Tuesday, February 16, 2016

विचार परिवर्तन ..(Consider Changes..)


Image result for Consider Changes

इस उपलब्ध मानव जीवन में कर्म की गति, कर्म का स्वरूप और निषिद्ध कर्म-इन तीनों को जान लेना जरूरी है। इसके बाद सारी कामनाओं और संकल्पों से मुक्त होकर आगे बढ़ना चाहिए ताकि मन को शुद्ध बनाया जा सके। विचार में परिवर्तन होने से मनुष्य में परिवर्तन हो जाता है, उसका व्यक्तित्व बदलने लगता है। व्यक्तित्व बदलने से समाज और राष्ट्र में भी परिवर्तन हो जाता है। नतीजतन आप देख सकते हैं कि पूरा विश्व कहीं न कहीं युद्ध के कगार पर खड़ा है। राष्ट्रीय नेताओं और धार्मिक नेताओं के विचारों में कोई सामंजस्य नहीं रह गया है। समाज में अराजकता, अनाचार, अत्याचार और व्यभिचार चरम पर है। आज का मानव कहां भाग रहा है, कहां दौड़ रहा है? उसे स्वयं पता नहीं।  विचारों की दौड़ में सब एक दूसरे को मात देने में जुटे हैं। नैतिक पतन तेजी से हो रहा है। आपसी प्रेम और भाईचारा घृणा में कभी-कभी बदलता नजर आता है। अपने आप से परेशान आज का मानव शांति की तलाश में इधर-उधर भटक रहा है? परंतु शांति है कहां? मनुष्य की बढ़ती कामनाएं, महत्वाकांक्षाएं उसे अशांति की तरफ जबरन ले जा रही हैं। बाहरी दुनिया की चकाचौंध के सामने वह अपने अस्तित्व को भूल गया है। अपने मूल स्नोत से कटकर रह गया है। ऐसे में धर्म ही एकमात्र ऐसा मार्ग रह गया है जो मनुष्य को शांति प्रदान कर सकता है। यदि विश्व के हर राष्ट्र और उसके नागरिक यह भली-भांति समझ लें कि उनका अपने प्रति, समाज के प्रति, राष्ट्र और विश्व के प्रति क्या उत्तरदायित्व है तो एक बार खुशहाली और प्रसन्नता पुन: वापस आ सकती है। यह समझ तभी आएगी जब विचारों में परिवर्तन हो। इसलिए यह नितांत आवश्यक है कि हम योग को जीवन में उतारें। योग जीवन जीने की कला है। साथ ही सरल, सहज और सुदृढ़ है। धर्म एक व्यवस्था है, जो संस्कृति और सभ्यता का निर्माण करती है। संस्कृति और सभ्यता से चरित्र का निर्माण होता है, जिसके निर्माण में योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। योग काम करने के ढंग, व्यवस्था और कुशलता को बढ़ाता है। मन की चंचलता और चपलता को रोकते हुए हमारे मन में अच्छे विचारों का प्रवाह कराता है। हमें हर संभव तरीके से अपने मन में सकारात्मक विचारों को पोषित करना चाहिए ताकि हमारा व्यक्तित्व सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हो।
जय गुरूजी. 

In English:

(The available speed of action in human life, and the nature of the prohibited act is essential to know these three actions. Then proceed free from all desires and resolutions should be made to purify the mind. The idea of ​​change in the change in the man, his personality seems to change. Personality change is a change in the society and the nation. As a result, you can see that the whole world stands on the brink of war somewhere. Views of national leaders and religious leaders is no longer any consistency. Chaos in society, incest, torture and adultery is staggering. Where is the human part of today, where the race is going on? He himself does not know. Ideas in the race are trying to beat each other. Moral decay is faster. Mutual love and companionship, sometimes changes are mirrored in disgust. Today's man upset with myself wandering around in search of peace? But where is peace? Increasing human desires, ambitions are taking him forcibly to the unrest. In front of the glare of the outside world has forgotten its existence. Snot is left from his original slip. The longer route is the only religion which man can rest in peace. Her civil every nation of the world and that he understood it to ourselves, to society, nation and the world, what is the responsibility of the well-being and happiness once again could come back. This understanding will come only when changing views. Therefore it is absolutely essential that we imbibe Yoga. Yoga is the art of living. With simple, intuitive and is strengthened. Religion is a system which creates culture and civilization. The character is the creation of culture and civilization, which plays a key role in building the sum. The sum of the workings, increases system efficiency. Versatility and agility of mind, preventing the flow of thoughts in our mind is good. All possible ways to nurture positive thoughts in your mind should be filled with positive energy so that our personality.)
Jai Guruji.

No comments: