Monday, January 18, 2016

हड़बड़ी में लिया कोई भी निर्णय अनिष्ट का कारण बन सकता है. ..(Any decision taken in haste Can cause harm. ..)


Image result for nature

जब हर संभव प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिलती या दुख का निवारण नहीं होता, तब पार पाने का एक ही रास्ता है कि प्रतीक्षा की जाए। समय बीतने दिया जाए। उस ऊहापोह की स्थिति में कोई भी निर्णय लिया जाना अनिष्ट का कारण हो सकता है। समय बीतने पर संभव है हमें विपत्ति को सहन करने की शक्ति आ जाए अथवा सामने वाले के मन में ही कोई अच्छा भाव जन्म ले ले। 

अक्सर ऐसी विषम स्थिति में हम जल्दबाजी में आ जाते हैं और बिना ऊंच-नीच का ध्यान रखे कोई निर्णय ले बैठते हैं जो स्थिति को और भी उलझा देता है। समझदारी इसी में है कि सब कुछ समय पर छोड़ दें। उतावले न हों। हम कितना ही उपक्रम करें लेकिन पहली दूसरी तारीख में पूर्णिमा का चांद नहीं देख सकते। पतझड़ के मौसम में कोंपलों का अंकुरण, शाम की वेला में सूर्योदय के दर्शन नहीं हो सकते। इसके लिए हमें प्रतीक्षा करनी ही होगी। हमारे पास और कोई विकल्प है नहीं। पूनम का चांद पूर्णिमा को ही दिखेगा। कोंपलें, फूल वसंत ऋतु में ही आएंगे। सूर्योदय सुबह को ही होगा। 

हमें दुख के क्षण बड़े भारी और लंबे लगने लगते हैं। इसलिए नहीं कि हममें दुखों को सहन करने की सामर्थ्य नहीं है, बस हममें समय को बीतने देने का धैर्य नहीं रहा। यही कारण है कि आज का युवा सब कुछ तुरंत पा लेना चाहता है। उससे इंतजार नहीं होता। उसमें समय बीतने देने की समझदारी नहीं रही है और निराश होने पर बहुधा वह आत्महत्या जैसे अविवेकी निष्कर्ष तक ले लेता है। हमें शरीर के दुख को मन को नहीं छूने देना है और मन के दुख में तन में शिथिलता नहीं लानी है। जीवन की ऊर्जा के प्रवाह के लिए एक दिशा की, समयबद्धता की आवश्यकता होती है। जल्दबाजी में हमारी सोच अवरुद्ध होकर जड़ या दिग्भ्रमित हो जाती है।

कहते हैं कि सुख सरसों और दुख सुमेरू के समान हैं और दुख सहने की भी एक सीमा होती है। पर यह सच नहीं है। हमें ऐसा इसलिए लगता है, क्योंकि हम जीवन में चिरंतन सुख चाहते हैं। लेकिन इसमें छिपे रहस्य की संभावना को भूल जाते हैं। अगर सुख चिरंतन होगा तो दुख भी तो वैसा ही होगा। सर्दियों में जीवनदायी लगने वाला सूर्य का ताप क्या गर्मी में भी उतना भाएगा? नींद से शरीर को फूर्ति में भरने वाली रात अगर लंबी होती जाए तो क्या हम पागल नहीं हो जाएंगे?

प्रकृति का क्रमिक परिवर्तन जीवन को संतुलन देता है। इसी प्रकार परिस्थितियां भी बदलती रहती हैं, और जो परिस्थितियां विपरीत लगती हैं, हमें उन्हें ही चलते जाने का रास्ता बना लेना चाहिए। रास्ता भले ही बीहड़ लगे, पर उसके खत्म होने पर मिलने वाली सफलता का आकर्षण अलग ही होता है। 
जय गुरूजी। 

In English:

(Despite every effort would not succeed or prevention of pain, then that is the only way to get across to wait. Over time, he said. Any decision to be taken in the event of a dilemma may cause unwelcome. Over time it is possible to bear the power of evil comes to us or in front of the heart, a good feeling to be born.

Such anomalous situation we are often in a hurry to come and take care of volatility without taking any decision which sit the situation is even more complicated. Leave everything that makes sense at the time. Do not hurry. But how do we venture into the second date of the full moon can not see the moon. The sprouting buds in the fall, could not see the sunrise in the evening time. For this we will have to wait. We do not have a choice. Full moon  to full moon will look the same. Shoots, flowers come in spring. Sunrise in the morning will be.

Large, heavy and takes long it takes us to moments of misery. Not because we do not have the strength to endure suffering, patience is not just giving us the passage of time. That is why today's youth wants to take everything away. It does not wait. Over time, it is not wise to give and often disappointed when he takes to the suicide unreasonable conclusion. We have to touch the hearts of the pain and sorrow of mind not to bring the body's dysfunction. The direction of the flow of life energy, require timeliness. Hasty blocked our thinking is the root or paranoid.

Sumeru says that happiness and unhappiness are similar to mustard and even a range of suffering. This is not true. We think so, because we want happiness in life eternal. But forget the possibility of hidden secret. If you are suffering the same will be eternal. Life-consuming heat of the sun in winter as in summer will please you? Agility sleep in the body longer to fill the night so we would not be mad?

The gradual change in the nature of life is balance. Similar conditions are also changing, and unlike the situation dictates, we should make them the only way to go. Even if the path was rugged, but the charm of the success at the end is different.)
Jai Guruji.


No comments: