Tuesday, February 16, 2016

हम ठीक हो तो हमसे छोटे खुद सही राह पर आ जाएंगे ..(We're fine us little Itself will come on track...)


Image result for good behaviour

प्राय: कहा जाता है कि हमें ऐसा व्यवहार किसी के साथ नहीं करना चाहिए जो हमें अपने लिए पसंद नहीं है। साथ ही हमें यह स्मरण रखना चाहिए कि हमारा व्यवहार ही हमारे बारे में सबको बताता है कि हम कैसे हैं। यही नहीं, हमारे अच्छे या बुरे व्यवहार से ही हमारे माता-पिता, हमारे परिवार तथा हमारे परिचित लोगों का सम्मान भी बढ़ता या घटता है। 

हरिनाम का प्रचार करने वाले महान वैष्णव आचार्य भक्तिवेदांत स्वामी महाराज बताते हैं कि श्रीमद भगवद गीता में भगावन श्रीकृष्ण ने स्पष्ट रूप से कहा है कि परिवार का मुखिया अथवा नेता या फिर कोई प्रसिद्ध व्यक्ति जैसा आचरण करता है, सामान्य लोग या बच्चे उससे वही सीखते हैं।

बड़े अपने कार्यों या व्यवहार से जो आदर्श प्रस्तुत करते हैं, उन पर निर्भर लोग या उन्हें अपने से श्रेष्ठ मानने वाले उनका अनुसरण करते हैं। यदि बड़े रूखा व्यवहार करेंगे तो छोटे कड़वा ही बोलेंगे। राजा, शासनाधिकारी, पिता-माता या शिक्षक आदि अबोध जनता के स्वभाविक नेता माने जाते हैं। अतः उन्हें अपने आचरण के प्रति बहुत सजग रहना चाहिए। हम अपने बच्चों को, आने वाली पीढ़ी को जो सिखाएंगे, वही हमें आगे चलकर मिलेगा। अगर हम आपसी प्रेम व्यवहार, मीठी वाणी का व्यवहार करेंगे तो बच्चे वही सीखेंगे और उसी का पालन करेंगे। इससे परिवार का तो भला होगा ही, समाज और देश का भी लाभ होगा। 

सभी प्राणियों में से केवल मनुष्य में यह योग्यता है कि वह अपना सही-गलत पहचान सकता है। मनुष्य ही यह पहचान कर सकता है कि उसका यह कर्म आगे चल कर उसका लाभ करेगा अथवा हानि। क्योंकि भगवान ने मनुष्य को बुद्धि के साथ विवेक भी दिया है जिससे वह सही व गलत को तथा नित्य व अनित्य को समझ सकता है। लेकिन आजकल मनुष्य ही मनुष्य का दुश्मन हो गया है। भाई को भाई फूटी आंख नहीं भाता। क्योंकि हम रोज-रोज अपने बड़ों को छोटे-छोटे फायदे के लिए झगड़ते देख रहे हैं। हम बड़े मानवता का धर्म छोड़ कर पशुता को अपनाते रहे हैं। यही कारण है कि आजकल हर जगह वृद्धाश्रम की बाढ़ सी आ गई है। यह वही धरती है जिसमें राम ने पिता का वचन निभाने के लिए, सारा राज-पाट त्याग दिया था, जहां श्रवण कुमार जैसे पुत्र की गाथा गायी जाती है, जहां देश के लिए सूली पर लटक जाने वाले भगत सिंह का नाम लेकर मां फख्र करती है।

सच बात तो यह है कि हम बड़े सुधरेंगे तो हमसे छोटे अपने-आप सही राह पर आ जाएंगे। हम बड़े समाज के गरीब लोगों की सहायता करेंगे, दूसरों को धोखा नहीं देंगे, अपने माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करेंगे, संसार को बनाने वाले के प्रति आस्था रखेंगे तो अगली पीढ़ी अपने आप सही राह पर चलने लगेगी।
जय गुरूजी. 

In English:

(Often it is said that we should not treat it with someone who is not like us. Also, we should remember that our behavior tells us how we are all about. Moreover, our good or bad behavior, our parents, our family and our familiarity grows or diminishes the people's respect.

Harinama great Vaishnava Acharya Bhaktivedanta Swami Maharaj explains that promote the Bhagavad Gita Krishna Bgavn clearly stated that as head of the family or a leader or a famous person behaves, what normal people or children to learn .

His actions or behavior which offer great ideal, people depend on them or their followers to follow him best. If the big rude speak little bitter. King, Shasnadikari, parents, or teachers, and innocent people are known to be a natural leader. Hence, they should be very conscious of their conduct. Our children, who will teach future generations, eventually we'll get the same. If we practice mutual love, the sweet voices of the children will practice and learn the same will follow. It would do well for the family, society and country will also benefit.

Of all creatures, only humans have the ability to recognize that he is right and wrong. It can identify the man that his actions will further benefit or loss. Because God has given human beings with intelligence conscience right and wrong, and he could understand the eternal and transitory. But today man has become the enemy of man. Brother to dose not pleasing. Because we daily fight for their elders are seeing small gains. We are adopting major religion of humanity except brutality. That is why there has been a flood of homes everywhere nowadays. Ram the father of the earth in which it promised to fulfill, all the royal party had abandoned, where the story is chanted Shravan Kumar's son, hanging on the cross for the country where the mother is proud that the name of Bhagat Singh is.

The truth is that we grow ourselves sudhrenge us on the right path to come short. We will assist the poor in the larger society, the others will not cheat, honor your parents and teachers, who make the world their faith will keep you on track so the next generation will run.)
Jai Guruji.

No comments: