Wednesday, May 31, 2017

करुणा का अभाव और चित्त की हिंसक वृत्ति सभी दुखों का कारण..(The lack of compassion and the violent instinct of the mind cause all the misery..)


Image result for spirituality

ई.पू. छठी शताब्दी को भारत में बौद्धिक उथल-पुथल, कर्मकांड की अप्रासंगिकता और बाह्य आडंबर व रूढ़िवादी परंपराओं के विरुद्ध, विशुद्ध-ज्ञान पर आधारित आध्यात्मिक-क्रांति का संक्रमण काल माना जाता है। इस कालखंड में जीवन क्या है, मनुष्य-जीवन का चरम-लक्ष्य क्या है, सृष्टि कैसे बनी - ये तमाम कौतूहल मनीषियों के मस्तिष्क को आंदोलित कर रहे थे। स्वर्ग का प्रलोभन और नर्क का भय दिखाकर कर्मकांड के माध्यम से बेतहाशा दान-दक्षिणा एवं यज्ञों इत्यादि में बढ़ती हुई बलिप्रथा से ऊब चुके भारतीय जनमानस की प्यासी निगाहें एक ऐसे आध्यात्मिक प्रणेता को तलाश रही थीं, जो उन्हें आत्मज्ञान की राह दिखाकर एक सार्थक ठौर दे सके। इस संक्रमण काल में कपिलवस्तु के राजा शुद्धोधन के यहां पैदा हुए राजकुमार सिद्धार्थ का हृदय मानवता को अंधविश्वासों व कुरीतियों के भवसागर में फंसा हुआ देखकर अत्यधिक खिन्न हो उठा। सांसारिक समस्याओं ने राजकुमार सिद्धार्थ के जीवन का मार्ग बदल दिया। छह वर्षों की अनवरत किंतु ‘मध्यमार्गीय साधना’ के पश्चात सिद्धार्थ को उरुवेला नामक स्थान पर वैशाख पूर्णिमा की चांदनी रात में पीपल के वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ। अब वह बुद्ध और तथागत के नाम से विख्यात हो गए। तथागत का अर्थ है - विशुद्ध-ज्ञान की साधना में रत रहते हुए जिसने परम सत्य का साक्षात्कार कर लिया हो। बुद्ध ने कहा - शील, समाधि और प्रज्ञा का मार्ग सभी के लिए खुला है। तथागत ने लोगों को आत्मज्ञान का संदेश देते हुए बहुत सुंदर कहा, ‘अप्प दीपो भव’। आत्मज्ञान की साधना से चित्तवृत्तियों का परिशोधन करो। 

गौरतलब है कि गौतम बुद्ध अपने समय के एक प्रखर मनोचिकित्सक और महान मनोवैज्ञानिक भी थे। बड़े मनोवैज्ञानिक और तार्किक ढंग से वह लोगों के सांसारिक दुखों का उपचार करते थे। अपने इकलौते पुत्र की मृत्यु के वियोग में बिलखती गौतमी जब अपने मृतक पुत्र को जीवित कराने उनके पास लेकर आई तो बुद्ध ने उसे ऐसे घर से सरसों के दाने लाने को कहा था, जिस घर में कभी किसी की मृत्यु नहीं हुई हो। लोगों के मानसिक विकारों व भौतिक संतापों का उपचार करने के लिए वह दो महत्वपूर्ण वैज्ञानिक पद्धतियों का प्रयोग करते थे - विपश्यना व काउंसलिंग। 

बुद्ध ने सांसारिक दुखों का सूक्ष्म मनोवैज्ञानिक विश्लेषण करने के पश्चात निष्कर्ष निकाला कि लोगों के दुखों का मूल कारण है, उनके हृदय में करुणा का पूर्णतः अभाव एवं चित्त में बढ़ती हुई हिंसक वृत्ति। बुद्ध के अनुसार प्रकृति के सार्वकालिक व सार्वभौमिक नियमों के मुताबिक आचरण करना ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है। बुद्ध ने अंधविश्वासों, रूढ़िवादी परंपराओं से दूर रहने का उपदेश देकर सदैव स्वतंत्र व मौलिक चिंतन-मनन को प्रोत्साहित किया। 

जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:

(Bc In the sixth century, the transition of the spiritual revolution is based on the time of intellectual turmoil, irrelevance of ritualism, and against barbarism and conservative traditions, on the pure-knowledge. What is life in this period, what is the ultimate goal of human life, how to create the universe - it was stirring the brains of all the wise men. Seeing the temptation of heaven and the fear of hell, through the rituals, wildly donated in the Dakshina and Yajnas etc., the eyes of the Indian people, who were bored with increasing sympathy, were looking for such a spiritual teacher, who would give them a meaningful position by showing them the path of enlightenment. Could. During this transition period, the heart of Rajkumar Siddharth, born here of Shapardan, king of Kapilavastu, became very sad to see humanity trapped in the Bhavsagar of superstitions and evils. Worldly problems changed the way of life of Prince Siddhartha. After six years of continuous but after 'mediocrity sadhna', Siddhartha received knowledge under the tree of Peepal at moonlight night of Vaishakh Purnima at a place called Uruvela. Now he became famous as Buddha and Tathagat. Tathagat means - while keeping in the practice of pure wisdom, who has interviewed the supreme truth. Buddha said - the path of moral, samadhi and intelligence is open to all. Tathagat was very handsome, giving a message of enlightenment to people, 'App Deepo Bhav'. Refine the mindset of spirituality through the practice of enlightenment.

Significantly, Gautam Buddha was also an intense psychiatrist and great psychologist of his time. In a big psychological and logical way, he used to treat people's worldly sorrows. When Gautami, in the absence of the death of his only son, came to him with the help of Gautami when he brought his dead son alive to him, the Buddha had asked him to bring gems of mustard from such a house, in which the house had never died. To treat people's mental disorders and physical frustrations, they used two important scientific methods - Vipassana and Counseling.

After conducting a microscopic analysis of worldly suffering, Buddha concluded that there is a fundamental reason for the misery of people, the complete lack of compassion in their heart and the growing violent instinct in the mind. According to Buddha according to the eternal and universal rules of nature, it is the greatest religion of man. Buddha encouraged independent and original contemplation by always preaching to avoid superstitious orthodox traditions.)


Jai Guruji
(Spiritual Sea ....)

No comments: