Monday, January 18, 2016

हमारे भीतर जो कुछ प्रेमपूर्ण है उससे गहरी दोस्ती करनी चाहिए ..(Romantic whatever is within us Her deep friendship should be. ..)


Image result for spiritual

मनुष्य है एक द्वन्द - प्रकाश और अंधकार का, प्रेम और घृणा का। यह द्वन्द अनेक सतहों पर प्रकट होता है। यह द्वंद्व मनुष्य के कण-कण में छिपा है। राम और रावण प्रतिपल संघर्ष में रत हैं। प्रत्येक व्यक्ति कुरुक्षेत्र में ही खड़ा है। महाभारत कभी हुआ और समाप्त हो गया, ऐसा नहीं, जारी है। हर नये बच्चे के साथ फिर पैदा होता है। प्रत्येक व्यक्ति के भीतर निर्णय होना है धर्म और अधर्म का। प्रत्येक व्यक्ति के भीतर निर्णायक घटना घटने को है। इसलिए आदमी को कहीं राहत नहीं। भीतर सेनाएं बंटी खड़ी हैं। क्या होगा परिणाम, क्या होगी निष्पत्ति, इससे चिंता होती है।

इस द्वन्द में ठीक-ठीक पहचान लेना जरूरी है- कौन तुम्हारा मित्र है और कौन तुम्हारा शत्रु। युद्ध के मैदान पर जितनी आसान बात थी यह जान लेना, जीवन के मैदान पर इतनी आसान नहीं। वहां शत्रु-मित्र सम्मिलित खड़े हैं। वहां जहां प्रेम है, वहीं घृणा भी दबी हुई पड़ी है। जहां करुणा है, उसी के साथ क्रोध भी खड़ा है। सब मिश्रित है। तुम जिसको प्रेम करते हो, उसी को घृणा भी करते हो। जिसको चाहते हो और सोचते हो कि जरूरत पड़े तो जान दे दूं, किसी दिन उसी की जान लेने का मन भी होने लगता है। धागे एक-दूसरे में गुंथ गए हैं। 

वह जो उपनिषद के ऋषि ने परमात्मा से प्रार्थना की है: हे प्रभु, मुझे अंधकार से प्रकाश की ओर ले चल! उसी से शुरुआत होती है साधना की, कि मैं ठीक-ठीक जान लूं- कौन अपना, कौन अपना नहीं। किसकी जड़ों में पानी देना है और किसकी जड़ें उखाड़ कर फेंक देनी हैं। बहुत बार भूल हो जाती है। तुम शत्रु को पोषण देते रहते हो। मित्र को जहर दे देते हो। कई बार मित्र शत्रु जैसा मालूम पड़ता है, क्योंकि कई बार मित्र सच और कठोर बातें कह देता है; और कई बार शत्रु चालबाजी कर जाता है, मीठी खुशामद करता है और मित्र जैसा लगता है।

परमात्मा को खोजना है, तो जो-जो तुम्हारे भीतर प्रेमपूर्ण है, उससे मैत्री करो। जो-जो तुम्हारे भीतर द्वेषपूर्ण है, उससे अ-मैत्री करो। अ-मैत्री का अर्थ शत्रुता मत समझ लेना। जिससे तुमने शत्रुता बनाई, उससे भी एक तरह की मैत्री बन जाती है, संबंध बन जाता है। उसके और तुम्हारे बीच धागे जुड़ जाते हैं। इसलिए जान कर अ-मैत्री शब्द का उपयोग कर रहा हूं। 

अ-मैत्री का अर्थ इतना ही है- उसकी उपेक्षा करो। उस पर ध्यान मत दो। रस लो प्रेम में। उंड़ेलो अपनी सारी जीवन-ऊर्जा प्रेम के पौधे पर। प्रेम का बिरवा ही तुम्हारी तुलसी हो। बस उसी पर चढ़ाओ दीप। उसी पर समर्पित करो अपना जीवन। उसी की जड़ों को पुष्ट करो। इतना सा भी ध्यान मत दो घृणा पर, द्वेष पर, क्रोध पर- देखो भी मत, क्योंकि देखने में भी ऊर्जा प्रवाहित होती है।
जय गुरूजी. 

In English:

(Man conflict - light and darkness, love and hatred. The conflict appears on many surfaces. It is hidden in particle duality of man. Rama and Ravana moment engaged in conflict. Everyone stands in Kurukshetra. Mahabharata and never finished, it continues. With every new baby is born again. Each person has to be a decision within the religion and sin. Within each person is the decisive incident. Therefore guy somewhere relief. There are forces within vertically divided. What will be the outcome, what will be the conclusion, it is a concern.

Duel necessary to identify exactly who is your friend and who your enemy Forms. On the battlefield was as easy to know it, life's not so easy. Enemy-friend standing insert. Where there is love, there is hate was too muffled. Where is compassion, anger with the same stands. Everything is mixed. Whom you love, even hatred do the same. Who want and think that if you need to give life, they also seem to be an intent to kill him. Locked are threads in each other.

He prayed to God is the sage of the Upanishads: Lord, lead me from darkness to light! That is the beginning of practice, I know exactly who my Lun-, who is not your own. Whose roots lay in the water and whose roots have to be thrown out. Very often this is a mistake. You nourish enemy live. Friends give poison. More enemy looks like at times, because sometimes true friend and lets say rude things; And sometimes the enemy is doing tricks, sweet adulation and friends sounds like.

Finding God is within you, then whatever is loving friendship with him. Whatsoever is within you spiteful, her friendships with other. The meaning of friendship not understand the hostility. You created the enmity, even becomes a kind of friendship, the relationship becomes. Between you and threads are added. So I am deliberately using the word friendship.

The meaning of friendship as that is- do ignored. Do not mind him. Take the juice of love. Infuse love your whole life energy plants. The sapling is only your love basil. Just put it on the lamp. Dedicated his life on the same date. Do reaffirming his roots. Do not focus so little on hatred, malice, the anger Do not even look over, because when the energy flows.)
Jai Guruji.

No comments: