Thursday, January 14, 2016

मानवीयता ..(Humanity ..)


Image result for humanity

मानव के समक्ष दो ही रास्ते हैं -एक मानवता का और दूसरा दानवता का। ज्यों ही मनुष्य मानवता से हटता है, त्यों ही उसमें दानवता आ जाती है। दानवता आकर्षित जरूर करती है, लेकिन इसकी उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती, जबकि मानवता मृत्यु के बाद भी आपको जिंदा रखती है। स्वामी विवेकानंद, महर्षि दयानंद सरस्वती, विनोबा भावे, महात्मा गांधी आदि महापुरुषों ने अपना पूरा जीवन मानवता के नाम कर दिया, जिससे उन्हें आज भी श्रद्धापूर्वक याद किया जाता है। शास्त्रों में मानवीयता को मनुष्य का आभूषण कहा गया है। मानवीयता किसी मनुष्य की सुंदर देह से नहीं, बल्कि उसके कर्मो से आंकी जाती है। दूसरों को दुख-दर्द देने वाला व्यक्ति कभी खुश नहीं रह सकता है, जबकि दूसरों की सहायता करने वाले व्यक्ति की मदद स्वयं ईश्वर करते हैं। गीता में लिखा है कि कर्म किए जा, फल की इच्छा मत कर। इसका सार यही है कि जैसे कर्म करोगे, फल भी वैसा मिलेगा। कहते हैं कि स्वर्ग-नर्क कहीं और नहीं, बल्कि इसी धरती पर हैं। महाभारत काल में पांडवों ने दुर्योधन से केवल पांच गांव मांगे थे, लेकिन दुर्योधन ने सुई की नोंक के बराबर जमीन भी देने से इनकार कर दिया। इसके परिणामस्वरूप युद्ध हुआ। मानवता जीती और दानवता हारी। दूसरों का हक मारकर दुर्योधन बनने में कतई समझदारी नहीं है। 1 दरअसल, मानवधर्म ही धर्म का सर्वश्रेष्ठ स्वरूप है। मानव धर्म यही सिखाता है कि सभी वर्गो को एक होकर अपनी सभी शक्तियों का प्रयोग अहिंसा, विकास और सत्य को उजागर करने में करना चाहिए। इस धरा पर जितने भी व्यक्ति महान हुए, उन्होंने निश्चित रूप से मानव धर्म का पालन किया। महावीर ने जीवों पर अत्याचार होते देखा, तो उनकी रूह कांप उठी और उन्होंने लोगों को समझाया कि जीव हत्या मत करो, क्योंकि उन्हें भी वैसी ही पीड़ा होती है, जैसी तुम्हें। कभी कसाई की दुकान पर जाकर जानवर को कटते देखना, यदि आपकी रूह नहीं जागी, तो समझ लेना कि आपके भीतर से मानवता निकल गई है। और जब मानवता खत्म हो जाती है, तो वह इंसान भी खत्म हो जाता है। हमारा-आपका अस्तित्व ही नष्ट न हो जाए, इसलिए मानवीय बने रहने में भलाई है। किसी का जीवन छीन लेना जिंदगी नहीं है, बल्कि किसी को जीवन देना जिंदगी है। 
जय गुरूजी। 

In English:

(There are two ways of humanity-a human face and the second Satanic. As soon as a man is removed from humanity, as soon as it comes Satanic. Drawing Satanic course, but its age does not have much longer, keeps you alive, even after the death of humanity. Swami Vivekananda, Maharshi Dayanand Saraswati, Vinoba Bhave, Mahatma Gandhi etc. humanity in the name of the great men made his life, so he is remembered today devoutly. Man's jewelery is said in the scriptures humanity. Humanity of a man with a beautiful body, but her works is pegged to. Others pain the person can never be happy while helping others help the person to God himself. Gita says that karma being made, do not reward. Its essence is that such action would, so get fruit. That heaven and hell somewhere, but not on this earth. Only five of the Pandavas in the Mahabharata, Duryodhana had asked for the village, but the needle tip equal to Duryodhana refused to give ground. The result was war. Satanic won and lost humanity. The rights of others to be killed Duryodhana is not wise at all. 1 Indeed, Manvdharm religion is the best format. Human religion that teaches that all sections and all the powers of non-violence, development and must uncover the truth. Every person on this earth were great, they were definitely human religion. Mahavira saw atrocities on animals, then shook his soul and he explained to people that do not kill the organism, they also have the same suffering, like you. Never go to the butcher shop to see animals cut, if your soul does not wake up, then you understand that humanity has gone from within. And when humanity is over, then he goes over human being. We should not destroy-your existence, therefore, is good in the human being. Taking away someone's life is not life, but to give life to someone's life.)
Jai Guruji.

No comments: