स्वामी विवेकानंद का मानना था कि हिंदुस्तान का भविष्य पूर्ण, शानदार और अपराजेय तभी होगा जब इसे वेदांत का दिमाग और इस्लाम का शरीर मिल जाएंगे।
स्वामी विवेकानंद उन बड़े भारतीय आध्यात्मिक गुरुओं में से एक हैं जो समाज सेवा, ईश्वर की एकता, वैश्विक भाईचारे और धार्मिक सद्भाव के समर्थक रहे। धार्मिक पूर्वाग्रह के वह सख्त विरोधी थे। वह मानते थाे कि भगवान तक पहुंचने के रास्ते तंग, बंद या किसी एक विचारधारा तक सीमित नहीं हैं। सभी धर्म अपने अंतिम लक्ष्य में एक हैं। जैसे हिंदू दर्शन के अनुसार मोक्ष का माध्यम निर्वाण (दुख से मुक्ति या ब्रह्म से मिलाप) जीवन का वास्तविक और अंतिम लक्ष्य है, उसी तरह इस्लामी अध्यात्मिकता (सूफीवाद) के अनुसार मनुष्य की सबसे बड़ी सफलता विसाले इलाही यानी अल्लाह के साथ अंतरंग संबंध है। दुर्भाग्य से, हिंदू और मुसलमान दोनों समुदायों के कुछ धार्मिक कट्टरपंथी अपने गलत उद्देश्यों को पूरा करने के लिए हिंदुस्तान के दो सबसे बड़े धर्मों के सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को बिगाड़ रहे हैं।
वे यह अफवाह भी फैला रहे हैं कि स्वामी विवेकानंद इस्लाम के विरोधी थे। सच यह है कि स्वामी जी इस्लाम के बुनियादी मूल्यों के बड़े प्रशंसक थे। उनका विश्वास था कि पूरी दुनिया में इस्लाम के अस्तित्व का एकमात्र कारण उसके अंदर छुपे आध्यात्मिक नैतिक मूल्य हैं। ‘स्वामी विवेकानंद की शिक्षा’ किताब में एक अध्याय ‘मुहम्मद और इस्लाम’ का एक अंश पठनीय है। मैं पाठकों के सामने इसके कुछ अंश इस आशा के साथ नकल करता हूं कि पाठक इस्लाम और पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) से संबंधित स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक बयान के महत्व को खुद समझेंगे- ‘मुहम्मद साहब ने अपने जीवन द्वारा यह बात प्रदर्शित की कि मुसलमानों के बीच सही संतुलन होना चाहिए। पीढ़ी, जाति, रंग या लिंग का कोई सवाल पैदा नहीं होता। तुर्की का सुल्तान अफ्रीका के बाजार से एक हब्शी खरीद सकता है, और जंजीरों में उसे जकड़कर तुर्की ला सकता है। लेकिन वह हब्शी सुल्तान की बेटी से शादी भी कर सकता है। इसकी तुलना इससे करें कि हब्शियों और अमेरिकी भारतीयों के साथ देश (संयुक्त राज्य अमेरिका) में कैसा व्यवहार किया जाता है।
‘जैसे ही एक व्यक्ति मुसलमान हो जाता है, इस्लाम के सभी अनुयायी किसी प्रकार का भेदभाव किए बिना उसे एक भाई के रूप में स्वीकार कर लेते हैं। यह किसी अन्य धर्म में नहीं पाया जाता। अगर कोई अमेरिकी भारतीय मुसलमान बन जाता है तो तुर्की के सुल्तान को उसके साथ खाना खाने में कोई आपत्ति नहीं होगी। लेकिन इस देश में मैंने अभी तक ऐसा कोई चर्च नहीं देखा जहां गोरा और हब्शी कंधे से कंधा मिलाकर भगवान की पूजा के लिए झुक सकें। ‘यह कहना उचित नहीं है कि मुसलमान इस पर विश्वास नहीं करते कि महिलाओं के पास भी आत्मा होती है। मुझे कुरान में एक भी आयत ऐसी नहीं मिली जो कहती हो कि महिलाओं के पास कोई आत्मा नहीं है। कुरान यह सिद्ध करता है कि उनके पास आत्मा है। भारत का इस्लाम किसी भी अन्य देश के इस्लाम से पूरी तरह अलग है। कोई अशांति या फूट तभी होती है, जब अन्य देशों से मुसलमान आते हैं और हिंदुस्तान में मुसलमानों के बीच उन लोगों के साथ न रहने का प्रचार करते हैं जो उनके धर्म के नहीं हैं। हमारे देश के लिए दो महान विचारधाराओं की प्रणाली इस्लाम और हिंदू धर्म का संगम, वेदांत का दिमाग और इस्लाम का शरीर ही सिर्फ एक उम्मीद है ...अपनी कल्पना में मैं हिंदुस्तान का भविष्य पूर्ण, मतभेद और अराजकता और विवाद व संघर्ष से मुक्त, शानदार और अपराजेय तब देखता हूं जब वेदांत का दिमाग और इस्लाम का शरीर दोनों मिल जाएंगे।’
उन्होंने ऐसे मुसलमानों की आलोचना की जो मुसलमानों या गैरमुसलमानों के विरुद्ध अत्याचार करते हैं। उन्हें यकीन था कि ‘मुसलमानों की मौजूदा परिस्थिति इस्लाम के सार्वभौमिक संदेश से बिल्कुल विपरीत है। उनके बीच जब कोई विचारक आया उसने अपने धर्म के साथ कभी खिलवाड़ नहीं किया।’
(लेखक - ग़ुलाम रसूल देहलवी)
(लेखक सूफीवाद के इस्लामी विद्वान हैं)
In English:
(Swami Vivekananda believed that India's future, full, glorious and invincible only when the mind of the Vedanta and Islam will find the body.
Swami Vivekananda was one of those big Indian spiritual gurus community service, the unity of God, universal brotherhood and religious harmony supporter. He was a strict opponent of religious bias. She believed that God Thae approach to tight, closed or are not limited to any one ideology. All religions are one in their ultimate goal. According to Hindu philosophy as a means of salvation Nirvana (liberation from suffering or solder from Brahman) is the real and final goal, just as Islamic spirituality (Sufism), according to the man's greatest success Elahi Visale intimate relationship with God. Unfortunately, some religious fundamentalist Hindus and Muslims both communities to meet their ulterior motives for India's two largest religions, social, cultural and religious ties are destroyed.
They also are spreading the rumour that Swami Vivekananda was against Islam. The fact that the Swami was a great admirer of the core values of Islam. He believed that the only reason for the existence of Islam in the world of spiritual values that are hidden inside. "Swami Vivekananda Education" a chapter in the book, 'Muhammad and Islam is a fraction of the readable. I hope readers with the front parts of it would duplicate the reader Islam and Prophet Muhammad (Sllllahu Prophet) concerning the importance of Swami Vivekananda's historic statement Smjenge- itself "Muhammad's life demonstrated by the fact that Muslims should have the right balance between. Generation, race, colour or gender There is no question. Sultan of Turkey in Africa could buy from the market a nigger, and bound him in chains could bring Turkey. But he could marry the daughter of the Sultan nigger. This compares to the country with the dignity and the American Indians (United States) What is treated.
"As soon as a person becomes Muslim, followers of Islam without any discrimination accept him as a brother. It is not found in any other religion. If someone becomes American Indian Muslim sultan of Turkey will not mind eating with them. But in this country, I have not yet seen any church where the blonde and moor side by side that succumbed to the worship of God. "It's fair to say that Muslims do not believe that women have souls. I'm a single verse in the Koran that says that women who did not have a soul. This proves that the Koran is their soul. Islam in India is completely different from any other country, Islam. There is no disturbance or split only when Muslims come from other countries and among Muslims in India not living with them are not to preach their religion. Two great ideas for our country's system confluence of Islam and Hinduism, Vedanta the mind and body of Islam ... your imagination is the only one I hope the future of Hindustan full, discord and chaos and controversy and conflict-free, When I see the magnificent and unbeatable Vedanta will find both the mind and body of Islam. "
He criticized the Muslim atrocities against Muslims or Non-Muslims do. He was convinced that "the current situation of Muslims is contrary to the universal message of Islam. Among them was a thinker with his faith never falters did not. "
Jai Guruji.
Author - Ghulam Rasool Dehlvi
(Author of Sufism, Islamic scholar)
No comments:
Post a Comment