Tuesday, January 5, 2016

दूसरों के साथ खुशियां बांटें वे सचमुच दोगुनी हो जाएंगी ..(Share with others the joy They literally will double. ..)


Image result for share happiness each other people

सूर्योदय हुआ, सूरज चढ़ता गया। दिन सरकते गए, शाम ढलती गई, रात आती गई। दिनांक व दिन बदलते गए। दिन, सप्ताह, महीना और साल गुजरते गए। कभी रोए तो कभी हंसे। कुछ बातें यादें बनती गईं तो किसी की यादों को जबरन निकाल दिया। किसी को दुआ-सलाम तो किसी को जुदाई का पैगाम भेजा। सिमटते हुए, घटते हुए इसी के साथ वर्ष का दौर खत्म हो गया और एक नए वर्ष की शुरुआत हो गई। अब लगने लगा है कि वक्त ने रफ्तार पकड़ ली है। वक्त अपनी पहचान बनाकर डायरी लिख गया जिसमें कभी मुलाकात हुई तो कभी जुदा होने के गम में दुख का एहसास। प्यार की मधुर अनुभूति को दिल में सहेज कर रख लिया और बुरे अनुभवों के कड़वे एहसास अपनी यादों से मिटाने की भरसक कोशिश की। 

अब इन बातों को भूल नए वर्ष में अपने पांव रख दिए हैं तो इसे आगे बढ़ाएं। पीछे मुड़कर देखने के बजाय आगे की सोचें। अब दुआ है अपने ईश्वर से, फिर से नई शुरुआत हो। नए वर्ष में कदम रखते ही मन नए जोश से भरा रहता है। जरूर नए वर्ष में कुछ ख्वाहिशें दिल में संजोए होंगे। अपने इन सपनों को पूरा करने के लिए वक्त के साथ आगे बढ़ें। 

मन तो करता है बहुत कुछ कर लें, पर वक्त है कि साथ नहीं देता। वक्त को छोड़िए। अब अपनी बात अपने आप से पूछें। क्या करना है क्या नहीं करना है। आपने क्या सोचा है, आगे के लिए क्या फैसला लिया है। यू कहें वक्त तो धूप-छांव की तरह आता-जाता है। जो कुछ भी करना है, हमें स्वयं ही करना है। 

अपने हर छोटे-बड़े सभी सपनों को हकीकत में बदलने की कोशिश करें। जिस प्रकार नदी अपना रास्ता स्वयं ही बनाती है, उसी प्रकार हमारे जीवन का रास्ता हमें स्वयं ही बनाना है। जीवन की बागडोर हमारे ही हाथ में है। अपना फैसला हम स्वयं ले सकते हैं। जरूर एक दिन जीत आपकी ही होगी।

जिंदगी उदास लगे तो कोशिश यही कीजिए कि हमेशा आपके चेहरे पर मुस्कराहट छाई रहे। झांककर देखने वाला भी धोखा खा जाए। जो खो गया उसका मातम मनाने में वक्त जाया न कीजिए। उस खोने के गम को जिंदगी से निकाल फेंकिए। अगर आप में सहनशक्ति है तो दिल के एक कोने में कुछ पाने की उम्मीद लिए चलें। शायद खोई हुई खुशी फिर से मिल जाए।

इस नए वर्ष में जीने के अंदाज में कुछ नयापन लाएं। बीते लम्हों से हट कर जीने की कोशिश करें। बुराइयों को निकाल फेंकें व अच्छी चीजों को जीवन से जोड़कर पुनः स्वयं के जीवन को संवारें। इतना सब कुछ तो आप स्वयं के लिए करें। अगर वक्त मिले तो दूसरों के साथ अपनी खुशियां बांटें, खुशियां आपकी दुगनी हो जाएंगी।
जय गुरूजी. 

In English:

(The sunrise, the sun was coming up. Day slide, the evening was coming to an end, as night falls. The date and day changed. Day, week, month and year of passing. I laughed, sometimes cried. Some things have become memories, memories of someone forcibly removed. Someone sent a message of greeting to someone separation. Shrinking while descending over the corresponding period of the year and the beginning of a new year. He felt that the time has now gained momentum. I met people that were writing when making their identity, sometimes feeling of sadness in the sorrow of being separated. Love the sweet sensation to save the heart of the bitter feeling rested and bad experiences have worked hard to erase from their memories.
Now forget these things in the new year to put their foot forward it. Plan ahead instead of looking back. Now pray to your God, to begin again. Step into the new year full of new vigor mind. In the new year will definitely cherish certain desires. To fulfill these dreams proceed with time.
The mind does make a lot, but with time it does not. Forget the time. Ask yourself if your thing. What to do what not to do. What do you think, what it has decided to forward. When u say comes and goes like the sun-shade. Whatever, we have to do it manually.
Every young all your dreams into reality Try to change. As the river makes its way itself, so our way of life is to make us own. Reins of Life is in our own hands. We can own your decision. There will be a victorious day.
If life were sad smile on your face always dominated try to do that. The view looked even being deceived. Do not waste time in his mourning those who lost. Losing dice that gum out of life. If you have the stamina, so expect to find in a corner of the heart to go. Perhaps the lost find happiness again.
To live in the new year in style, bring some freshness. Try to live the last moments away from. Throw out the bad and the good things of life again by adding Snwaren own lives. So everything you do for yourself. Share your happiness with others if given the time, your happiness will be doubled.)
Jai Guruji.

No comments: