Thursday, January 14, 2016

सत्य की राह ..(True path ..)


Image result for True path

मानव जीवन बड़ा ही अद्भुत है। इस जीवन के रहते हुए जहां कुछ एक दूसरे से प्यार करते हैं, वहीं कुछ एक दूसरे से नफरत करते हुए दिखते हैं। यहां तक कि आदमी, आदमी से भाग रहा है। आज का मानव हर दौड़ में आगे निकल जाने का प्रयास करता रहता है, पर ये दौड़ कब तक? वह कहीं न कहीं जाकर टूट जाता है। यह सबके साथ होता है। आप जिसे चाहते थे, वह आपसे छीन लिया जाता है, जो आपकी प्रिय वस्तु होती है उसी से आपको नफरत हो जाती है। दोस्त दुश्मन बन जाता है और दुश्मन दोस्त। यह एक व्यवस्था है। आज सभी आपके साथ हैं और कल कोई नहीं रहेगा। यह एक विडंबना है, परंतु यही सत्य है। यह एक प्रकृति की व्यवस्था है। आप जीवन की यात्र में हैं। आप चाहें तो रुक सकते हैं, आप चाहें तो चल सकते हैं। दोनों स्थितियों में चाह है। एक व्यक्ति के लिए तो एक स्वयं के लिए। एक जोड़ता है, तो एक तोड़ता है। एक अस्तित्व है, एक विरक्ति है। एक अभिव्यक्ति है, एक प्रेरणा है। दोनों से आप जुड़े हैं। आप चाहें तो छोड़ सकते हैं, आप चाहें तो तोड़ सकते हैं। गति-काल और योग-वियोग प्रकृति के गुण हैं। संस्कार, प्रारब्ध और भोग कर्म की देन हैं। इन सबसे व्यक्ति का कहीं न कहीं संबंध जुड़ा है। फर्क इतना है कि दोनों एक दूसरे को जानने का प्रयास नहीं करते हैं। जिसने प्रयास किया, उसने पाया। यह तो बिल्कुल सत्य है कि जिसका जन्म हुआ है, उसका मरण भी निश्चित है। यह एक कर्मभूमि है। सबका सत्य इसी कर्मक्षेत्र में पड़ा है। अगर आपको यहां कोई पुन: मिल गया, तो उसे रास्ता बता दो। उसे कहां तक किस मार्ग से जाना है। यदि यह संभव नहीं है तो उसे छोड़ दो। ऐसा इसलिए, क्योंकि अपने कर्मो के अनुकूल वह स्थिति को प्राप्त कर लेगा।  मानव रूप में शरीर धारण करने से कुछ नहीं होता है। शरीर तो मिलता ही रहता है, लेकिन मिलने के बाद ऐसा कर लिया जाए कि लोग जाने के बाद भी हमें याद रखें। हमारे संस्कार भी कर्मो के अनुसार ही बनते हैं। संस्कार जो बना हुआ है, वह आज आपके होने के कारण का बोध कराता है। और आज हमारा कर्म कुछ बन जाने की व्यवस्था करता है। परिवर्तनशील संसार में जो शाश्वत आनंद दिला सके, यात्र बस उस परमानंद को पकड़ने की करें। जीवन सफल होगा। 
जय गुरूजी. 

In English:

(Human life is very amazing. While some of this life where love each other, hate each other While the show. Even man, man is running. Today's attempts to overtake human in every race, but the race for how long? He went somewhere breaks. It happens with everyone. You wanted that, she is taken away from you, which is your favourite thing is that you hate. Friends become enemies and enemies friends. It is a system. All are with you today and tomorrow will be no one. It is a paradox, but it is true. It is a law of nature. You are in the journey of life. You can stop, you can walk if you like. In both situations is seeking. So for a person to own one. One connects, then a break. An existence, is a tedium. Is an expression, is an inspiration. Both of you are connected. You can leave if you want to break. Speed-time nature and yoga-separation properties. Rites, destiny and enjoyment are the result of karma. Somewhere in the person concerned is connected. The difference is that the two do not try to understand each other. The effort, she found. It is a reality that is born, his death is also certain. It is a land of Karma. The same is true of all Karmkshetra had. If you no again found a way to tell him. Where to him which way to go. If this is not possible, then leave it. That's because it's favourable position he will get his own labour. The human body does not have to hold. Get body remains the same, but after getting to be so even after the people remember us. Our values ​​are formed according to the deeds. Rite remains that, due to today's helps you. And today, our work provides something to become. Changing world which could lead to eternal bliss, the bliss of catching the bus trip. Life will be successful.)
Jai Guruji.

No comments: