Tuesday, May 30, 2017

अपनी खुशी बांटते रहने से हमारा सुख सुरक्षित रहता है ..(By sharing your happiness Our happiness remains secure..)


Image result for spirituality

हम क्या हैं या कोई भी व्यक्ति क्या है? यह जानने की दो मुख्य कसौटियां हैं। पहली, जब हमारे पास कुछ नहीं होता तब हम अपने लिए क्या सोचते हैं? और जब हमारे पास बहुत कुछ होता है तब दूसरों के लिए हमारी क्या सोच होती है, हम उनके लिए क्या करते हैं? यह दूसरी कसौटी है। 

स्पष्ट शब्दों में कहें तो दुख के समय में अपने लिए कौन सा विचार और सुख के समय में दूसरों के लिए कौन सा विचार हम अपनाते हैं, इस पर निर्भर करता है कि हम किस श्रेणी के हैं?

आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि दुख के समय में हम दूसरों पर दोषारोपण करके अपने दुख को हल्का करने का प्रयत्न करते हैं। इसके विपरीत जब हम सुख में डूबे होते हैं तो अपने सुख को खुद तक सीमित रखकर उस सुख को सुरक्षित रखने का भ्रम पालते हैं। लेकिन वास्तविकता यह है कि अपने स्वयं के दुख की जिम्मेदारी खुद स्वीकार कर लेना ही दुख को हल्का करने का या दुख से मुक्त होने का श्रेष्ठ उपाय है। खुद के सुख को दूसरों तक पहुंचाने का प्रयत्न करते रहना ही सुख को सुरक्षित रखना है। थोडा सोचें कि जब कभी जीवन में सुख आता है तब हमारा मन उसे संग्रहित करने का होता है या उसका सदुपयोग करने का? उसे अपने पास रखने का मन होता है या सभी को बांटते रहने की इच्छा आती है? अपने सुख से दूसरों को सुखी बनाते रहने का मन होता है या ईर्ष्या करवाने, उन्हें चिढ़ाने का मन होता है? मन तो बड़ा स्वार्थी है अपने बारे में ही सोचता है। 

मन के दो बड़े दोष हैं, अपने प्रति आदर भाव और पर के प्रति घृणा का भाव। मन अपने प्रति आदर भाव इसलिए रखता है कि उसे अहंकार को पुष्ट करना है और पर के प्रति नफरत इसीलिए कि उसे द्वेष को और अधिक पक्का करना है। इसके पीछे अंतर्मन में छिपी यह भावना है कि वह सारे सदगुण खुद रखता है और सामने वाले को दुर्गुणों का भंडार समझता है। ऐसी धारणा रखने वाले व्यक्ति का न कोई मित्र बनने को तैयार होता है, ना कोई उसे मित्र बनाता है। 

हमें याद रखना है कि जमीन में बीज बोने वाला किसान वास्तव में तो स्वयं को ही श्रीमंत बना रहा होता है। पौधे को पानी का सिंचन करने वाला माली स्वयं के लिए फूल की सुगंध का आरक्षण करा रहा होता है। दीपक में तेल डालने वाला स्वयं के लिए ही प्रकाश को सुरक्षित कर रहा होता है। इसी तरह दूसरों को सुखी करने की प्रवृत्ति रखने वाला इंसान हकीकत में तो अपने लिए ही सारी सुख-संपत्ति को सुरक्षित कर रहा होता है। प्रकृति के इस नियम पर यदि हमें विश्वास हो जाए तो फिर सुख की संपत्ति के संग्रह की बुद्धि नहीं, सदुपयोग की बुद्धि जागृत हो जाएगी। कैसी भी परिस्थिति हो हम उसे ऐसा स्वरूप दे सकते हैं कि उससे हमें शक्ति ही मिले।
जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:

(What are we or any person? There are two main criteria to know this. First, when we do not have anything then what do we think for ourselves? And when we have a lot of things then what do we have for others, what do we do for them? This is the second criterion.

In clear terms, what are the thoughts and thoughts we get for others in the time of sadness in the time of sadness, depending on which category we belong to?

It is generally seen that in times of sadness, we try to lighten our grief by blaming others. On the contrary, when we are immersed in happiness, we keep the illusion of keeping our happiness limited to ourselves and keeping that happiness safe. But the reality is that accepting responsibility for your own misery is the best way to lighten the pain or to be free from suffering. To keep trying to reach the happiness of others is to keep the happiness safe. Think a little while, when happiness comes in life, then our mind is to collect it or to use it? Does he have a desire to keep it with him or does he have the desire to keep sharing? Have the pleasure of making others happy with their pleasure or have envy, they have a tendency to tease? The mind is very selfish and thinks about itself.

There are two big flaws of mind, respect towards yourself and the feeling of hatred towards them. The mind respects the respect of her so that she has to reinforce the ego and hate for it because that is to make her jealousy more firm. It is a feeling hidden in the middle of it that he keeps all the virtues himself and considers the front to be a repository of defects. The person who holds such a belief is not ready to become a friend, nor does anyone make him friend.

We have to remember that the farmer who is sowing seeds in the field is actually making himself wealthy. The gardener, who is irrigating the plant to the plant, is making a reservation of flowers for himself. The oiling in the lamp itself is securing the light for itself. In the same way, the person who has a tendency to make others happy is actually securing all the happiness and property for himself. If we believe in this rule of nature, then the intelligence of the collection of the property of happiness will not be realized, the intelligence of utilization will awaken. Whatever circumstance we can give, we can give it a form that gives us strength.

Jai Guruji
(Spiritual Sea ....)

No comments: