कहते हैं, जिस पर प्रभु की कृपा हो जाती है, उसके पास संसार की सभी दुर्लभ वस्तुएं स्वत: आ जाती हैं। उसे मांगना नहीं पड़ता। परमात्मा तो चार हाथों से देने के लिए खड़ा है, फिर आप अपने दो हाथों से कितना लोगे? अगर किसी दूसरे के पास आपको धनी बनाने की शक्ति है तो वह खुद क्यों दर- बदर भटक रहा है। वह खुद क्यों नहीं धनी बन जाता है? अगर वह आपकी गरीबी और बीमारी को दूर कर सकता है तो वह खुद क्यों बीमार पड़ा है? यही अंधविश्वास है, जिसके कारण इस देश में चमत्कार करने वालों का व्यापार फल-फूल रहा है। चमत्कार जैसी कोई चीज होती ही नहीं है। हमारी आंख में दोष है, हमारा मन बीमार है और बीमार व्यक्ति को वही बातें अच्छी लगती हैं जो उसके मन के अनुरूप होती हैं। दरअसल, परमात्मा को पाने के लिए आपको स्वयं बढ़ना पड़ेगा। आपके मन में जो संसार का लोभ-मोह है, उसे रोकिए। पहले स्वयं निर्मल बन जाइए और अपने तक प्रभु के पहुंचने का मार्ग बनाएं। प्रभु के आशीर्वाद को आप अपने तक पहुंचने दें। मार्ग में बहुत बाधाएं खड़ी हैं, उनसे मन को मुक्त कर दीजिए। इसी को भक्ति कहते हैं। जहां भक्त भगवान में पूरी तरह विसर्जित है, उसके बाद कौन बचता है जिससे आशीर्वाद मांगा जाए और किसके लिए आशीर्वाद मांगा जाए? अब तो आप खुद आशीर्वाद बन गए हो। ऐसा इसलिए, क्योंकि एक बार जब झलक मिल गई तो फिर बचा ही क्या? आशीर्वाद तो वह मांगता है जो भगवान से बहुत दूर खड़ा है। आप तो शायद भगवान में विलीन हो चुके हैं। भिखारी की तरह मंदिर में वही खड़ा रहता है जो भगवान को अपना नहीं मानता। मैं तो बताना चाहता हूं कि भगवान की ज्योति को अपने अंदर उतारने का प्रयास कीजिए। वह ज्योति चारों ओर फैली है। उसे बटोर लें। कोई भी चमत्कार जीवन में भ्रम पैदा करेगा। वह परमात्मा तक नहीं पहुंचने देगा। जब आप चमत्कार के लोभ में फंसते जाएंगे तो अपने मूल उद्देश्य से भटक जाएंगे। हमारी अपनी सोच यह होनी चाहिए कि हम सत्य को कैसे जानें और समझे सत्य के प्रति हमारी खोज ही हमको परमात्मा की ओर ले जाएगी और तभी हम जीवन के सभी रहस्यों को सही तरह से जान सकेंगे। मोह में फंसकर हम अपने जीवन को कष्टमय बनाते हैं।
जय गुरूजी.
In English:
(Says the Lord is pleased, all the world's rare objects automatically gets. He does not ask. God stands for four hands, then you will know how much of your two hands? If someone else has the power to make you rich, then why he is wandering to-Bader. Why is not he become rich? If he can overcome your poverty and disease then why he is sick? That is superstition, which to marvel at the country's business is booming. There is not no such thing as miracles. The flaw in our eyes, our mind is sick and ailing person who likes the same things that are consistent with his mind. Indeed, God will move you to get themselves. Greed and fascination of the world is in your mind, stop him. Self became clear to go back and make way for the arrival of the Lord. You may reach the Lord's blessing. There are many obstacles standing in the way, they let the mind free. That is devotion. The devotee is fully immersed, then who is left to seek the blessings and to seek blessings for whom? Now you yourself have become a blessing. That's because it was a time to reflect, then what is left? So he asks for a blessing from God stands. If you have merged in God. He remains in the Temple stands like a beggar who does not own God. I want to tell you that the light of God in the attempt to remove it. The light is spread around. Take him to elicit. No miracle will create confusion in life. Access to the divine will. When will you get trapped in greed miracle will go astray from their original purpose. Our own thinking that it must be the truth and how we understand our quest for truth will only lead us towards God and all the secrets of life in the right way then we will know. We make your life unpleasant trapped in fascination.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment