Tuesday, January 19, 2016

प्रार्थना ..(Prayer..)


Image result for prayer with closed eyes

साधक शांत मुद्रा में आंख बंद करके बैठ जाए और ईश्वर के दिव्य प्रकाश का स्मरण करे तो उसको अनंत अंतरिक्ष में विशाल प्रकाश पुंज दिखाई पड़ेगा। दोनों हाथ ऊपर की ओर उठाकर मन को नियंत्रित करके उस दिव्य आलोक में प्रवेश करने का प्रयास करें। भागते हुए मन को उस प्रकाश के केंद्र में स्थिर करें, यहीं से मौन प्रार्थना होती है। मौन प्रार्थना का अर्थ है अपने सकारात्मक विचारों को एकत्र कर किसी दिव्यप्रकाश युक्त बिंदु पर स्थिर करना। अपने विचारों को क्रियात्मक बनाते हुए अपने आत्मकल्याण की ओर प्रेरित करें। प्रार्थना में सबसे महत्वपूर्ण है आपका सकारात्मक विचार। मनुष्य किस भाव से, किस कारण से, किस कामना की सिद्धि के लिए मंदिर में बैठा है वह सब परमात्मा समझता है। वह बनावटी भाषा या शास्त्रज्ञान सुनकर प्रभावित नहीं होता। मौन प्रार्थना में विचार प्रधान होता है। वहां कोई भाषा नहीं होती। केवल विचार होता है और आज विज्ञान भी मानने लगा है कि विचार से पदार्थ प्रभावित हो सकता है। महानतम वैज्ञानिक आइंस्टीन कहते हैं कि जिस प्रकार पदार्थ के अणु होते हैं उसी प्रकार विचार के भी अणु होते हैं। अगर पदार्थ के अणु जीवंत हैं तो विचार के भी अणु जीवंत होते हैं। हम जल में पत्थर फेंकते हैं तो तरंग उठती है, उसी प्रकार जब हम किसी विषय पर विचार करते हैं तो वहां भी तरंग उठती है। यह तरंग पूरे वातावरण में उठती है।  विचार करते ही वातावरण में जो तरंग उठती है, वह अनंत दिशाओं तक फैल जाती है, क्योंकि विचार अणु के समान स्थूल नहीं सूक्ष्म है और सूक्ष्म की कोई सीमा नहीं होती। विचार ऊर्जा है और ऊर्जा का कभी नाश नहीं होता। केवल उसका रूप बदल जाता है। शायद इसीलिए संतों के आश्रम के चारों ओर इसी सकारात्मक ऊर्जा का क्षेत्र बना रहता है और मनुष्य जब उस वातावरण में प्रवेश करता है तो सकारात्मक ऊर्जा से मनुष्य स्वयं प्रभावित होने लगता है। अकस्मात उसे महसूस होने लगता है कि उसके अशांत मन को यहां बड़ी शांति मिल रही है। इसका वैज्ञानिक कारण है कि मनुष्य जब उस क्षेत्र में प्रवेश करता है तो वहां के वातावरण का प्रभाव उसके शरीर पर पड़ने लगता है और अचानक उसके शरीर में जैविक परिवर्तन होने लगते हैं।
जय गुरूजी. 

In English:

(Seeker in calm posture to sit with closed eyes and God's divine light and to remember the huge light beam so it will appear in infinite space. Both hands lifted upward by controlling the mind, try to enter the celestial light. Moving to stabilize in mind that light, here are silent prayer. Silent prayer means to collect your positive thoughts with a divine light point to stable. Your ideas, inspire action by making your Self-welfare. Your positive thoughts in prayer is the most important. What man of sense, for what reason, which is seated in the temple to the wished accomplishment is all that God understands. He Scripture Knowledge artificial language or hearing is not affected. The idea is to head in silent prayer. There is no language. Only the idea and today science is also assumed that the idea could be affected by the substance. Einstein, the greatest scientist of the molecules that are the same type of molecules are under consideration. If the molecules are lively vibrant molecules are also considered. If we throw a stone into the water, there is a wave, so when we consider the subject when there is a rising wave. The wave in the atmosphere is rising. Considering the environment in which the wave is rising, he catches up infinite directions, because the idea is micro not macro and micro molecules as there is no limit. The idea of ​​energy and energy can never be destroyed. As it turns only. Maybe that's why the saints around the ashram area remains the same positive energy and positive energy to the man when he enters the atmosphere seems to be influenced by the man himself. Suddenly she felt that her troubled mind is getting peaceful here. The scientific reason that human beings when it enters the area of ​​the environment and the effects on her body, there is a sudden change in her body seem to be biological.)
Jai Guruji.

No comments: