Thursday, April 20, 2017

हाथों की शोभा ..(Beauty of hands..)


Image result for spirituality

एक बार महान कवि माघ अपने घर में बैठे एक रचना लिखने में तल्लीन थे। एक गरीब ब्राह्मण उनके पास आया और बोला, ‘आपसे एक आशा लेकर आया हूं। मेरी एक कन्या है। वह जवान हो गई है। उसके विवाह की व्यवस्था करनी है, किंतु मेरे पास कुछ भी नहीं है। आपकी उदारमना प्रकृति की चर्चाएं दूर-दूर हैं। आपकी कृपा हो जाए तो मेरी कन्या का भाग्य बन जाएगा।’ माघ स्वयं बहुत ही गरीब थे। वह सोचने लगे, ‘गरीब ब्राह्मण को क्या दिया जाए? देने के लिए भी तो कुछ नहीं है। क्या इसे खाली हाथ वापस भेजना होगा?’ यह सोचते-सोचते उनकी दृष्टि किनारे सोई हुई पत्नी पर पड़ी। उसके हाथों में सोने के कंगन चमक रहे थे। संपत्ति के नाम पर यही उसकी जमा-पूंजी थी। माघ ने सोचा, ‘कौन जाने मांगने पर दे या न दे। सोई हुई है, यह अच्छा अवसर है, क्यों न एक कंगन चुपचाप निकाल लिया जाए।’ जैसे ही माघ कंगन निकालने लगे, पत्नी की नींद टूट गई और उसने पूछा, ‘आप क्यों कंगन निकालना चाहते हैं?’ माघ बोले, ‘गरीब ब्राह्मण द्वार पर बैठा है। बड़ी आशा लेकर आया है। उसे अपनी युवा पुत्री का विवाह करना है। घर में कुछ और देने को है नहीं। तुम्हें इसलिए नहीं जगाया कि कहीं तुम कंगन देने से इनकार न कर दो।’ पत्नी बोली, ‘मुझे आपके साथ रहते इतने वर्ष हो गए, किंतु आज तक आप मुझे पहचान न पाए। आप तो एक ही कंगन ले जाने की सोच रहे थे, लेकिन आप मेरा सर्वस्व भी ले जाएं तो भी मैं प्रसन्न होऊंगी। पत्नी का इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा कि वह पति के साथ मानव कल्याण के काम आती रहे।’ यह कहकर माघ की पत्नी ने अपने दोनों कंगन बाहर बैठे ब्राह्मण को दे दिए। माघ और उनकी पत्नी की उदारता से प्रभावित वह ब्राह्मण आंख में आंसू लिए वहां से चल पड़ा। दरअसल हाथों की शोभा दान देने में है, कंगन से नहीं। 
जय गुरूजी. 

In English:

(Once the great poet Magh was engrossed in writing a composition sitting in his house. A poor Brahmin came to him and said, 'I have brought you a hope. I have a daughter She is young. Her marriage is to be arranged, but I do not have anything. The discussions of your generous nature are far away. If you are pleased, then my daughter will become a fortune. "Magh himself was very poor. He started thinking, 'What should be given to poor Brahmin?' There is nothing even to give. Would it have to send empty hands back? 'Thinking that their eyes fell on the sleeping wife. His gold bracelets were shining in his hands. That's his deposit-capital in the name of the property. Magh thought, 'Who will tell or not if they ask for it. It is a good opportunity, this is a good opportunity, why not take a bracelet silently. "As soon as the Magh started removing the bracelet, the wife's sleep broke and she asked, 'Why do you want to remove bracelet?' Magh said, 'Poor Brahmin Sitting at the door. Came with great hope. She has to marry her young daughter. There is nothing else to do in the house. You did not wake up because you do not refuse to give bracelets. 'The wife said,' I have been with you for so many years, but till now you can not recognize me. You were thinking of taking only one bracelet, but I would be happy even if you take my blessings. What would be the great privilege of his wife that he used to work with her husband for human welfare. "By saying this, Magh's wife gave her both Brahmans sitting outside the bracelet. The Brahmin, who was impressed with the generosity of Magh and his wife, walked from there to tear in the eye. Indeed, the beauty of hands is in donation, not from bracelets.)
Jai Guruji

No comments: