Tuesday, January 19, 2016

लगाव.. (Attachment. .).



लगाव स्वयं में एक महत्वपूर्ण भावना है। जब हम क्रोधित होते हैं और स्वयं से विलग होते हैं तो जीवन का तिरस्कार कर रहे होते हैं। इस समय हमारी लगाव-भावना मर चुकी होती है। कहीं से कोई सांसारिक, प्राकृतिक, धार्मिक या आधुनिक विचार आकर यदि हमें संभाल लेता है तो हम वापस शांत हो जाते हैं। संसार की हर अच्छी-बुरी घटना व बात से पुन: लगाव महसूस करने लगते हैं। संसार में जो कुछ बुरा होता है या व्यक्ति के विरुद्ध घटता है उसे ठीक करने के लिए भी कुछ व्यक्तियों को शांत-प्रशांत रहना होगा। बुरे परिवेश या दुर्घटनाओं में आवेश पर नियंत्रण न रहा तो हम अच्छे और बुरे में अंतर कर समाधान की स्थिति में कैसे पहुंचेंगे? लगाव व्यक्ति को कई कोणों से समझने की बुद्धि-विवेक प्रदान करता है। इसके विपरीत जीवन की असामान्य स्थितियों में तनाव लेने से जीवन दोगुना दुष्प्रभावित होता है। जो असामान्य स्थितियों का सामना करते हैं उनका जीवन तो अव्यवस्थित होता ही है। साथ ही जो सामान्य स्थितियों में रहकर असामान्य स्थितियों को ङोलने वाले मानवों के चहुंमुखी कल्याण में लगे रहते हैं वे भी अपनी सेवा भावना से डगमगाने लगते हैं। इस प्रकार तनाव में जीवन की स्थिति ऐसी हो जाती है, जैसे दो पाटों के बीच में फंस गए हों। भौतिक और प्राकृतिक जीवन के बीच संतुलन स्थापित करते हुए जीवन चलाने के लिए तनाव की वैचारिक परिधि को स्पर्श ही नहीं करना चाहिए। जीवन चलाना है तो जीवन से लगाव रखना ही पड़ेगा। यही उपाय जीवन को सर्वश्रेष्ठ भावनाओं से भर सकता है। लगाव को पोसने का अभ्यास प्रत्येक मनुष्य को करना चाहिए। यह प्रक्रिया जीवन के इष्टतम उपयोग की राह बनाएगी। लगाव का विवेक हर व्यक्ति में विभिन्न अंतरालों में जगता अवश्य है, लेकिन वह इस पर अधिक समय तक स्थिर नहीं हो पाता। मनुष्यता भला लगाव के बिना कहां सुरक्षित रहने वाली। इसलिए सभी मानवों को जीवन में हर अच्छी-बुरी स्थितियों व घटनाओं से लगाव रखना चाहिए। अच्छी बातें व घटनाएं स्वाभाविक लगाव उत्पन्न करती हैं। बुरी बातों व घटनाओं को भी अच्छाई के लिए समर्पित करें। जब हम इस प्रकार की प्रवृत्ति अपने अंदर उत्पन्न कर लेंगे तो इससे न केवल हमारा अपना विकास होगा, बल्कि हम समाज में भी सार्थक योगदान दे सकेंगे। 

जय गुरूजी। 

In English:

(Attachment itself is an important emotion. When we are angry and are separated from the life of self-reproach are doing. This time our sense of attachment is dead. From somewhere mundane, natural, religious or modern idea takes shape if we manage so we are back down. The world of the good-bad event and talk again begin to feel the passion. Whatever bad happens in the world or what is happening against the person to recover some individuals will remain cool-Pacific. Bad environment or accidents we could not control the impulse to differentiate good and bad How will the situation resolved? Attachment to individual conscience from many angles provides intelligence to understand. In contrast to the stress of living in abnormal conditions is affected by the double life. If you encounter unusual situations is their life is so disorganized. Along with the usual conditions of the overall welfare of humans living in abnormal conditions, engage in outstay they seem to waver from its service spirit. This type of living situation is tense, as if caught in the cross-fire between .1 physical and natural life to survive the stress of balancing the ideological periphery should not touch. If life is to survive will have to keep the attachment. That is the best way of life to be filled with emotion. Every man should raise attachment practice. This process will make its way of life, optimal use. Attachment will develop in the conscience of every individual must various intervals, but she would not last long. Where secure good living without attachment humanity. Hence in all human life must be attached to every good-bad situations and events. Good things and phenomena that cause natural attachment. Do bad things, and events dedicated to the good. When we thus it will occur within the trend will develop not only our own, but we will be able to contribute meaningfully to society.)

Jai Guruji.

No comments: