Tuesday, January 5, 2016

एक प्रेरक जीवन ..(An inspiring life ..)


एक दिन एक नर्सिंग होम में एक बच्ची का जन्म हुआ। जब डॉक्टर ने उसे देखा तो पाया कि वह बहुत ही कमजोर है। डॉक्टर ने उसकी मां को यह खबर देते हुए कहा, ‘आपकी बच्ची बहुत कमजोर है। मैं आपका दुख समझ सकता हूं, लेकिन इसके लिए आपको साहस रखना होगा और अपनी बच्ची से जुड़ी एक खबर सुनने के लिए खुद को तैयार करना होगा।’ आंसू लिए, कांपती हुई आवाज में मां ने पूछा, ‘क्या अब कभी मेरी बच्ची ठीक नहीं हो पाएगी? क्या अब वो ज्यादा दिन...’ मां का दिल टूट चुका था, लेकिन अभी उसकी बात पूरी भी नहीं हुई थी कि डॉक्टर बीच में ही बोल पड़ा, ‘घबराइए मत, आपकी बच्ची जीवित रहेगी। लेकिन वह आम बच्चों की तरह नहीं होगी। वह जिंदगी में न कभी देख पाएगी और न ही कभी सुन पाएगी।’ यह सुन कर मां चौंक गई और बोली, ‘क्या मेरी बच्ची अंधी और बहरी है? अब मेरी बेटी का क्या होगा?’ कमरे से बाहर आते समय डाक्टर खुद से कह रहा था, ‘यह बहुत पीड़ादायक केस है। मैंने आज तक अपनी जिंदगी में इस तरह का कोई केस नहीं देखा।’ लेकिन यही बच्ची आगे चल कर हेलेन केलर के नाम से विश्व भर में प्रसिद्ध हुई। वह अपनी खुशमिजाजी और लोक कल्याणकारी कार्यों के लिए दुनिया बर में जानी गईं। अपनी स्पर्श करने और सूंघने की शक्ति के जरिए हेलेन केलर ने बहुत मेहनत से बोलना और लिखना सीख लिया। बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई पूरी करने वाली वह पहली महिला बनीं। उनकी संघर्ष की यह अनोखी कहानी प्रसिद्ध हो गई और उन्हें दुनिया भर से लोगों को संबोधित और प्रेरित करने के लिए बुलाया जाने लगा। उन्होंने कई प्रेरक पुस्तकें भी लिखीं। वह हर उस इंसान के लिए प्रेरणा बनीं जो जन्मजात कमियां होने के बावजूद जीवन में कुछ करना चाहता है।
जय गुरूजी. 

In English:

(One day the child was born in a nursing home. When the doctor looked at him and found that he is very weak. The doctor said his mother the news, "Your child is very weak. I can understand your sorrow, but it will take courage for you and your child will have to prepare yourself to hear about the news. 'Tears, the mother trembling voice asked, "Have you ever not my child will be / day now that much ... "mother's heart was broken, but had not yet completed his talk in between the doctor exclaimed," Do not worry, your child will live. But he would not like ordinary children. He will see in life, not ever, nor ever will hear. "On hearing this the mother was shocked and said, 'What is my child blind and deaf / What will happen to my daughter /' come out of the room when the doctor told himself was, "It is very painful case. I still have not seen a case like this in my life. "But the child eventually became known worldwide by the name of Helen Keller. His disposition and public welfare were to be in the world handlebar. Helen Keller, through his sense of touch and a very hard-learned to speak and write. Bachelor of Arts became the first woman to finish. This unique story of their struggle to become famous and inspired people around the world to address and came to be called. He also wrote several motivational books. He became an inspiration to every other person who wants to do something in life despite the innate drawbacks.)
Jai Guruji

No comments: