प्रार्थना में अनंत शक्ति है। शास्त्र में उत्कृष्ट प्रयोजन को प्रार्थना कहा गया है। शुभकामना से की गई प्रार्थना पुराने और बुरे संस्कारों को नष्ट कर देती है। साथ ही कालांतर में बुरे संस्कारों को जन्म ही नहीं लेने देती। स्वार्थ या अशुभ कामना से की गई प्रार्थना भविष्य में बुरे संस्कारों को जन्म देती है। अशुभ प्रार्थना सफल होने पर भी आगामी बुरे बंधन में बंधने के कारण उसका फल बुरा और दुख देने वाला होता है। सबसे उत्तम प्रार्थना निष्काम भाव की होती है। इससे पुराने बंधन अधिक तीव्रता से नष्ट होते हैं। सांसारिक सफलता तो जैसी मिलनी होती है, मिलती ही है, पर आत्मा सांसारिक सुख-दुख से स्वाधीन हो जाती है। प्रार्थना का सबसे बड़ा और उत्तम फल सांसारिक कामनाओं की पूर्ति नहीं, किंतु वीतरागता और परमात्मस्वरूपके भाव में लीन होना है। प्रार्थना में विस्तार होता है। प्रभु नाम उसका संक्षिप्त रूप है। स्थूल से सूक्ष्म बलवान होता है, इसलिए प्रार्थना से नाम ज्यादा प्रभाव रखता है। नाम से परमात्मा के स्वरूप का स्मरण और ध्यान सुगम होता है। नामाक्षरों का चिंतन हृदय में, मस्तिष्क में और शरीर के अन्य किसी भाग में आसानी से हो सकता है। प्रत्येक अक्षर के उच्चारण का प्रभाव शरीर पर और मन पर भी पड़ता है। गीता में भी कर्म फल-त्याग करके भक्ति करने का उपदेश है और बताया गया है कि सभी प्राणियों से मैत्री रखने वाला ममता, अहंकार, क्रोध, भय, इच्छा आदि से रहित, समता और संतोष से युक्त भक्त ही प्रभु को प्यारा है। इससे स्पष्ट है कि प्रार्थना या नाम-स्मरण शुभ भाव से या निष्काम भाव से करना चाहिए। मुख्य तो पवित्र भावना यानी आंतरिक पवित्रता है। क्षेत्र, आसन आदि वाह्य पवित्रता तो गौण हैं। यानी वहीं तक उपयोगी हैं जहां तक कि आंतरिक पवित्रता के लिए सहायक है। जो प्रार्थना करना चाहता है उसे पवित्र भाव से उपवास भी करना चाहिए। इसी प्रार्थना शक्ति के बलबूते मनुष्य अपना जीवन सुखमय और आकर्षक बना सकता है। जैसे ही हमें प्रार्थना की शक्ति का अहसास होता है वैसे ही हमारे भीतर शुभ और सकरात्मक विचारों का उदय आरंभ हो जाता है। यही विचार हमें सफलता की ओर ले जाते हैं।
जय गुरूजी.
In English:
(Prayer is infinite power. Excellent purpose stated in scripture and prayer. Praying greeting rituals destroys the old and bad. Take the time, do not give rise to bad values. Praying like selfishness or sinister future raises bad values. Prayer unlucky to be successful in the upcoming bond binds the bad and its fruit bad is going to hurt. Platonic sense is the most perfect prayer. Older bonds are destroyed more quickly. So be as worldly success is only found, but spirit is independent from worldly pleasures and pains. The largest and best fruit of prayer is the fulfilment of worldly desires, but Divine nature Vitragata and expressions have pore. Prayer is expanded. The name is a shortened form of the Lord. Micro from macro is strong, so the name of prayer has more influence. And remember the name of the divine nature is intelligible. The letter names contemplation of heart, brain and other body part can be easily. Pronunciation of each letter of the effects on the body and on the mind does. Karma-sacrifice in the Gita preaches devotion and friendship of all beings having told her, ego, anger, fear, etc. devoid of desire, satisfaction with parity and devotee of the Lord is sweet. Clearly, the name-prayer or remembrance or selfless good sense of humour should. The Holy Spirit is the inner purity. Area, posture etc. are secondary if external purity. There are useful to the extent that is helpful for internal purity. Who wants to pray the holy spirit should fast. Thanks to the power of prayer, a man could make his life happy and attractive. As soon as we feel the power of prayer is so good and positive thoughts rise within us starts. That idea can lead us to success.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment