Wednesday, February 10, 2016

नम्रता और मीठे वचन ही मनुष्य के आभूषण होते हैं ...(Humility and sweet words are man's jewelery. .)


Image result for humility

संत तुकाराम मधुर स्वभाव के कारण जटिल स्थितियों को भी सहज बना लेते थे। उनकी पत्नी उग्र स्वभाव वाली थीं। वह अपने पति के साथ भी कर्कशता का बर्ताव करते नहीं हिचकती थीं। फिर भी वे सदैव मुस्कराते ही रहते थे। एक दिन एक किसान ने उन्हें गन्नों का एक गट्ठर दिया। वे उसे सिर पर रखकर घर आ रहे थे। मार्ग में मिलने वाले उनसे अपने लिए एक-एक गन्ना मांगते रहे और उदारमना संत हर मांगने वाले को एक-एक गन्ना देते गए।

अंत में शेष रह गया एक गन्ना लाकर उन्होंने पत्नी को दे दिया। पत्नी को गन्ने का गट्ठर मिलने की सूचना पहले ही मिल चुकी थी। एक गन्ना देखकर वह उबल पड़ी और उसने उसे संत की पीठ पर पूरी ताकत से दे मारा। गन्ने के दो टुकड़े हो गए। संत शांत रहे। दो क्षण बाद खामोशी तोड़ते हुए सस्मित उन्होंने कहा, ‘घर में हम दो ही सदस्य हैं। गन्ना तोड़ना तो था ही। यह कार्य मुझे करना था, तुमने मेरी मेहनत कम कर दी। यह बहुत अच्छा हुआ। लो यह बड़े वाला टुकड़ा तुम ले लो, मैं छोटा ले लेता हूं।’ संत तुकाराम का यह व्यवहार देखकर पत्नी का गुस्सा गायब हो गया। दोनों ने मुस्कराते हुए गन्ने का स्वाद लिया। जिस किसी ने भी यह घटना सुनी, वह नतमस्तक हो गया। हर जगह यही चर्चा थी कि अगर एक पक्ष क्रोधित और दूसरा पक्ष शांत रहे तो बड़ी से बड़ी टकराव की स्थिति को टाला जा सकता है। इस तरह का शिष्ट और विशिष्ट व्यवहार बदलाव की भूमिका का निर्माण कर सकता है।

जीवन में प्रेम, आपसी सौहार्द एवं सह-अस्तित्व की स्थितियां ऐसे ही सकारात्मक और सुमधुर व्यवहारों से बढ़ती हैं। विधेयक सोच के बिना जीवन-व्यवहार समुन्नत बन ही नहीं सकते। व्यक्ति अपनी परिष्कृत सोच द्वारा ही स्वयं को समुन्नत बना सकता है और अपनी सुप्त चेतना को जगाकर पारिवारिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय जीवन में सौहार्द एवं सहभावना के जागरण का शंखनाद कर सकता है। 

एक सफल जीवन का निर्वाह करने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपने भीतर ऐसे गुणों का विकास करें, जिनके द्वारा सभी को एक साथ लेकर चलने की कला में दक्षता प्राप्त कर सकें। 

इसके लिए सबसे पहले हमें स्वयं को तैयार करना होगा। जब तक हम दूसरों का सम्मान नहीं करेंगे, तब तक दूसरे भी हमारे प्रति आदर का भाव नहीं रखेंगे। संत तिरुवल्लुर कहते हैं- नम्रता और मीठे वचन ही मनुष्य के आभूषण होते हैं। शेष सब नाममात्र के भूषण हैं। मानवीय गुणों के विकास के बिना, आप अपने आपको समाज में प्रतिष्ठापित नहीं कर सकते। समाज में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके विरोधी न हों। महत्वपूर्ण बात यह जानना है कि हम अपने कार्यों द्वारा समर्थक अधिक बना रहे हैं या विरोधी।
जय गुरूजी. 

In English:

(Saint Tukaram mellow nature also comfortable and used to treat complex conditions. His wife had a hot temper. She hesitated with her husband was not the act of shrillness. Yet they always lived beams. One day a farmer gave him a bundle of canes. They were coming home with him on the head. Way to meet him and ask for his noble minded saint one cane each one seeking to give a cane.

He eventually left his wife gave a cane cutting. Wife meet bundles of Sugarcane had been reported earlier. Seeing he was boiling a cane and hit him with full force on the back of the saint. Two pieces of sugar cane grown. Saints are cool. After two seconds, breaking the silence Ssmit "The house we have two members. Sugarcane was a break. This was to me, you stopped my work. It's really good. Take the piece you take this big, I have taken short. "Saint Tukaram's wife's anger at the behaviour disappeared. Both tasted cane beams. Anyone who heard the incident, he was subservient. Everywhere it was discussed that if one side and the other side remained calm angry then the biggest confrontation is to be avoided. Such elegant and distinctive role of behaviour change can produce.

Life, love, mutual harmony and co-existence of these positive conditions and growing practices are melodious. Bill can not be improved without thinking of life behaviour. Improved its sophisticated thinking person can make by themselves and their dormant consciousness woke the family, social and national life in harmony and can Co-spirit Vigil blew a conch shell.

It is necessary for the discharge of a successful life that we develop within ourselves the qualities by which all together can master the art of walking.

First, we must prepare ourselves for it. While we do not respect others, then others will not respect us. Tiruvallur saint says- are humble and sweet word of man jewellery. The rest are all nominally Bhushan. Without the development of human qualities, you can not install themselves in society. Hardly any person against whom society will not. The important thing is to know that our actions are more pro or anti.
Jai Guruji.

No comments: