Saturday, December 12, 2015

खतरनाक हो सकता है महिलाओं और लड़कियों में पीरियड्स रोकना ..

खतरनाक हो सकता है पीरियड्स रोकना
(डॉ. नीति श्रीवास्तव) (from-nbt)

पिछले कुछ वर्षों से महिलाओं और लड़कियों में पीरियड्स को आगे बढ़ाने का एक चलन शुरू हुआ है। वे इसका दुष्परिणाम जाने बिना एक-दूसरे से जानकारी लेकर ही ऐसा कर रही हैं और पीरियड्स को तय समय पर आने से रोक रही हैं। आज कल महिलाओं को कहीं जाना हो, पार्टी हो, कोई पूजा-पाठ हो, या कोई जरूरी काम हो और उस समय उनकी पीरियड्स की तारीख रहती है, तो बिना सोचे-समझे, बिना डॉक्टर की सलाह के वे तुरंत मेडिकल स्टोर्स से दवाई खरीद कर खा लेती हैं, और पीरियड्स को कुछ समय के लिए आगे बढ़ा लेती हैं।
भारत जैसे धार्मिक देश में जहाँ पूजापाठ ,छुआछूत ज्यादा माने जाते हैं, वहाँ यह चलन बहुत तेजी से फैल रहा है। महिलाएँ स्वयं अपने शरीर की एक प्राकृतिक क्रिया को रोकती हैं। उस क्रिया को डिस्टर्ब करती हैं, बगैर यह जाने कि उसका आगे चल कर क्या दुष्परिणाम होगा। यहाँ तक कि छोटी बच्चियों तक को यह दवा देने में कोई परहेज नहीं करती हैं, वह भी बिना डॉक्टर की सलाह के।
क्या महिला या कोई भी इंसान एक दिन के लिए भी अपने मल-मूत्र को दवाई खाकर रोक सकता है, या कोई भी इंसान दवाई खाकर अपने शरीर की प्राकृतिक क्रियाओं को रोक कर स्वथ्य रह सकता है?
नहीं...क्योंकि शरीर की प्राकृतिक क्रियाओं में तनिक भी फेरबदल होने से उसका प्रभाव मनुष्य के तन और मन पर पड़ता है। जब हम एक दिन के लिए भी अपने मल-मूत्र को नहीं रोक सकते हैं, तो पीरियड्स को क्यों रोका जाता हैं? क्या पीरियड्स शरीर की प्राकृतिक क्रिया नहीं है?
चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर वे कौन सी गोली या दवाई हैं, जिनसे कुछ समय के लिए पीरियड्स को रोका जाता है, और उसके क्या दुष्परिणाम है।
यह नॉरथिस्टेरॉन (Norethisterone) इंसान द्वारा बनाया हुआ एक फीमेल हार्मोन होता है। यह महिलाओं के शरीर से प्राकृतिक रूप से स्त्रावित होने वाला प्रोजेस्टेरॉन (Progesterone) हार्मोन के समान है। नॉरथिस्टेरॉन महिलाओं के शरीर में प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन का लेवल बढ़ा देता है, जिससे पीरियड्स रुक जाते हैं। 

साइड-इफ़ेक्ट
अधिकतर महिलाएँ बिना किसी डॉक्टर की सलाह के, बिना सोचे समझे ये दवा खाती हैं। आइए देखते हैं कि इस दवा के और पीरियड्स रोकने के क्या-क्या साइड इफ़ेक्ट हैं ....
· पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं
· इसे खाने के बाद अगले महीने के पीरियड्स में बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होना
· दो पीरियड्स के बीच ब्लीडिंग हो सकती है
· यूट्रस (Uterus) में फिब्रोइड, सिस्ट या गठान अथवा कैंसर हो सकता है 
· ब्रैस्ट में भारीपन, सूजन या गठान हो जाना
· ल्यूकोरिया(श्वेत-प्रदर) की शिकायत हो सकती है
· थकान होना
· चिड़चिड़ाहट होना
· शरीर में अनचाहे बालों की वृद्धि होना अर्थात चेहरे पर बाल आना
· पिम्पल्स (मुंहासे) या झाइयां (Pigmentaion) होना
· लिवर की प्रॉब्लम होना
· कब्ज या दस्त लगना
· मुंह सूखना
· सांस लेने में तकलीफ होती है
· नींद डिस्टर्ब होना
· चक्कर आना
· हाथ-पैरों में सूजन आना

(आग्रह :
शरीर की प्राकृतिक क्रियाओं के साथ खिलवाड़ करके अपने स्वास्थ्य को न बिगाड़ें।)

जय गुरूजी. 

In English:

(Can be dangerous to stop periods
(Dr. Niti Srivastava)

Periods in the past few years, women and girls to pursue a trend is emerging. They take information from one another without knowing the consequences are the same so the periods are preventing the scheduled arrival. Nowadays women have to go somewhere to party, have a prayer, or no work required and the date of their periods is, so blindly, without a doctor's advice immediately purchase medicines from medical stores to eat, and moved to take some time periods.
In a country like India where religious ritualistic worship, untouchability more are considered, there is a trend that is spreading very fast. Women self inhibit your body a natural action. That disturb the action, without knowing what the consequences would be his eventually. Even little girls do not mind to give up the drug, without the doctor's advice.
What a day for women or any humans eat their stool can stop the medicine, or medicine man, eat your body's natural processes could Swthe hold?
... Not the slightest changes in the body's natural processes to the impact humans have on the body and mind. Your stool for a day when we can not stop, so why periods have stopped? What action is the body's natural periods?
Let us try to find out what the hell they are shot or medicine, which is prevented for the time periods, and what its consequences are.
This Northisteron (Norethisterone) is a female hormone that is made by man. It is naturally secreted by the body of women with progesterone (Progesterone) is similar to the hormone. Northisteron levels of the hormone progesterone in a woman's body increases, the periods become paralyzed.

Side-effects
Mostly women without a doctor's advice, random drug they eat. Let's see what this drug to prevent side effects and periods ....
· Tend to have irregular periods
· After dinner next month periods it be too much bleeding
· Bleeding between periods may be two
· Utrs (Uterus) in Fibroid, cyst or cancer may be lumpy or
· Breast heaviness, swelling or be lumpy
· Leukorrhea (white-blennenteria) may complain
· Fatigue
· Be irritated
· Bodies that have unwanted hair growth on the face, the hair come
· Pimpls (acne) or freckled (Pigmentaion) be
· Have liver problem
· Constipation or diarrhea
· Dry mouth
· Has difficulty breathing
· To disturb sleep
· dizziness
· Swelling in hands and feet

(Obsessions:
By messing with the body's natural movements Do not waste your life.)

Jai Guruji.
  

No comments: