Tuesday, November 14, 2017

अज्ञानता ..(Ignorance..)

Image result for be polite cartoon Image result for be polite cartoon Image result for be polite cartoon

अहंकार मनुष्य की सबसे बड़ी मूर्खता और अज्ञानता है। परमात्मा से दूर होना ही अहंकार का वरण करना है। जो परमात्मा के निकट है, उसे सारी सृष्टि में उसके सर्वव्यापक रूप के दर्शन होते हैं। परमात्मा के निकट जाकर ही जाना जाता है कि वही संसार का वास्तविक स्वामी है। सारे ब्रह्मांड में उसी की सत्ता स्थापित है। उसके आदेश और इच्छा से ही संसार में सब कुछ घटित हो रहा है। संसार का कोई भी जीव, निर्जीव उसकी सत्ता और अधीनता से बाहर नहीं है। सुख, दुख, मान, अपमान, हर्ष और शोक सब कुछ वही दे रहा है। संसार में बहुत से लोग एक ही दिशा में प्रयासरत होते हैं, किंतु कुछ लोग सफलता पा लेते हैं और कुछ असफल हो जाते हैं। ऐसा भी होता है कि बहुत से योग्य दिखने वाले लोग वह ध्येय नहीं अर्जित कर पाते, जिसे कम योग्य दिखने वाले लोग पा लेते हैं। कुछ लोग थोड़े से परिश्रम से ही सफल हो जाते हैं और वहीं अन्य भटकते रहते हैं। अयोग्य सुख भोगते दिखते हैं और योग्य कष्टों में पड़े हुए हैं। ऐसा इसलिए लगता है कि हम वह दृष्टि नहीं धारण कर सकते जिस दृष्टि से परमात्मा देख और समझ रहा है। उसके पास मनुष्य के न जाने कितने जन्मों का लेखा-जोखा है। वह अंतर्यामी है और किसी के भी मन और मस्तिष्क को जान रहा है, जबकि हमें वही दिख रहा है जो बाहर है और जहां तक हमारी दृष्टि जा रही है। मनुष्य की सोच और दृष्टि की सीमाएं हैं। जब मनुष्य अपनी क्षुद्रता और सीमा को समझ जाता है तो परमात्मा की महानता प्रकट होने लगती है। ईश्वर ने यदि कुछ दिया है तो इसके लिए मन में आभार हो। ईश्वर से अधिक निकटता की कामना जन्म ले। अधिक गुण धारण करने की प्रेरणा बलवती हो। ऐसा तभी संभव है जब मन में विश्वास हो कि जो कुछ मिला है, वह परमात्मा की कृपा के कारण अन्यथा उस जैसे दीन व्यक्ति तो संसार में करोड़ों हैं। परमात्मा स्वयं निर्विकार, दयालु और कृपालु है। ऐसे ही गुण उसे प्रिय हैं। परमात्मा इतना दयावान है कि मनुष्य के जन्मों, जन्मों के पापों को एक पल में क्षमा कर उबार लेता है। परमात्मा के राज्य में रहना सीखना ही वास्तविक धर्म है। उसके आदेश और उसकी इच्छा को मनुष्य अपना सौभाग्य और कर्तव्य बना ले। उसके राज्य का योग्य निवासी बन जाए। अहंकार ईश्वर के राज्य में रहने की सबसे बड़ी अयोग्यता है। 
जय गुरूजी. 

In English:

(Ego is the greatest foolishness and ignorance of man. To be away from God is to justify the ego. The person who is near the divine, he has the philosophy of his ubiquitous form in all the creation. By approaching God, it is known that he is the real master of the world. The entire power of the universe is established in the whole universe. Everything is happening in the world only by its command and desire. None of the world's creatures, the non-living is outside of his power and subjection. Happiness, sorrow, honour, humiliation, joy and grief are giving everything to them. Many people strive in the same direction in the world, but some people succeed and some fail. It is also possible that many people who are found to be worthwhile can not achieve the goal, which people who are less qualified find it. Some people succeed only with some hard work and others wander at the same time. Feeling incapacitated happiness and lying in worthy sufferings. It seems that we can not take that vision in view of which God is seeing and understanding. There is an account of how many births of a person do not know him. He is an omniscient and knows anyone's mind and mind, while we are seeing what is outside and as far as our eyesight is going. There are limitations of man's thinking and vision. When the human being understands its meanness and limit then the greatness of God starts manifesting. If God has given something, then be thankful for it. The desire for a closer relation with God is born. Inspiration to hold more properties It is only possible if there is a belief in the mind that whatever is available, because of the grace of God, otherwise such poor people are crores in the world. God Himself is pessimistic, merciful and condescending. Such qualities are dear to him. God is so merciful that he removes the sins of the human beings and the sins of their lives in one moment. Learning to live in the state of God is the real religion. Humans make their good fortune and duty to his command and his will. Become a worthy resident of his kingdom. The ego is the greatest disqualification of living in God's kingdom.)
Jai Guruji

No comments: