का अर्थ है, अपनी शक्तियों से परिचित होना। स्वयं का स्वयं के द्वारा मूल्यांकन। सकारात्मक सोच का निर्माण। यह वह अवस्था है जिसमें हम जीवन को आनंद एवं सुखमय बना सकते हैं। असफलता को सफलता में, दुख को सुख में, विषाद को हर्ष में बदल सकते हैं। सचमुच जीवन उनका सार्थक है जो विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कराते हैं। मेरे गुरु वल्लभ ने कहा है कि इतिहास साक्षी है मनुष्य के संकल्प के सम्मुख देव, दानव सभी पराजित होते हैं।

मैंने अपनी पदयात्राओं में बहुत लोगों को अशांत और आंसू बहाते हुए देखा है। कारण सिर्फ एक ही है- नकारात्मक सोच, सामंजस्य का अभाव, गृह क्लेश और उससे उपजा मानसिक तनाव। ऐसे लोग अपनी हालत के लिए स्वयं उत्तरदायी हैं। ध्यान देने वाली बात है- लौकिक विद्या का गहरा ज्ञान प्राप्त किया, व्यवसाय चलाने के सारे गुर सीखे, प्रबंध कौशल सीखा, लेकिन कभी अपने को जानने और समझने की जरूरत नहीं समझी।

जो लोग सुख और शांति की खोज में हैं और पता लगाना चाहते हैं कि सुख और शांति है कहां, उन्हें अपनी सोच पर दृष्टिपात करना चाहिए। सोच में संतुष्टि है तो आदमी सुखी होगा। हमारी कठिनाई यह है कि हम अपनी भावनाओं एवं विचारों पर ध्यान नहीं देते। हमारी सबसे बड़ी त्रुटि सोच की है। हमने सुविधा को सुख मानने की भूल कर दी। सुविधा होने पर भी आदमी सुखी नहीं हो सकता। सुविधा में अगर सुख देने का सामर्थ्य होता तो दुनिया की एक बड़ी आबादी सुख भोग रही होती। इस भौतिकवादी सोच को बदल कर ही हम समस्यामुक्त जीवन जी सकते हैं। इस बात को समझ लेने की भी जरूरत है कि बाहर की दुनिया में न सुख है, न दुख है, न शांति है, न अशांति है। जो कुछ सकारात्मक और नकारात्मक है, वह हमारे भीतर है। यह हमारे ऊपर निर्भर है कि हम किसे चुनते हैं?

विचारक रूपलीन ने कहा है कि किसी भी तरह की मानसिक बाधा की स्थिति खतरनाक होती है। खुद को स्वतंत्र कीजिए। बाधाओं के पत्थरों को अपनी सफलता के किले की दीवारों में लगाने का काम कीजिए। सोच को सकारात्मक बनाइए। जहां भी सोच-विचार में विकृति पनपे, वह जगह छोड़ दीजिए। 
जय गुरूजी. 

In English:

(Every person is interested in knowing others rather than knowing himself. This situation is the cause of many problems. I often meet with educated people, scientists, religious teachers and teachers. When we talk, his voice emerges that how far we were unaware of ourselves. It is important to know what is inside us. Waves in the waves of life will arise only when we try to know ourselves.

Knowing yourself means to be familiar with your powers. Evaluation by self. Creating Positive Thinking This is the state in which we can make life enjoyable and pleasant. In the success of failure, happiness can turn sadness into joy, joy in joy. Indeed, life is worthwhile, which smiles even in adverse circumstances. My Guru Vallabh has said that history is witnessing to God, before the resolution of human beings, the demons are defeated.

I have seen many people throwing tears and tears in my footsteps. The reason is only one- negative thinking, lack of reconciliation, home affliction and mental strains stemming from it. Such people are themselves responsible for their condition. It is a matter of note- acquired deep knowledge of temporal learning, learned all the tricks of running a business, learned management skills, but never understood and understood the need to understand it.

Those who are in search of happiness and peace and want to find out where there is happiness and peace, they should look at their thinking. If there is satisfaction in thinking then man will be happy. Our difficulty is that we do not pay attention to our feelings and ideas. Our biggest mistake is thinking. We forgot the feature to accept happiness. Man can not be happy even if he has the facility If the facility had the power to give happiness, then a large population of the world was enjoying it. Only by changing this materialistic thinking can we lead a problem free life. It is also necessary to understand that there is no happiness in the outside world, there is no suffering, no peace, no unrest. Whatever is positive and negative, it is within us. It depends on us whom do we choose?

The thinker has said that any kind of mental obstacle is dangerous. Make yourself independent Work the obstacles in the walls of the fort for your success. Make thinking positive. Wherever the distortion in thinking thoughts persists, leave that place.)
Jai Guruji

No comments: