Wednesday, January 27, 2016

जीवन का आनंद लेना है तो वातावरण अनुकूल बनाएं ..(If life is to enjoy Create favourable environment.)


Image result for favourable environment

हर इंसान की जीवन में चाह रहती है कि संसार में जो अच्छा है, वह सब उसे मिल जाए। एक को पा लेने में सफल हो जाने पर, अभी वह उसका सदुपयोग और सुख भोग नहीं पाता कि दूसरे की चाह में भटकने लगता है। यह सिलसिला जीवन भर इसी प्रकार चलता रहता है। 

सांसारिक सुख मृगमरीचिका की भांति है, स्वर्ण-सा दिखाई तो देता है, लेकिन जिसमें वह सुख और आनंद खोज रहा है, वास्तव में वह सब वहां है नहीं। भूत के शौक, वर्तमान का मोह और भविष्य की चिंता छोड़ें। इन्हीं में डूबे रहेंगे तो वर्तमान के आनंद से भी वंचित होंगे। सुख की कामना करना दुख को आमंत्रण देना है। 

जैसे रात के बाद दिन और दिन के बाद रात का आना सृष्टि का एक चक्र बना हुआ है, उसी प्रकार सुख के बाद दुख का आना भी तय है। यह बात समझ लेनी चाहिए कि सुख शरीर का और आनंद आत्मा का है। पैसे के बल पर सुख के साधन जुटाए जा सकते हैं, उन्हें भोगा जा सकता है। लेकिन आनंद तुम्हारे अंदर है। वह है, उसे कहीं खोजना अथवा लाना नहीं है। उसे तो केवल प्रकट करना है। उसे व्यक्त करने के लिए शब्द अपर्याप्त हैं। वह अंदर ही अंदर महसूस किया जाता है। उसे पाने के लिए संसार में कहीं परिश्रम करने और भटकने की आवश्यकता नहीं है। 

सुख दिखाई देता है पर वह स्थायी नहीं है। जिस प्रकार रात-दिन, धूप-छांव, सुबह-शाम है, उसी प्रकार से सुख-दुख है। मन प्रफुल्लित रहे इसका प्रयास करना चाहिए। इसके लिए बहुत साधन जुटाने की आवश्यकता नहीं है। आप दरवाजों और खिड़कियों पर पर्दा लगा कमरे में बैठे हैं। अगर वहीं बैठे-बैठे बाहर का कुछ देखना चाहते हैं तो हर हाल में पर्दा हटाना पड़ेगा। इसी प्रकार यदि आनंद लेना चाहते हैं तो कहीं न भटकें और न अटकें। केवल सांसारिक वासना का पर्दा हटा दें। आनंद स्वत: फूट पड़ेगा। वह तो प्रतीक्षा कर रहा है। उसके मार्ग में बाधा तो आपने स्वयं उत्पन्न की है। क्योंकि परमात्मा है ही आनंदस्वरूप। हम उसके अंश हैं। जिस दिन आप वासना का चश्मा उतार फेकेंगे आनंद के अलावा कुछ शेष रह ही नहीं जाएगा। प्रेम की निर्मल जल-धारा फूट पड़ेगी। उसे आप चाह कर भी कभी रोक नहीं पाएंगे। उसका एक लाभ यह होगा कि अपने-पराए का भेद एकदम मिट जाएगा।

जिस प्रकार से मिट्टी, जल, वायु, खाद और अनुकूल मौसम के संपर्क में आने पर बीज फूट पड़ता है, वही स्थिति आनंद की भी है। इसलिए जीवन का आनंद लेना है तो उसे प्रकट करने के लिए ऐसा वातावरण पैदा करें जो उसके लिए जरूरी है। ज्ञान, ध्यान और भक्ति आनंद प्राप्ति के साधन हैं। वैराग्य और अभ्यास से ही चंचल मन को जीता जा सकता है। 
जय गुरूजी. 

In English:

(In the life of every human being wants to live in that world, which is good, he will get it. When one manages to find, yet he can not utilizing them enjoyment and happiness that seems to wander in the other's desire. This process continues throughout life is similar.

Worldly happiness is like a mirage, gold is so visibly, but she is looking for happiness and enjoyment, there is really not all that. Ghosts hobby, present and future of the fascination Skip concern. Will be immersed in these will be deprived of the enjoyment of the present. Is an invitation to suffering to happiness wished.

Day after day and night after night to come remains a cycle of creation, so will be the coming of the suffering is fixed. It will be understood that the body and of the soul. The money can be raised on the strength of pleasure, they can be lived. But the joy is inside you. That is, to find her somewhere or does not bring. So it is only to reveal. Words are inadequate to express it. He felt inside. To get him to work and not have to move anywhere in the world.

Happiness appears he is not permanent. Just as day and night, sun-shade, morning and evening, the same way that pleasure and pain. It should try to swell mind. It is not necessary to raise the very instrument. You're sitting in the room was the curtain on doors and windows. If you want to see something out there sitting in any case will have to remove veils. Similarly, if you want to enjoy and not stop Drift somewhere. Only remove the veil of worldly desires. Enjoy automatic explodes. He is waiting. Then you yourself have generated obstacle in his path. God is the only Enjoy nature. We are part of it. You enjoy the sensuality of the glasses off than throw will not be anything left. Love will tear stream of pure water. You would not want him to ever stop. An advantage would be that the distinction of their own, will be erased immediately.

The way the soil, water, air, fertilizer and seed are poured on exposure to favourable weather, enjoy the same position too. So enjoy life to reveal it if it is necessary for him to create an atmosphere. Knowledge, meditation and devotion are the means of achieving pleasure. Quietness and the fickle mind exercises can be won.)
Jai Guruji

No comments: