किसी ने मुझसे पूछा,‘लोग कहते हैं कि कोई इंसान कैलाश यात्रा तभी कर पाता है जब ईश्वर बुलाता है, जब उसकी कृपा होती है। ऐसा क्यों है कि ईश्वर का बुलावा सिर्फ कुछ चुने हुए लोगों को ही मिलता है, क्या उसकी कृपा के कुछ ही लोग हकदार है?’ मैंने उसे समझाया- ईश्वर किन्हीं खास लोगों को नहीं चुनता, उसकी कृपा तो सब पर बराबर है।
वह तो वह बस बुला रहा है। सिर्फ कुछ लोग ही उसको सुन पाते हैं, उसकी कृपा को महसूस कर पाते हैं- बस यही बात है। और सृष्टि की हर चीज के साथ ऐसा ही है। कुछ लोग नहीं सुन पाते। कुछ सुनते हैं और अनदेखा कर देते हैं। कुछ सुनते हैं और जवाब देते हैं।
दुनिया में किसी को खास तौर पर नहीं चुना जाता। ईश्वर एक चींटी के साथ भी उतनी ही गहनता से शामिल है जितना कि एक हाथी के साथ, एक पेड़ के साथ, एक आदमी या औरत के साथ, एक चट्टान के साथ, या एक चिड़िया के साथ। क्या आप सोचते हैं कि ईश्वर ने आपको बनाने की तुलना में एक चींटी बनाने पर कम ध्यान दिया है? आप एक चींटी को देखते हैं तो आप उसे मसल देते हैं। आप एक हाथी देखते हैं तो भाग जाते हैं। यह आपकी समस्या है। ईश्वर ने किसी एक चीज पर किसी दूसरी चीज की अपेक्षा कम या ज्यादा ध्यान नहीं दिया। एक कंकड़ को भी उतना ही ध्यान मिला है जितना कि आपको। सवाल सिर्फ यही है कि आप उसका जवाब दे पाते हैं या नहीं।
अगर आप उसका जवाब देते हैं तो आप अपनी चेतना में ईश्वर को जानेंगे। लेकिन अगर आप जवाब नहीं भी देते हैं, तब भी आप सांस ले रहे हैं, आपका हृदय धड़क तो रहा ही है। आप बाकायदा जीवित हैं। आपकी सांस अब भी चल रही है, यही तो कृपा है। इस समूची दुनिया में न जाने कितने लोग हैं जो कल सोए और आज नहीं उठे, उनकी सांस रुक गई। आपके बिना कुछ किए आपके गुर्दे काम कर रहे हैं, आपके फेफड़े काम कर रहे हैं, आपका हर अंग अपना काम कर रहा है। सब अपने आप हो रहा है।
आपको खुद कोई कोशिश नहीं करना पड़ रही। यही कृपा है। जब आप हर पल कृपा महसूस करते हैं तभी आप ईश्वर को भी सुन पाते हैं।
आपका अपना यह जीवन साधारण रहता है या फिर जादुई बन जाता है। यह सब तो बस इस पर निर्भर करता है कि आप उन सब चीजों का, जो आपके लिए बिना कोई कीमत चुकाए की जा रही हैं। आप उन सबके प्रति सचेतन तौर पर जवाब देते हैं या पिर उनके प्रति अनजान ही बने रहते हैं। क्या आप ‘खुद’ से इतने ज्यादा भरे हुए हैं कि आपका ईश्वर को जवाब देने पर कभी ध्यान ही नहीं जाता।
जय गुरूजी. .
In English:
(Someone asked me, 'people say that if a man could travel Kailash mountain when God calls, when he is pleased. Why is it called God, only a few people only get what they deserve some of his grace? "I explained to him God chooses certain people, his grace is equal at all.
He is calling the bus. Only a few people get to hear it, are unable to feel his grace That's it. And creation is the same with everything. Some people can not hear. Some hear and ignore. Some listen and respond.
Especially not anyone in the world are chosen. God just as deeply involved with an ant with an elephant as that, a tree, a man or woman, with a rock, or with a bird. Do you think that God make you the focus is less on making an ant? If you see an ant give you crush him. If you see an elephant escape. it's your problem. God on one thing than anything else, more or less ignored. Has a pebble equally as much you care. The question only you can answer it or not.
If you answer it, you know God in your consciousness. But if you do not answer, then you are breathing, your heart has been beating so. If you live systematically. Your breath is still going on, that is grace. In the entire world there are so many people who slept yesterday and today were not, his breathing stopped. Without doing anything you are working on your kidneys, your lungs are working, your every organ is doing its job. Everything is happening automatically.
You have to make no effort at self. That is grace. Every moment when you feel pleased if you also get to hear God.
Your own life or the lives of ordinary becomes magical. It all just depends on you all those things for which you are being paid without any cost. You respond to all consciously or circumstances that remain unknown to them. What you 'own' are full of so much that is not care to answer your God.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment