Tuesday, May 30, 2017

गुलाम की कीमत ..(Slave price ..)

 Image result for huminity

Image result for huminity
  
Image result for huminity
दुनिया के कट्टर और खूंखार बादशाहों में तैमूरलंग का नाम भी आता है। व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा, अहंकार और जवाहरात की तृष्णा से पीड़ित तैमूर ने एक बार विशाल भू-भाग को रौंदकर रख दिया। उसकी क्रूरता का पता इस बात से चलता है, जब बगदाद में उसने एक लाख मरे हुए व्यक्तियों की खोपड़ियों का पहाड़ खड़ा कराया था। एक बार बहुत से गुलाम पकड़कर तैमूरलंग के सामने लाए गए। तुर्किस्तान का विख्यात कवि अहमदी भी दुर्भाग्य से उन गुलामों के साथ पकड़ा गया। जब कवि अहमदी तैमूर के सामने उपस्थित हुआ तो खतरनाक हंसी हंसते हुए उसने दो गुलामों की ओर इशारा करते हुए अहमदी से पूछा, ‘सुना है कि कवि बड़े पारखी होते हैं। क्या तुम बता सकते हो इन गुलामों की कीमत क्या होगी?’ अहमदी ने सरल और स्पष्ट उत्तर दिया, ‘इनमें से कोई भी 5 हजार अशर्फियों से कम कीमत का नहीं।’ अच्छा तो बताओ मेरी कीमत क्या होगी?’ तैमूर ने बड़े अभिमान से पूछा। ‘यही कोई 25 अशर्फी।’ निश्चिंत भाव से अहमदी ने उत्तर दिया। इतना सुनते ही तैमूर क्रोध से आग बबूला हो गया और चिल्लाकर बोला, ‘बदमाश! इतने में तो मेरी सदरी भी नहीं बन सकती, तू यह कैसे कह सकता है कि मेरा कुल मूल्य 25 अशर्फी है।’ अहमदी ने बिना किसी डर, आवेश या उत्तेजना के उत्तर दिया, ‘जी! बस, यह कीमत भी उसी सदरी की है, आपकी तो कुछ नहीं, क्योंकि जो मनुष्य पीड़ितों की सेवा नहीं कर सकता, बड़ा होकर छोटों की रक्षा नहीं कर सकता, असहायों, अनाथों की जो सहायता नहीं कर सकता, अपना मनुष्य होने से बढ़कर जिसे अहमियत प्यारी हो, उस इंसान का मूल्य तो चार कौड़ी भी नहीं। उससे अच्छे तो ये गुलाम ही हैं, जो किसी के काम तो आते हैं।’ अहमदी की यह बात सुनते ही तैमूर का अहंकार चूर-चूर हो गया।

जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:

(Taimurlang's name also comes in the fanatic and dreaded kings of the world. Timur, suffering from personal ambition, arrogance and greed of gems, once laid the vast terrain truncated. His cruelty is revealed by this, when he had set up a mountain of skulls of one lakh dead in Baghdad. Once many of the slaves were captured and brought to Taimurlang. Famous poet Ahmadi of Turkistan was also unfortunately caught by those slaves. When the poet Ahmadi appeared in front of Timur, he lauded the alarming laugh and said to Ahmadis, pointing to two slaves, 'I have heard that the poets are big connoisseurs. Can you tell what the price of these slaves will be? 'Ahmadi gave a simple and straightforward answer,' None of these is worth less than 5000 ashrs. 'Well, tell me what will be my price?' Asked. 'This is the only 25 Ashrafi.' Ahmadi answered with a relentless sense. After hearing this, fire broke out with Timur's anger and cried out, 'Badass! In such a situation, I can not even become a member of my society, how can you say that my total value is 25 Ashrafi? 'Ahmadi answered without any fear, passion or excitement,' Jee! Just, this price is of the same line, you do not have anything, because the person who can not serve the victims, can not protect the little ones, the helpless, the orphan who can not help, Importance is dear, that person does not even value four quotes. It is better than that, these are the slaves, who come to work for anyone. '' The ego of Timur became shattered after listening to Ahmadis.

Jai Guruji
(Spiritual Sea ....)


     

No comments: