Monday, February 22, 2016

रीठा' के औषधीय गुण ..(Reetha 'medicinal properties..)

आमतौर से रीठा को बाल धोने या शैंपू में प्रयोग से लोग परिचित हैं, परंतु यह विभिन्न रोगों में भी बहुत उपयोगी है, यह कम लोग जानते हैं।हमारे देश में रीठा को अरीठा, कोटाइ, रिटेगाछ, बड़ा रीठा आदि नामों से जानते हैं।

गुणधर्म-यह त्रिदोषनाशक, ग्रहों को दूर करने वाला, तिक्त, कटु, उष्णवीर्य है। कम मात्रा में खाने पर भूख बढ़ाने वाला है। इसका जल पीने से उलटी होती है तथा उलटी होने से विष दूर होता है। 


इसके जल का नस्य लेने से मस्तक रोग और आधाशीशी रोग दूर होता है।

प्रयोज्य अंग- फल, छाल और बीज।

मात्रा- काढ़ा 30 से 50 मिली, उलटी के लिए 5 ग्राम चूर्ण। सामान्य मात्रा आधा से 1 ग्राम चूर्ण।

आयुर्वेदिक मत- अफीम, हरताल आदि जिस भी तरह काविष (जहर)शरीर में भर गया हो रीठा का पानी या उसका स्वरस पीने से जहर नष्ट हो जाता है।

हिस्टीरिया, मूर्छा आदि में रीठा का नस्य देने से तुरंत होश आ जाता है। 

रीठा के फेन में रूई भिगोकर योनि में रखने से तुरंत प्रसव हो जाता है।


झांई आदि त्वचा विकारों में रीठा का लेप लगाते हैं। सर्प, बिच्छू के दंश में रीठे को खाने योग्य औषधि के रूप में सेवन कराते हैं। 


कंठमाला रोग में इसे सिरके में पीसकर लेप करते हैं।मिरगी रोग, सिरदर्द निवारण के लिए इसको पानी में पीसकर नस्य देते हैं।



इससे छींकें आती हैं या नाक से द्रव्य स्रावित होता है, रोग निवारण होता है।


1. बिच्छू के दंश में- कभी-कभी बिच्छू का दंश भी जानलेवा हो जाता है। बिच्छू के दंश के बाद तेज असहनीय दर्द होता है। ऐसी अवस्था में रीठा का सत्त्व 1 ग्राम लेकर पानी में घोलकर पिला दें या 2 ग्राम चूर्ण (रीठा के छिलकों का चूर्ण) पानी में घोलकर पिला दें।


2. अफीम का जहर उतारने के लिए-रीठा को पानी मेंडालकर उबालें। जब झाग आने लगे, तब उस पानी को अफीम खाने वाले व्यक्ति को पिला दें। उलटी lहोंगी और जहर निकल जाएगा।


3. पक्षाघात में-रीठे का छिलका और काली मिर्च बराबर मात्रा में लेकर पीस लेते हैं और शीशी में भरकर रख लें। यह आवश्यकता पड़ने पर सुंघा दिया करें तो इससे लकवा (पक्षाघात), मानसिक उन्मत्तता, जिसकी सूंघने की शक्ति (घ्राणशक्ति) चली गई हो तथा नींद न आती हो (अनिद्रा) में ये लाभ पहुंचाने वाला सरल प्रयोग है।


4. अधकपारी (आधाशीशी)- आधे भाग में तेज सिरदर्द हो, तब रीठे के छिलके और काली मिर्च को पानी में घिसकर नाक में टपकाने से तुरंत लाभी होता है।


5. बेहोशी (मरूच्छा), हिस्टीरिया और मिरगी में- रीठे के फल की गिरी को पानी में घिसकर 2 या 36 बूंद नाक में टपका दें। इससे बेहोशी दूरहोती है। आंख में भी आंज देते हैं। आंखों की जलन दूर करने के लिए गाय का घी या मक्खन आंख आंजने से शांति मिलती है।



6. प्रसवोपरांत वायु प्रकोप में- प्रसव के बाद वायु प्रकोप होने से स्त्रियों का मास्तिष्क शून्य हो जाता है। आंखो के आगे अंधेरा छाने लगता है। दांतों के दोनों जबड़े भिंच जाते हैं। ऐसे परिस्थिति में रीठे को पानी में घिसकर झाग (फेन) पैदा कर आंखों में आंजने से रीठा जादुई असर दिखाता है। तत्काल रोग निवृत्ति होती है।



7. किडनी (गुरदों के) दर्द में- रीठे का छिलका पींस लें तथा अंदर के बीज (गिरी जिसका काला छिलका हटा दें।) महीन पीसकर पानी से पांच गोली बना लें। 1 गोली सेवन कराएं। एक से राहत न मिले तो फिर 1 गोली और सेवन कराएं।



8. फोड़े-फुंसियों पर- रीठ के छिलके को पीसकर लाल शक्कर मिलाएं तथा साबुन मिलाकर पानी के साथ मलहम जैसा बना लें और दिन में दो बार लगाएं। चमत्कारी लाभी होगा।



10. नजला और जुकाम में- रीठे का तेल पुराने जुकाम के लिए अति उत्तम है। इसे बनाने का तरीका इस प्रकार है। रीठे का छिलका 20 ग्राम, नीम के फल (निबोली) की मिंगी 20 ग्राम लेकर आधालीटर पानी में रातभर भिगोकर रखें। प्रात: कालपीसकर उबालें और आधा पानी शेष रहे, तब 125 मिली, सरसों के तेल में मिलाकर उबालें। जब उतार लें। तेल ठंडा कर शीशी में भरकर रखें। आवश्यकता पड़ने पर 2-3 बूंद इससे लाभ होगा।




11. बालों के रोग में- जूं-लीख मारने के लिए तथा बालों को काले, रेशमी, मुलायम बनाने के लिए उत्तम पाउडर घर में बनाएं।कपूरकचरी, नागरमोथा 10-10 ग्राम और कपूर तथा रीठे की गिरी 40-40 ग्राम, शिकाकाई 150 ग्राम, 200 ग्राम आंवला सबको पीसकर चूर्ण बना लें। सबको मिलाकर रख लें। जब भी उपयोग करना हो, 50 ग्राम चूर्ण लेकर 400 मि.ली. पानी में 30 मिनट तक भिगोकर रखें। 30 मिनट बाद मसलकर छानकर उस पानी से बालों को धोएं।



12. मासिकधर्म की रुकावट में- रीठे के फलों की गरी को पीसकर उसकी बत्ती बनाकर स्त्री की जननेंद्रिय में रखने से मासिकधर्म की रुकावटदूर होती है। प्रसव के समय भी यह बत्ती रखने पर बिना विलंब के प्रसव हो जाता है।


13. दमा एवं कफजनित खांसी में- 5 ग्राम रीठे केछिलके का चूर्ण 250 मिली. पानी में काढ़ा बनाकरपिलाएं। उल्टी होने पर गरम पानी अधिक मात्रा में पिलाएं, जिससे खुलकर उल्टी हों तथा सारा कफ फेफड़े से निकल जाए, जिससे श्वास, खांसी कफजनित से मुक्ति मिल सके।      
जय गुरूजी. 

In english:

(Reetha usually used in shampoos to wash hair or people are familiar with, but it is also very useful in various diseases, people know it's Our country Reetha Arita, Kotai, Ritegac, etc. The names big Reetha know.

This Tridoshnashk properties, eliminating the planets, pungent, bitter, is Ushnviry. Eating in moderation is the appetizer. The water is inverted drinking and vomiting toxin is away.


Its waters take errhine head off disease and illness is Adhasishi.

Ang- usable fruit, bark and seeds.

Brew volume was 30 to 50, down to 5 grams powder. Half the normal amount of 1 gram powder.

Ayurvedic MT-opium, arsenic etc. whatever way Kavis (toxins) in the body is full of water or Swrs Reetha is destroyed by drinking poison.

Hysteria, delirium, etc. Reetha errhine of giving is quickly regained consciousness.

Soak cotton wool in the vagina keep Reetha froth is delivered immediately.


Jani and put a coat of skin disorders Reetha. Snake, scorpion bites to the Rite offer consumed as edible medicine.


Hankmirgi vinegar to a paste by grinding it in scrofula disease disease prevention for headaches errhine Grind give it water.



It is secreted fluid from the nose or sneeze comes, is disease prevention.


1. Scorpion Stinger-the occasional scorpion bites are fatal. After a sharp unbearable pain of a scorpion bite. In the event that Reetha essence dissolved in water and drink 1 or 2 grams grams powder (powder Reetha skins) dissolved in water and drink it.


2. charmers for opium-Reetha Mendalkar boil water. When the foam started coming, then let him drink water opium eater person. L will come down and be poisoned.


3. In-Rite paralysis rind and pepper grinding equal quantity and take the vial and fill in. So that if necessary it would Sunga paralysis (paralysis), mental insanity, whose sense of smell (Granskti) had left and keep on sleeping (insomnia) provide these benefits in a simple experiment.


4. Migraine (Adhasishi) - half have severe headache, then peel and pepper in water Grind Rite Dripping nose is immediately Labi.


5. syncope (Mruchchha), hysteria and epilepsy Rite-in-the kernel of the fruit in water seepage in the nose should drop Grind 2 or 36. It is Durhoti unconsciousness. Aanj are also in the eye. Irritation of the eyes to remove eye Aanjne cow ghee or butter gets peace.





6. Prasvoprant air outbreaks in-the brain of women with postnatal air outbreak becomes zero. Looks forward to building up dark eyes. Both jaw teeth are Bhinc. In such a situation, the water Grind Rite foam (foam) Reetha magical effect of causing eye Aanjne shows. There is immediate recovery.



7. Kidney (renal) of the bike and the pain-Rite Pins rind seed (kernel remove the black skin.) The finer the powder with water to make a five-shot. 1 tablet provides relief. Then take 1 tablet and one may not get relief.





8. Grind the red skin eruptions on Reeth Mix sugar and soap mixed with water twice a day and keep ointment Make like. Miracle will Labi.





10. catarrh chronic colds and colds in-Rite oil is unbeatable. Here's how to make it. Rite peel 20g, neem fruit (Niboli) Minghi 20 grams of Adalitr soak in water overnight. Morning Kalpiskr water boil and the remaining half, then 125 ml, boil, mix mustard oil. When remove. Keep cool in the vial filling oil. If needed 2-3 drops will be benefitted.




11. Hair and hair to kill disease-the louse nit-black, silky, soft powder to make the perfect home Bnaankkpurkcri, 10-10 grams of nut grass and fell 40-40 grams of camphor and Rite, Sikakai 150 g, 200 g make powder by grinding all Amla. Put all together. Whenever you want to use, 50 grams of powder 400 ml Soak in water for 30 minutes. After 30 minutes wash the hair with this water filter crush.



12. interruption of menstrual Rite-in-the kernel of the fruit of the ground to keep the wick in the woman's genitals Rukavtdur of menstruation occurs. Keep it light at the time of delivery is delivered without delay.



13-in choke and cough Kfjnit Rite Kechilke powder 250 ml of 5 g. Bnakrpilaan brew water. Feed overdose vomiting hot water, which are frank and vomiting phlegm Sara gets out of the lungs, causing breathing to get rid of cough  generated.
Jai Guruji.

No comments: