Saturday, August 22, 2015

ताम्बे के बर्तन के फायदे .. (The advantages of copper pots...)

आपने कई लोगों को तांबे के बर्तन में रखा पानी पीते देखा होगा और लोगों को  कहते भी सुना होगा, कि तांबे के बर्तन में रखा पानी, स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद फायदेमंद होता है। क्या आप जानते हैं, तांबे के बर्तन में रखे पानी का सच ? अगर जानना चाहते हैं, इसके लाभदायक गुणों के बारे में तो ध्यान से जरूर पढ़िए और प्रयोग करे. 


1.  तांबा यानि कॉपर, सीधे तौर पर आपके शरीर में कॉपर की कमी को पूरा करता है और बीमारी पैदा करने वाले जीवाणुओं से आपकी रक्षा कर आपको पूरी तरह से स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है।
2.  तांबे के बर्तन में रखा पानी पूरी तरह से शुद्ध माना जाता है। यह सभी प्रकार के बैक्टीरिया को खत्म कर देता है, जो डायरिया, पीलिया, डिसेंट्री और अन्य प्रकार की बीमारियों को पैदा करते हैं। 

3. तांबे में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होने के कारण शरीर में दर्द, ऐंठन और सूजन की समस्या नहीं होती। ऑर्थराइटिस की समस्या से निपटने में भी तांबे का पानी अत्यधि‍क फायदेमंद होता है।

4.  इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट कैंसर से लड़ने की क्षमता में वृद्धि‍ करते हैं। अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार तांबे कैंसर की शुरुआत को रोकने में मदद करता है और इसमें कैंसर विरोधी तत्व मौजूद होते है।

5.  पेट की सभी प्रकार की समस्याओं में तांबे का पानी बेहद फायदेमंद होता है। प्रतिदिन इसका प्रयोग करने से पेट दर्द, गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी परेशानियों से निजात मिल सकती है। 

6. शरीर की आंतरिक सफाई के लिए तांबे का पानी कारगर होता है। इसके अलावा यह लिवर और किडनी को स्वस्थ रखता है और किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से निपटने में तांबे के बर्तन में रखा पानी लाभप्रद होता है। 

7.  तांबा अपने एंटी-बैक्‍टीरियल, एंटीवायरल और एंटी इंफ्लेमेट्री गुणों के लिए भी जाना जाता है। यह शरीर के आंतरिक व बाह्य घावों को जल्‍दी भरने के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।

8.  तांबे में भरपूर मात्रा में मौजूद मिनरल्स थॉयराइड की समस्या को दूर करने में सहायक होते हैं। थॉयराइड ग्रंथि‍ के सही क्रियान्वयन के लिए तांबा बेहद उपयोगी है। 
  
9.  तांबे में उपस्थि‍त एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व असमय बढ़ती उम्र के निशान को कम कर आपको जवां बनाए रखता है। इसके अलावा यह फ्री रैडिकल में भी लाभदायक है, जो त्वचा को झुर्रियों, बारीक लाइनों और दाग-धब्बों से बचाकर स्वस्थ और जवां बनाए रखता है।

10.  एनीमिया की समस्या होने पर तांबे में रखा पानी काफी लाभदायक होता है। यह भोज्य पदार्थों से आयरन को आसानी से सोख लेता है। जो एनीमिया से निपटने के लिए बेहद जरूरी है।
  
11.  तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से त्वचा पर किसी प्रकार की समस्याएं नहीं होती। यह फोड़े, फुंसी, मुंहासे और त्वचा संबंधी अन्य रोगों को पनपने नहीं देता जिससे आपकी त्वचा साफ और चमकदार दिखाई देती है। 

12.  त्वचा को अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाने के लिए मेलानिन के निर्माण में तांबा अहम भूमिका निभाता है। मेलानिन त्वचा, आंखों एवं बालों के रंग के लिए जिम्मेदार तत्व होता है। 

13.  तांबे का पानी पाचनतंत्र को मजबूत कर बेहतर पाचन में सहायता करता है। रात के वक्त तांबे के बर्तन में पानी रखकर सुबह पीने से पाचन क्रिया दुरूस्त होती है। इसके अलावा यह अतिरिक्त वसा को कम करने में भी बेहद मदददगार साबित होता है। 

14.  दिल को स्वस्थ बनाए रखकर ब्लड प्रेशर को नियंत्रित कर यह बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। इसके अलावा यह हार्ट अटैक के खतरे को भी कम करता है। यह वात, पित्त और कफ की शिकायत को दूर करने में मदद करता है।

15.  एनीमिया की समस्या होने पर तांबे में रखा पानी काफी लाभदायक होता है। यह भोज्य पदार्थों से आयरन को आसानी से सोख लेता है। जो एनीमिया से निपटने के लिए बेहद जरूरी है। 
16  मस्तिष्क को उत्तेजित कर उसे सक्रिय बनाए रखने में तांबे का पानी बहुत सहायक होता है। इसके प्रयोग से स्मरणशक्ति मजबूत होती है, और दिमाग तेज होता है।

जय गुरुजी. 

In English:

(Many people have placed in the copper pot and drinking water will have heard people say, that kept water in a copper vessel, is highly beneficial in terms of health. You know, the truth of the water stored in copper pots? If you want to know about the beneficial properties must carefully read and to use.
1. copper, ie copper, directly address the shortage of copper in your body and protect you from disease-causing bacteria helps you maintain perfectly healthy.
2. Put water in a copper vessel is considered to be completely pure. It kills all types of bacteria, which is diarrhea, jaundice, and other diseases Disentry create.

3. Anti-inflammatory properties of copper in the body, pain, cramps and bloating problems there. Orthraitis tackle the problem of copper in water is highly beneficial.

4. The present anti-oxidant to increase the ability to fight cancer. According to the American Cancer Society, copper helps to prevent the onset of cancer and anticancer element is present.

5. Stomach problems of all kinds of copper in water is extremely beneficial. Its daily use abdominal pain, gas, acidity and constipation may exclude such problems.

6. The interior of the body of water is effective for cleaning of copper. Furthermore it maintains healthy liver and kidneys and any type of infection is beneficial in handling the water placed in a copper vessel.

7. Copper in its anti-bacterial, antiviral and anti-inflammatory properties are also known. The body's internal and external wounds is beneficial enough to fill up quickly.

8. plentiful copper minerals present are helpful in eliminating the problem of Thoyraid. Copper is extremely useful for the correct execution of Thoyraid gland.
  
9. Anti-oxidant present in the copper trace elements reduce premature aging holds the young. Furthermore it is also beneficial in free radicals, the skin wrinkles, fine lines and preventing stains maintains healthy and young.

10. The problem of anaemia in copper placed on the water is quite beneficial. It easily absorbs iron from foods. Which is essential to combat anaemia.
  
11. copper pot put water on the skin does not have problems of any kind. This boils, pimples, acne and other skin related diseases does not flourish, so that your skin looks clean and shiny.

12. To protect the skin from ultraviolet rays, copper plays a key role in the creation of melanin. Melanin skin, eye and hair colour is the element responsible for.

13. copper water helps in better digestion digestive system strong. Copper pot with water at night to drink morning digestion is corrected. Also to reduce the extra fat also proves extremely Mdddgar.

14. heart healthy by maintaining blood pressure control reduces the bad cholesterol. In addition it also reduces the risk of heart attack. This Vata, Pitta and Kapha helps to remove the complaint.

15. The problem of anemia in copper placed on the water is quite beneficial. It easily absorbs iron from foods. Which is essential to combat anemia.
16 can stimulate the brain to maintain her active copper water is very helpful. Its use is stronger than memory, and the brain is faster.)

Jai Guruji.


No comments: