Monday, April 24, 2017

सच्चे प्रेम और सच्चे ध्यान से ही होती है ईश्वर की प्राप्ति ..(With true love and true meditation Is God's receipt ..)


Image result for spirituality

एक शहर में एक हार्ट सर्जन रहते थे। वह अपने काम में माहिर थे। न जाने कितने ही मरीजों को वह नया जीवन दे चुके थे। दूर-दूर तक उनकी ख्याति फैली थी।

इसी शहर के बाहर, नदी किनारे, एक संत का आश्रम था। सहज, सरल, ज्ञान के भंडार इस संत के भीतर प्रेम के असंख्य दीप जलते थे। 

हर दिन सैकड़ों लोग उनसे मिलने आते और ज्ञान रूपी अमृत प्राप्त कर लौट जाते। एक दिन वह हार्ट सर्जन भी संत से मिलने उनके आश्रम जा पहुंचे। संत पेड़ के नीचे बैठे थे। लोग उनके सामने तरह-तरह की जिज्ञासाएं रख रहे थे और वह शांत भाव से उनका उत्तर दे रहे थे। 

सर्जन ने भी संत के सामने अपना सवाल रखा। बोले, ‘महराज, क्या यह सच है कि ईष्वर मनुष्य के हृदय में वास करता है/ ऑपरेशन करते समय मैंने न जाने कितने ही हृदय खोल कर देखे है, दिल के अंग-अंग से रू-ब-रू हुआ हूं, चप्पे-चप्पे को टटोल कर देखा है, पर मुझे आज तक ईश्वर के दर्शन नहीं हुए।’ यह सुन संत मुस्कुराए। उन्होंने अपने एक शिष्य को पास बुलाया ओर उसे गोशाला से एक गाय लेकर आने को कहा। 

गाय के आने पर संत सर्जन को बर्तन पकड़ाते हुए बोले, ‘जाइए, इस पात्र में गाय का दूध निकाल कर ले आइए।’ 

सर्जन ने गाय का दूध दुहने की लाख कोशिश की, पर बर्तन में एक बूंद दूध तक न टपका। वह संत के सामने सिर झुका कर खड़े हो गए। संत फिर मुस्कुराए।

इस बार उन्होंने शिष्य से गाय का बछड़ा लाने के लिए कहा। बछड़े के आते ही गाय उसे दुलारने लगी। संत ने सर्जन से कहा, ‘जरा अब दूध दुह के देखिए!’ आश्चर्य! इस बार बर्तन देखते ही देखते दूध से भर गया। संत ने सर्जन से कहा, ‘आप मेरा उत्तर समझ गए होंगे। जैसे गाय के दुधारू होते हुए भी पहले आप उससे दूध नहीं पा सके, वैसे ही जब तक आपके भीतर सच्चे ध्यान और बाहर सच्चे प्रेम की लौ प्रज्वलित नहीं होगी, तब तक आप ईश्वर की प्राप्ति नहीं कर सकेंगे! आंखें बंद रहें तो प्रकाश कितना ही तेज क्यों न हो, दिखाई नहीं देता। आंखें खुल जाएं तो यह प्रश्न ही निरर्थक हो जाता है। जाइए, अपने भीतर आस्था, विश्वास और नेह के दीप जगाइए। यह जान लें कि उनका उजियारा संदेह के अंधेरे से लाख गुना बलशाली है।’ 

क्षण भर रुक कर वे आगे बोले, ‘आपने देखा होगा, जल में तरंगें प्रवाह कर रही हों, तो पूर्णिमा के चांद का प्रतिबिंब भी उसमें साफ नहीं दिख पाता। पर जल शांत हो जाए, तो उसमें चांद अपने से खिल जाता है। अपने भीतर इसी शांति की खोज कीजिए। अगर हृदय निर्मल होगा तो भगवान के दर्शन अपने आप हो जाएंगे।’ हार्ट सर्जन ने संत को प्रणाम किया और लौट आए। उस दिन उन्होंने अपने भीतर एक खास तरह का परिवर्तन महसूस किया। 

जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र .......)  

In English:

(A heart surgeon lived in a city He was special in his work. Do not know how many new patients had given them new life. His fame spread far and wide.

Outside this town, there was a saint's ashram on the river banks. The innate lamp of love was simple, simple, and stored in this saint.

Every day, hundreds of people visit them and they get returned after receiving nectar of knowledge. One day the heart surgeon even reached the ashram to meet the saint. The saints were sitting under the tree. People were keeping their curiosity in front of them, and they were answering them calmly.

The surgeon also put his question in front of the saint. *'Maharaj, is it true that God resides in the heart of man / during operation, I have not seen how many hearts have opened, I have become a part of the heart, I am rude, But I have not seen God till this day. "This saint smiles, listening to it. They called one of his disciples to come and asked him to bring a cow from the cowshed.

When the cow came, the saint took a pot and said, 'Go, take this cow's milk out of this vessel.'

The surgeon tried to milk the cow's milk, but did not drip to a drop of milk in the pot. He stood bowing in front of the saint. Saints again smile

This time he asked the disciple to bring a cow calf. As soon as the calf came, the cow started crying to him. The saint said to the surgeon, 'Now look at milk milk!' This time, watching the utensil, the milk was full. The saint said to the surgeon, 'You may have understood my answer. As if you were not able to milk the cow even before the milk of the cow, even then you will not be able to attain God, unless the true meditation within you and the flame of true love will not be ignited! If the eyes are closed, then the light is not visible, it is not visible. If the eyes open, then this question becomes insignificant. Go, enlighten your inner faith, faith and the lamp of Nehru. Know that his ambition is stronger than the darkness of doubt. "

After waiting for a moment, he said, 'You must have seen, if the waves are flowing in the water, then the reflection of the moon of *Purnima is not visible in it. But if the water is calm, then the moon blossoms in it. Discover this peace within yourself. If the heart is pure, then God's vision will be done automatically. 'Heart surgeon bowed down to the saint and returned. On that day they felt a certain kind of change within themselves.

-------------------------------
*Purnima - Full moon
*'Maharaj - Respected word.
---------------------------------------

Jai Guruji
(Spiritual sea ......)

No comments: