Wednesday, February 10, 2016

ईसा मसीह का शिष्य ..(Disciple of Jesus Christ. ..)


Image result for isa masih

ईसा मसीह के एक शिष्य ने एक बार उनके खिलाफ झूठी गवाही दे दी। इससे उनके अन्य शिष्य बड़े नाराज हो गए। एक शिष्य ने तो ईसा से कह डाला - ‘आखिर आपके इस शिष्य का इतना पतन कैसे हुआ कि झूठ बोलने में उसे जरा भी हिचक नहीं हुई? उसे इसका दंड अवश्य मिलना चाहिए।’ ईसा मसीह ने कुछ सोच कर उस शिष्य से कहा-‘कोई कुछ भी कहता रहे, हमें इसका ख्याल नहीं करना चाहिए। उसके प्रति दुर्भावना रखना भी उचित नहीं। बल्कि यदि वह कोई गलत काम करता है तो हमें प्रभु से प्रार्थना करनी चाहिए कि वह उसे माफ कर दे। जहां तक असत्य बोलने की बात है तो कब क्या घटित होगा और कौन क्या करेगा, यह कोई नहीं जानता?

अब यदि तेरे बारे में कहूं कि मुर्गे के बांग देने से पहले तू भी झूठ बोलेगा, तो तुझे इस पर यकीन नहीं होगा।’ इतने में ही सिपाही आ गए और ईसा को पकड़ कर ले जाने लगे। 

शिष्यों में हड़बड़ी मच गई और वे अपने लिए छिपने का स्थान ढूंढने लगे। वह शिष्य भी एक जगह छिपने जा ही रहा था कि एक सिपाही ने उसे देख लिया और पूछा- ‘कौन है तू, कहीं तू ईसा का साथी तो नहीं है?’ अपनी जान बचाने के इरादे से उस शिष्य ने जवाब दिया कि ईसा को तो वह जानता ही नहीं। इतने में एक मुर्गे ने बांग दी और उस शिष्य को ईसा के कहे शब्दों का स्मरण हो गया। वह सोचने लगा कि सचमुच मैं कितना पापी हूं कि मैंने अपनी जान बचाने के लिए झूठ का सहारा ले लिया, जबकि थोड़ी ही देर पहले अपने एक साथी द्वारा झूठ बोलने पर मैंने उसकी निंदा की थी। वह समझ गया कि हमें दूसरों की गलती तो तुरंत दिखाई देती है, लेकिन वही स्थिति हम पर आ जाए तो हमें उसे दोहराने में जरा भी हिचक नहीं होती। 
जय गुरूजी. 

In English:

(Once a disciple of Jesus Christ, gave false evidence against him. This angered the other disciple large. If a disciple of Jesus Dala- saying "What is this disciple that lie in how much of the decline was the slightest hesitation? The penalty shall be her. "Jesus said to the disciples that some think are'koi say anything, we should not take care of it. Bear malice towards him, not even fair. But if he does wrong, we should pray that the Lord will forgive him. When it comes to speaking the untruth of what will happen and who will do what, when, no one knows?

Now if you say about that before the rooster crows, you will lie still, then you would not bet on it. "So the soldiers came and began to take hold of Christ.

There was a rush and his disciples were exploring the hiding place. He was the only disciple to be a hiding place, a soldier saw him and asked, 'Who are you, where you are not like Jesus' disciples that in order to save their lives responded that if Jesus he does not know. And a cock crew, and was reminded of the words of the disciples of Jesus. Indeed I am so sinful that he thought to himself, I took recourse to lie to save his life, while a short while ago by a colleague to lie, I was condemned. He understood that the fault of others if we are immediately visible, but we have the same situation when we come to repeat it is not the slightest hesitation.)
Jai Guruji.

No comments: