मनुष्य के मन में सुख पाने की अभिलाषा आरंभ से ही बनी हुई है। इस सुख प्राप्ति की चाह से प्रेरित होकर ही मनुष्य के जीवन में धर्म ने प्रवेश किया। धर्म की यह चाह मात्र मनुष्य में है, पशुओं में नहीं। यह चाह मनुष्य में है, इसीलिए उसे मनुष्य के नाम से जाना जाता है। मनुष्य, अर्थात जिनमें मन की प्रधानता है। इस सुख को पाने की प्रचेष्टा से ही धर्म की उत्पत्ति हुई है।
मनुष्यों ने पाया कि वह जो कुछ पाते हैं, उसके बाद देखते हैं कि यह तो बहुत थोड़ा है। उन्हें तो इससे भी अधिक चाहिए।
फिर जब वह भी मिल गया, तो फिर देखते हैं कि उन्हें वह भी थोड़ा लगा। फिर प्रयास करते हैं कि और चाहिए। कभी थोड़ी सी कुछ चीज मिल गई, जिससे उन्होंने सोचा था कि सुख की प्राप्ति होगी। उसके बाद उन्हें फिर चाह नहीं रहेगी। किंतु देखते हैं कि इसमें भी उनकी चाह नहीं मिटी। और चाहिए, और चाहिए।
मनुष्य ने अंततः देखा कि उसे अनंत चाहिए। और जिसकी सीमाएं हैं, उससे उसे वह सुख नहीं मिला। मनुष्य फिर खोज में लग गया। तब उसे पता लगा कि बस एक ही सत्ता है, जो अनंत है। और वह है - परमपुरुष, ईश्वर।
मनुष्य अगर वास्तव में सुखी होना चाहता है, तृप्ति चाहता है तो उसे परमपुरुष की खोज करनी होगी। सिवाय उनके कोई और वस्तु उन्हें तृप्ति नहीं दे सकती।
इसी सुख प्राप्ति की चाह से धर्म-जीवन का प्रारंभ हुआ। यह जो परमपुरुष को पाने का प्रयास है और यह जो धर्म-साधना है, वह सबको करनी चाहिए। इसे करना ही मनुष्य की पहचान है।
मनुष्य को यदि सही इंसान बनना है, मनुष्य बनना है, तो धर्म-जीवन में उसे आना ही है। मानव मन की यही विशेषता है कि अल्प से उसे संतोष नहीं मिलता। अनंत को ही वह चाहता है। सुख जहां अनंत तक पहुंच गया है, उस सुख को आनंद कहते हैं। अर्थात मनुष्य वास्तव में सुख नहीं चाहता। वह चाहता है आनंद।
सुख प्राप्ति की चाह से प्रेरित होकर वह अनंत की राह अपनाता है। मनोवैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाय तो सुख और आनंद में अंतर प्रतीत होगा। जब अनुभूति की तरंगें मन के भीतर रह गईं, तब उसे कहेंगे सुख। और जब तरंगें मन के भीतर में ही नहीं बल्कि बाहर भी आ गई हैं, अर्थात जब मनुष्य महसूस करता है कि सुख की तरंगें उसके अंदर भी हैं और दसों दिशाओं में भी हैं, तो उसे कहेंगे आनंद। उसके मन का जो सुख है, वह मन के अंदर सीमित नहीं रह पाता।
सुख सीमित रहता है, किंतु कभी-कभी अधिक हो जाने से वह बाहर निकल पड़ता है। वास्तव में परमपुरुष हैं आनंद के आधार। इसलिए उनकी प्राप्ति से मनुष्य को परम आनंद मिलता है।
जय गुरूजी.
In English:
(From the start, the desire to find happiness in the human mind remains. Inspired by the desire to achieve happiness in the life of the man who has entered religion. This desire is the only man of faith, not in animals. It is the desire of man, so it is known to man. Man, that is, which is dominated by the mind. The pleasure of the effort of finding the origin of religion.
Found that men who find it, then you see that it is very little. Even more so should they.
Then when she got, then they see that he was too little. And that should strive. I got a little some thing which they thought would be well received. After that he will not seek re. But his desire to see that the Good Lord will not. And should, and should.
Humans must finally saw him endless. And the limitations, what he found happiness. I was looking at the man again. Then he found out that the only power which is infinite. And that - divine, God.
If a man really wants to be happy, wants fulfilment of the divine will have to search. Except no satiety can not object to them.
The desire to achieve happiness of religious life began. It seeks to attain divine and it is a religious practice, it should be everyone. It is only man's identity.
If the right person is to be a man, be a man, the religious life is to come to him. That is characteristic of the human mind that does not get her satisfaction with scant. He is infinite wants. Where infinite happiness has risen, just adds to the pleasure. That man really does not want happiness. He wants to enjoy.
Inspired by a desire to gain pleasure he takes the path of the infinite. Psychologically speaking sight pleasure and enjoyment
The difference will be. When waves of sensation within the mind was staying, and he'll say. And the waves within the mind itself has not come out, that is when the man feels that waves of pleasure in it and also in ten directions
Also, you will enjoy it. Her mind is happiness, he does not stay confined within the mind.
Happiness is limited, but sometimes more than once he has left. Based on the divine pleasure. Therefore the ultimate man enjoys his receipt.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment