Monday, February 29, 2016

असली शिक्षा ..(Real education ..)


Image result for Real education

आखिर शिक्षा हम क्यों प्राप्त करते हैं? शिक्षा प्राप्त करने का हमारा उद्देश्य क्या है? हम विद्यालयों या विश्वविद्यालयों में जाकर क्यों पढ़ते हैं? क्यों अपने जीवन के महत्वपूर्ण सालों को विश्वविद्यालय की चहारदीवारी में कुर्बान करते हैं? ऐसा इसलिए, क्योंकि हम अपने शेष जीवन में फूल खिलाना चाहते हैं। हम अपने जीवन-उद्यान को सुरभित और आनंदित करना चाहते हैं और अपनी भावी पीढ़ी को भी उसी सुगंध में सराबोर करना चाहते हैं। इसलिए हमें इस बात की खोज करनी चाहिए कि वह कौन-सी शिक्षा है जो हमारे जीवन को सफलताओं से भर सकती है और हमारी जीवन-बगिया को सुरभित और पुष्पित कर सकती है। क्या हमारी वर्तमान शिक्षा वैसी है, क्या वह हमारी आशाओं और अपेक्षाओं की कसौटी पर खरी उतरती है? यदि नहीं तो उसके स्थान पर किसी दूसरी शिक्षा पद्धति की बात हमें अवश्य सोचनी चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि शिक्षा का अर्थ ही होता है-प्रकाश, सफलता और उत्कृष्टता। तभी तो हमारे मनीषियों ने  ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ की परिकल्पना की थी, जो आज के परिवेश में कहीं भी साकार होती हुई नहीं दिखती। शिक्षा का संबंध ज्ञान से और ज्ञान का संबंध हमारे विवेक से है। ये तीनों शब्द सदैव एक ही पंक्ति में खड़े प्रतीत होते हैं।  आज हम लोगों ने शिक्षा को केवल विषयों से जोड़ दिया है। अब आप ही बताएं कि किसी एक विषय का स्नातक व्यक्ति भला शिक्षाविद् कैसे हो सकता है। शिक्षाविद् तो वह व्यक्ति कहलाएगा जिसे जीवनोपयोगी तमाम विद्याओं की समझ हो, क्योंकि शिक्षा का अर्थ कभी भी भौतिकी, रसायन, हिंदी, अंग्रेजी व गणित की पुस्तकों का पढ़ना मात्र नहीं होता। ये तो सिर्फ विषय हैं, न कि संपूर्ण शिक्षा। इस दृष्टि से हम उस शिक्षा को अपने जीवन में उतारें जिससे तमाम विषयों और व्यवहारों का एक सुंदर स्वरूप तैयार हो सके। आत्म-ज्ञान एक ऐसी शिक्षा है, जिससे आप अपने आंतरिक व्यक्तित्व के बारे में जान सकते हैं। आपको शायद यह मालूम है कि आपके आंतरिक व्यक्तित्व में ऊर्जा का अक्षय भंडार निहित है। सद्गुरु के सानिध्य में रहकर आत्म-ज्ञान रूपी शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। ध्यान (मेडिटेशन) के निरंतर अभ्यास से भी आप आत्मज्ञान को उपलब्ध हो सकते हैं।
जय गुरूजी.

In English:

(After all, why do we receive instruction? Our aim is to get an education? Why do we go and attend schools or universities? Why important years of your life are lost in the walls of the university? Because we want to feed the rest of their flowers. We want to enjoy life and aromatic gardens and its future generations want to drench in the same fragrance. Therefore, we must discover what that is what education is to our lives and our life filled with successes, the aromatic and flowering gardens can do. What kind of education is our present, he has stood the test of our hopes and expectations? If not, the system of education in place another thing we should definitely think about. Because education is the only means of light, success and excellence. Only then our mystics "Brought me from darkness to light'' envisaged, which resulted in today's environment, does not seem anywhere materializes. On learning of the knowledge and wisdom of our conscience is concerned. These three words always seem to stand in the same line. Today we've added only the topics of education. Now you tell me how that can be a subject of academic graduates good person. So he called a vital understanding of all academic disciplines because education means any physical, chemical, Hindi, English and math just does not read books. These are just the subject and not the entire education. In this sense we imbibe its teachings and practices of the various disciplines to form a beautiful pattern. Self-knowledge is an education so that you can learn about your inner personality. You probably know that your inner reserves of renewable energy lies in personality. Staying in the company of the master form of self-knowledge can be learned. Meditation (meditation) from the constant practice you can attain to enlightenment.)
Jai Guruji.

No comments: