चुनाव के बाद पहले के मुकाबले बढ़ी आरोपों वाले सांसदों की संख्या 34% सांसदों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज 30% थी पिछली लोकसभा में इनकी संख्या 442 करोड़पति हैं नए सांसदों में से 300 करोड़पति थे पिछली लोकसभा में • विशेष संवाददाता, नई दिल्ली चुनाव के दौरान भले ही क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोगों को संसद से दूर रखने की बात जोर-शोर से उठी हो, लेकिन नई लोकसभा में हर तीसरा सांसद ऐसा होगा, जो आपराधिक मामलों में आरोपी है। चुनाव जीतकर आए 541 सांसदों में से 186 के खिलाफ कोई न कोई आपराधिक केस दर्ज है। पिछली बार ऐसे लोगों की संख्या 158 थी। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म ने सांसदों के चुनावी हलफनामों की समीक्षा करके यह आंकड़ा निकाला है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे सांसदों में 98 बीजेपी के, 8 कांग्रेस के, 35 एआईएडीएमके के, 18 शिवसेना के और 7 तृणमूल कांग्रेस के हैं। 8 सांसदों पर मर्डर के आरोप हैं, जिनमें चार बीजेपी के हैं। लोकसभा में करोड़पति सांसदों की संख्या भी बढ़ी है। अमीर सांसदों में बीजेपी के 237 और कांग्रेस के 29 सांसद हैं। अमीर सांसदों में नंबर 1 जयदेव गल्ला हैं, जिनकी घोषित संपत्ति 683 करोड़ रुपये है। वह आंध्र प्रदेश के गुंटूर से टीडीपी के एमपी हैं। सबसे गरीब सांसदों में सीकर से बीजेपी सांसद सुमेधानंद सरस्वती हैं, जिनके पास सिर्फ 34 हजार की संपत्ति है।

'गुरु जी का आश्रम' (शिवांश), नई दिल्ली (भारत) में छतरपुर मेट्रो से लगभग छह किलोमीटर दूर स्थित है, भाई के कहने पर मै एक बार उनके आश्रम में गया मुझे यहाँ पर एक अद्भुत शांति महसूस हुई, मैंने आज तक ढोंगी गुरु / बाबा को देखा है, और सभी ने लोगो को मुर्ख बना कर उनके विश्वास को तोडा है, लेकिन यहाँ आपको शांति महसूस होगी, एक बार आप यहाँ आकर गुरु जी के समाधी स्थल पर अपना माथा झुकाये और लंगर का प्रसाद ग्रहण करे और अपने आप को गुरु जी को समर्पण दिल से करे, फर्क महसूस करेंगे। - (वीरेंद्र कुमार गुप्ता.)
Sunday, May 18, 2014
हर तीसरे MP पर क्रिमिनल केस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment