जब किसी को कुछ देने की बात आती है तो यह आम समस्या है कि वे हमेशा यह जानना चाहते हैं कि वे सही इंसान को दे रहे हैं या नहीं।
अगर वे बगीचे को भी पानी देते हैं तो यह पक्का कर लेना चाहते हैं कि वे सिर्फ फल देने वाले पेड़ों को ही पानी दें, न कि घास-फूस को। किसी को पैसा देते हैं तो वे किसी ऐसे इंसान को ही देना चाहेंगे जो उसके सबसे ज्यादा योग्य हो, न कि उसे जो उसके काबिल न हो। तो ‘जब मैं किसी को पैसा देता हूं, तो क्या वह इंसान सचमुच नेक है, क्या वह सिर्फ एक भिखारी है? क्या वह मुझे बेवकूफ बनाकर ठग रहा है?’ इस तरह के कई सवाल आपके मन में उठते हैं।
आज जब सुबह सूरज उगा तो उसने अपनी किरणें, घास-फूस को, फूल देने वाले पेड़ों और फल देने वाले पेड़ों, अच्छे और बुरे लोगों, अपराधियों और संतों, सबको बराबर दीं।
आपके पास देने को कुछ है तो बस दे दीजिए। वह इंसान इसके काबिल है या नहीं, यह सोचना आपका काम नहीं। आप नहीं देना चाहते तो मत दीजिए, वह भी ठीक है। आपके मन में देने की भावना उठती है तो बस दे दीजिए। हो सकता है वह आदमी चोर हो, यह आपकी समस्या नहीं है। आप किसी को देते हैं तो आप उससे जुड़ जाते हैं।
कोई इसका हिसाब नहीं रखता कि आपने किसको कितने रुपये दिए, सिवाय आपके। अच्छा होगा कि आप भी इस बात का हिसाब न रखें। आपका देने का मन करता है तो दे दें। परेशान न हों।
छोटी-मोटी चीजें जो आप देना चाहते हैं, उसके लिए आप इतना हिसाब क्यों लगाते हैं कि जिंदगी ही गडबड़ा जाए? आप ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि आप यह जानना चाहते हैं कि आप जो दे रहे हैं, उससे आपको खूब अच्छे नंबर मिलने वाले हैं या नहीं?
अब अगर कोई अंधा आदमी आकर भीख मांगता है, तो लोग उसकी पलकें उठाकर देखना चाहते हैं कि वह सचमुच अंधा है या नहीं। आपको यह पता लगाने की जरूरत नहीं है। अगर कोई इंसान खुद को इतना गिरा लेना चाहता है कि उसे आपसे एक रुपया लेने के लिए अंधा बनने का नाटक करना पड़े, तो वह उस एक रुपये के काबिल है।
अगर आप सचमुच किसी को कुछ देना ही चाहते हैं तो यह कतई जरूरी नहीं कि वह किसी मायने में असमर्थ हो। देना दरअसल, आपसे सरोकार रखता है, किसी दूसरे से नहीं। आपके पास कुछ बचा हुआ खाना है, तो आप सड़क से किसी को बुलाकर उसे दे सकते हैं। दुनिया भर में और कहीं भी आप ऐसा नहीं कर सकते। आपकी खुशकिस्मती है कि जब आप कुछ देना चाहते हैं तो कोई लेने वाला भी है।
जय गुरूजी.
In English:
(If someone comes to some common problems that they always want to know that they are the right person or not.
If the water garden if they want to make sure that the fruit trees they just let the water, not the grass. Give money to someone they would like to be a person who is the most qualified, and not him who does not deserve her. So when I give money to someone, then that person is really good, it is just a beggar? He is cheating on me by fooling? "Such questions arise in your mind.
As the morning sun rises, so his rays, the grass, flowering trees and fruit trees that, good and bad people, criminals and saints alike proceeded.
You just have to give something. That person is worth it or not, it's not your job to think. If you do not want to give me, that's fine too. Just in your mind, there is the spirit of giving, please. The man may be a thief, it's not your problem. If you have someone you can connect with.
No it does not keep track of how many you paid to whom, except you. Do not count the fact that you will be good. If you decide to give. Do not bother.
Small things you want to give, then why you take so that life according to the miscalculation? You do so because you want to know who you are, what you're getting plenty of good number or not?
Now if a blind man came begging, then lifted his eyelids to see people that he is blind or not. You do not need to figure out. If a person wants to take himself so that he dropped the money you have to pretend to be blind, then he is worth a Rs.
If you really want to give something to someone, then it certainly does not necessarily mean that he is unable to. The grant, you are concerned, not with anyone. You have some leftovers to eat, so you can give her summoned from the road. Anywhere around the world and you can not do that. Fortunately when you have something you want to have no takers.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment