Monday, January 18, 2016

शाश्वत सुख. ..(Eternal happiness. )


Image result for spiritual pictures

ईश्वर जीव को एक उद्देश्य के साथ इस संसार में भेजता है, लेकिन हम वह बन जाना चाहते हैं जो हम बनने के किए बने ही नहीं हैं। उस अलभ्य को प्राप्त करने की चाहत में हम शक्ति, श्रम, ऊर्जा, सामथ्र्य, पराक्रम, समय व पुरुषार्थ सब कुछ का अपव्यय कर बैठते हैं, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगता सिवाय निराशा, पश्चाताप, उपेक्षा और आत्मग्लानि के। ईश्वर व्यक्ति को बार-बार वही बनाता है, जिसके लिए उसे बनाया गया है। जिसके प्रारब्ध में संगीतकार बनना लिखा है वह चिकित्सक, विचारक, साहित्यकार, सलाहकार, इंजीनियर व कलाकार नहीं बन सकता। यदि चाहे भी तो कुछ दिन के प्रायोगिक परीक्षण के बाद वह थका-हारा स्वयं को सर्वथा असमर्थ मानकर पुन: संगीत में ही सुख व शांति तलाशेगा। अंतत: वही प्रारब्ध का सेतु बनकर उपलब्धियों का कारक बनेगा।  यदि हम दूसरे, तीसरे व चौथे व्यवसाय, कार्य, व्यापार, पद व मंच पर सफल होने का दंभ भरते हैं तो सहज रूप में पनपी नैसर्गिक अभिरुचि वाले क्षेत्रों में भी उपलब्धियों के शिखर क्यों नहीं छू सकते? जब-जब हम देव निर्धारित विधान को चुनौती देकर स्वयं निर्देशित मार्ग की ओर अग्रसर होने का प्रयास करते हैं तो असफलताएं सर्पदंश सी मुंह बाए खड़ी रहती हैं। देवकृपा से ही असमर्थता सामथ्र्य में, अक्षमता क्षमता में, विपरीतता अनुकूलता में और जटिलता सहजता में बदलती चली जाती है। हमें अपना कृतित्व तब सुखद और आनंदमय लगने लगता है। इसीलिए हमें सबसे अधिक ध्यान अपने कार्यो पर देना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि हम अधिक से अधिक रचनात्मक कार्यो में अपना समय व्यतीत करें। इससे न केवल हमारा जीवन सुखमय होगा, बल्कि हमारे आसपास का वातावरण भी अच्छा होगा। इस जगत में किसी उद्देश्य से जीव की उत्पत्ति हुई है। कोई भी जीव न तो अक्षम व अपात्र है और न किसी प्रकार की दुर्लभ क्षमताओं-प्रतिभाओं से वंचित, लेकिन हम अपने कुचिंतन, कुविचार व कुसंगति के प्रभाव से जीवन के सुफल को कुफल में बदलते चले जाते हैं। हम वही बनें या बनने का प्रयास करें, जिसकी विशिष्ट शक्तियों के साथ ईश्वर ने हमें इस दुर्लभ संसार में भेजा है। तभी हमें शाश्वत आनंद व स्थायी सुख प्राप्त हो सकता है।
Jai Guruji.

(God sends into this world with a purpose to life, but we want to become that which we are not meant to be made. We want to achieve the unachieved power, labour, energy, strength, power, wastage of time and effort to do everything to sit, but will not give anything except disappointment, remorse, and Self-ennui of neglect. God makes the same person again and again, for which it is designed. The destiny is destined to be a musician in the doctor, thinker, writer, consultant, engineer and artist can not. Even if a few days after he washed out of the pilot is unable to treat themselves again happiness and peace would explore in music. Ultimately, the fate of the bridge will be a factor of achievements. If we second, third and fourth business, work, trade, post and boast of being successful on the stage, so spontaneous flourishes as the pinnacle of achievement in the areas of natural interest, why can not touch? Whenever we set god legislation by challenging themselves to strive towards direct route snakebite C face the failures are looming. God-bless in the potential inability, incompetence capacity, compatibility and polarity varying in complexity goes smoothly. The pleasant and delightful artistry may seem to us. So we should give the most attention to their work and that we should try to spend their time in more constructive activities. This not only enriched our lives, but also our surroundings better. Any purpose in this world is the origin of life. Any organism is not so incompetent and ineligible and denied some type of rare abilities, talents, but we Bad think, evil motives and effects of bad consistency to succeed in life changing move. We try to be the same, or become, with the specific powers God has sent us this rare world. Only then can we achieve lasting happiness and eternal bliss.)
Jai Guruji.

No comments: