Sunday, November 12, 2017

विसंगतियों से मुक्त होकर ही पूरी होती है ईश्वर की पूजा ..(Free from discrepancies Fulfills god worship..)


Image result for spirituality

एक गांव के मंदिर में प्रतिदिन लोग पूजा-पाठ के लिए एकत्र होते थे। मंदिर में प्रवेश करने से पूर्व वे अपने जूते-चप्पल मुख्य द्वार के अहाते में उतार दिया करते। वे जूतों-चप्पलों को व्यवस्थित तरीके से नहीं रखते थे। परंतु प्रतिदिन जब वे मंदिर से बाहर आकर देखते, तो उन्हें अपने जूते-चप्पल बिना किसी कष्ट व खोज के सही स्थान पर ढंग से रखे मिल जाते। वास्तव में भक्तों के मंदिर में जाने के बाद एक व्यक्ति प्रतिदिन वहां आता था। वह अव्यवस्थित रखे जूतों-चप्पलों को साफ कर उन्हें व्यवस्थापूर्वक रख देता। इस कार्य को करनेवाला व्यक्ति तो उत्तम था, परंतु हैरानी इस बात की थी कि मंदिर से बाहर आने के बाद साज-सज्जापूर्वक रखे अपने जूते-चप्पल देख लोग आश्चर्यचकित नहीं होते थे। उन्हें ध्यान ही नहीं रहता कि उनके जूते-चप्पल मंदिर में प्रवेश के समय कितने अव्यवस्थित होते और बाहर आने पर उन्हें वे व्यवस्थित-सुरक्षित व स्वच्छ मिलते। 

एक दिन इसी भावना से उद्वेलित एक वृद्ध ग्रामीण उस व्यक्ति के पास आकर बोला, ‘क्या तुमने जीवनभर लोगों के जूते-चप्पल साफ करने और उन्हें ढंग से लगाने का अनुबंध कर रखा है? आखिर इससे तुम्हें प्राप्त क्या होता है? न तो मंदिर प्रशासन तुम्हें कोई पारिश्रमिक देता है और न ही वे लोग तुम्हारे इस परिश्रम के बारे में संवेदनामयी विचार रखते, जिनके जूते-चप्पल उठाते-उठाते तुम्हें यहां वर्षों बीते हैं। लोगों की तरह तुम भी मंदिर के अंदर क्यों नहीं जाते? अपने लिए ईश्वर से आशीर्वाद क्यों नहीं मांगते?’

व्यक्ति बोला, ‘जब तक लोग अपने जूतों-चप्पलों को सुव्यवस्थित तरीके से रखना नहीं सीख जाते, तब तक मैं मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं करूंगा। मैंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह शीघ्र ही लोगों को अपने जूतों-चप्पलों को ठीक प्रकार से रखने-संभालने का ज्ञान व गुण दें। ऐसा होगा तभी मैं ईश्वर के दर्शन करूंगा।’

उस व्यक्ति का ऐसा दृष्टिकोण ईश्वर के लिए चुनौती नहीं है, अपितु वह चाहता है कि लोग ईश्वरीय भक्ति के लिए अपेक्षित योग्ताएं धारण करें। जो मंदिर के प्रवेश द्वार पर अपने जूतों-चप्पलों से अव्यवस्था फैलाते हैं और इसके प्रति किसी आत्मग्लानि से पीड़ित नहीं होते, भला वे ईश्वर की पूजा के योग्य ही कहां हैं? मनुष्य के जीवन में ईश्वरीय अस्तित्व का आभास तभी हो सकता है, जब उसके सामान्य जीवन की समस्त गतिविधियां सुचारू और सुव्यवस्थित होंगी। 

मंदिर के प्रवेश द्वार के बाहर जूतों-चप्पलों की दुरावस्था तो एक उदाहरण है। जब मंदिर जैसे स्थान पर लोग इस तरह की अव्यवस्था के कारक बनेंगे, तो सामान्य स्थानों पर कितनी अव्यवस्थाएं फैलाते होंगे। जब तक लोग ऐसी सामान्य विसंगतियों से मुक्त नहीं होंगे, तब तक ईश्वर के लिए उनकी पूजा संपूर्ण नहीं होगी।
जय गुरूजी.  

In English:

(Every day people gathered in the temple of a village for worship. Before entering the temple, he would throw his shoes and slippers in the premises of the main gate. They did not keep the shoes in a systematic way. But every day when they come out of the temple, they get their shoes and slippers in the right place without any trouble and search. In fact, after going to the temple of devotees, a person came there every day. He cleaned the cluttered shoes and slippers and kept them public. This work reservist was excellent, but surprisingly there were was housed equipment Willingly after coming out of the temple are not surprised people see their footwear. They do not care how much their shoes and slippers were so dis organized when they entered the temple and when they came out they got systematically safe and clean.

A day came up to inspire an old rural man in the same spirit, 'Do you have contracted the shoes of life people-slippers clean and applying them correctly? After all what does it get you from? Neither the temple administration gives you no remuneration nor they take, you are Sensation idea about this work, taking with footwear you last here years. Like people do not you go inside the temple? Why do not you ask for blessings from God? '

The person said, 'I will not enter the temple till people learn to keep their shoes and feet in a systematic way. I have prayed to God that he will soon give people knowledge and qualities to keep their boots properly. Only then will I see God. '

Such a person's attitude is not a challenge for God, but he wants people to take the required cures for divine devotion. Which spread chaos and shoes, slippers at the entrance of the temple and it does not have to suffer from any guilty good, where they are qualified to worship God? In the life of man, the existence of divine existence can only happen when all activities of his normal life are smooth and streamlined.

The misunderstanding of shoes and slippers outside the entrance of the temple is an example. When people become the cause of such disorder at such a place as the temple, then how much disorder would spread in the normal places. Unless people are free from such general anomaly, their worship will not be complete for God.)
Jai Guruji.

No comments: