Friday, June 3, 2016

ये आहार, आपके बाल बनाए मजबूत और चमकदार..(These diet, maintain your hair strong and shiny.)



सुंदर, मजबूत और घने बाल आखिर किसे पसंद नहीं होते। आप अपने बालों से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने और बालों में चमक लाने के लिए कई तरीके आजमाते होंगे। लेकिन अगर आपको सही नतीजा नहीं मिल पा रहा है तो आपको आहार पर ध्यान देने की जरुरत है। 


कई बार हमारे शरीर में बालों से संबंधित पोषक तत्वों की कमी से भी बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं और जब तक उन पर ध्यान जाता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इससे बचने के लिए जानिए ऐसे कुछ आहार, जो आपके बालों को बना सकते हैं खूबसूरत, मजबूत और चमकदार ...

१.  खट्टे फल : खट्टे या सिट्रिक फल आपकी त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। संतरा, अंगूर, नींबू जैसे फलों का नियमित सेवन करें, इससे खास बालों के लिए जामून सबसे उत्तम माना गया है।

 

२.  हरी सब्जियां व बीन्स : जलकुंभी, जलजीरा, पालक, गोभी, मैथी और भिंडी जैसी सब्जियां और बीन्स आपके बालों के लिए बहुत ही लाभकारी होती हैं। चवला फली, गंवार फली जैसी फलियां भी बालों की खूबसूरती लौटा सकती है।

३.  अंडा और नारियल : अंडे का सेवन या बालों में अंडा लगाना बालों को मतबूत और चमकदार बनाता है। वहीं नारियल बालों में प्राकृतिक चमक पैदा करने के साथ ही बेहतरीन कंडिशनिंग भी करता है। यह रुखे और बेजान बालों के लिए वरदान साबित होगा।

 ४.  सभी तरह की दालें : रोजाना सिर्फ एक ही प्रकार की दाल न खाएं बल्कि तुअर, मूंग, उड़द, मसूर, सोयाबीन आदि सभी तरह की दालों का सेवन करें। तुअर की दाल बगैर पॉलिश की होनी चाहिए इस बात का ध्यान रखें।

५.  गेहूं के ज्वारे : गमले में गेहूं डाल देंगे तो कुछ दिनों बाद उनमें कोपलें निकल आएंगी। आधा से एक फिट बढ़ने के बाद खाने में उनका इस्तेमाल करें या फिर उनका जूस पिएं। बालों की चमक के लिए तो यह विशेष रूप से गुणकारी है ही, अन्य रोगों में लाभदायक है।

  
६.  खरबूजा : खरबूजे में विटामिन ‘सी’ भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो फ्री रैडीकल्स को काबू में करता है और टोन्स और टैक्सचर्स में सुधार लाता है। खरबूजे में पानी की मात्रा काफी होती है जो आपके रंग-रूप के लिए चमत्कारिक काम करता है। इससे छिद्र रहित चमकदार त्वचा बनती है। यह बाल और आंखों के लिए उत्तम है।

७.  आंवला : यह बालों के लिए यह सबसे खास है। इसका नियमित सेवन करने से बाल काले और घने होते हैं। आप चाहें तो इसे हेयर ऑइल में उबालकर बालों की मसाज में भी प्रयोग कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में फर्क साफ नजर आएगा।

 ८.  समुद्री शैवाल : शैवाल एक जलीय पौधा है, जो समुद्र में उगता है। शैवाल कई प्रकार की होती है। शैवालों में कार्बोहाइड्रेट, अकार्बनिक पदार्थ तथा विटामिन A.C.D.E. आदि प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो बालों के लि‍ए बहुत ही उपयोगी है। 

९.  सार्डिन और सेलमॉन : अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं जो तो यह आपके बालों के लिए अत्यधिक लाभकारी है। इसके सेवन से बाल खूबसूरत, घने और मजबूत होते हैं। 

In English:

(Beautiful, strong and thick hair all who do not like. You eliminate the problems associated with their hair and are attempting many ways to bring shine to hair. But if you do not get the right result, you need to pay attention to diet.


Sometimes the lack of nutrients in our body hair and loss of hair can be fragile and tends to focus on them until it is too late. To avoid this, know that some foods can make your hair beautiful, strong and bright ...

1. Citrus fruits: Citrus or citric fruits for your skin as well as hair, are extremely beneficial. Orange, grapefruit, lemon fruit drink regularly, it is important for hair Jamun considered the best.

2. Green vegetables and beans: hyacinth, hors d'oeuvres, spinach, cabbage, Matthey and vegetables like okra and beans are very useful for your hair. Cvla beans, legumes like beans rustic beauty of the hair can return.

3. Egg and coconut: egg to egg consumption or in the hair and shiny hair makes Mtbut. The coconut hair to create natural glow is also the best conditioning. This will be a boon for rugged and lifeless hair.

 4.  Pulses of all: do not eat every day, but only one type of tur dal, green gram, lentil, soyabean etc. Take all the pulses. Tur dal should be polished without aware of that.

5. Jaware Wheat: Wheat will put in the pot, then a few days later they will come out seedlings. After gaining a fit half of their use in the food or drink their juice. Shining hair so it is especially beneficial, beneficial in other diseases.


6. Melon: Melons Vitamin C is found in plentiful free Radikals control and tones and improves Takschars. There is a considerable amount of water melons which works wonders for your look. This non-shiny skin pores is formed. It is good for the hair and eyes.

7.  Aamla: The hair is the most special. Regular hair are dark and dense. You boil it in hair oil massage also can use hair. In a few days we will see a clear difference.

 8. Seaweed: Seaweed is an aquatic plant that grows in the sea. There are several types of algae. Algae carbohydrates, inorganic substances and vitamins A.C.D.E. Etc., which are found in abundance is very useful for hair.

9. Sardines and Selmon: If you are non-vegetarian then it is highly beneficial for your hair. The intake hair beautiful, dense and strong.)

No comments: