Sunday, December 20, 2015

सुखी-दुखी या उदासीन रहना मनुष्य के अपने हाथ में है ..(Be happy, sad or indifferent The man is in his hands ..)


आप कैसा जीवन जीना चाहते हैं, इसका चुनाव तो आपको खुद ही करना है। अगर आप चाहें तो आप आनंदमय हो सकते हैं, आप चाहें तो दुखी रह सकते हैं। आप चाहें तो कृतज्ञता में जी सकते हैं, आप चाहें तो बिना कारण खुद को तकलीफ दे सकते हैं। सब कुछ आपका ही किया-धरा है। कर्म का अर्थ हैः करनी। 

किसकी करन? मेरी अपनी करनी। आपको यह समझ लेना है कि जीवन स्वयं आपका ही रचा हुआ है। इस तरह सोचिए कि मैं जो कुछ भी हूं वह मेरा ही किया हुआ है। यह आपकी खुद की करनी है, किसी और की नहीं। इसीलिए इससे मुक्ति पाई जा सकती है। 

अगर यह भगवान की करनी होती तो आप इसका तोड़ कहां से निकाल पाते? अगर यह भगवान का बनाया फंदा होता, रचयिता का फंदा, तो आप सब कुछ कर लेते, फिर भी इसे तोड़ नहीं पाते। चूंकि इसे आपने बनाया है, इसलिए आप ही इसे तोड़ सकते हैं। 

आप अपने आसपास मौजूद इंसान का इस्तेमाल अपने कर्म को तोड़ने, मुक्ति का कर्म करने या फिर बंधन का कर्म करने के लिए कर सकते हैं। 

इस तरह से आप लगातार कुछ न कुछ करते रहते हैं। आप इससे बच नहीं सकते। अगर आप जागरूक हैं तो मुक्ति का कर्म करेंगे, लेकिन अगर आप जागरूक नहीं है तो बंधन का कर्म करेंगे। बंधन का कर्म करने के लिए आपका विवाहित होना जरूरी नहीं है। इसे तो आप खुद-ब-खुद भी कर सकते हैं। 

कर्म के लिए किसी दूसरे व्यक्ति की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि इसमें आप जो कुछ भी कर रहे हैं, वो अपने साथ कर रहे हैं। तो कर्म किसी दूसरे के बारे में नहीं है। वे आपके प्रियजन हों या दूर का कोई और इंसान हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कर्म वो है जो आप अपने भीतर कर रहे हैं। जिस पल आप सोचते हैं कि मेरा कर्म मेरी पत्नी के कारण है, तो आप भ्रम में हैं। कर्म उसके या किसी और के कारण नहीं है। सारे बंधन मेरे बनाए हुए हैं, इसलिए मुक्ति भी मेरी ही होनी चाहिए। 

यह भी तो हो सकता है कि दो व्यक्ति साथ रहते हों, बहुत-से काम साथ करते हों, लेकिन संभव है कि एक मुक्त हो जाए और दूसरा बंधनों में उलझ जाए। 

एक इस करनी का उपयोग बंधनों में उलझने के लिए करता रहता है और दूसरा मुक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ते रहने के लिए, क्योंकि यह उनकी स्वयं की ही करनी है। अगर यह परस्पर एक-दूसरे के लिए की गई करनी होती तो फिर दोनों बंधनों में ही उलझ गए होते। लेकिन ऐसा नहीं है। कर्म शब्द का अर्थ ही यह है कि यह मेरी करनी है, इससे किसी दूसरे का कोई लेना-देना नहीं है।
जय गुरूजी. 
In English:

(What do you want to live life, the choices you have to make it yourself. If you wish, you can become happier, if you wish can stay miserable. You can live in gratitude, because without You can hurt yourself. Everything is your own handiwork. Karma: the need.

Karan Who? To my own. You understand that your own life is scripted. I do not think anything like that is my doing. It is to be your own, not someone else's. Therefore, it can relieve that.

If it's God's responsibility to find out where you break it? If it is a noose made of God, the Creator of the noose, then everything you do, but do not break it. Since you've made it, so you can break it.

You break his actions surrounding the use of human, to freedom or bondage of karma to work can.

This way you are constantly doing something or other. You can not escape it. If you are aware of the discharge will work, but if you are not aware of the bond will act. Binding to the karma you do not have to be married. It then automatically you can yourself.

No need for another person to act, because whatever you are doing, they are with you. If karma is not about another. Or any of your loved ones away and they're human, it does not matter. Karma is that you are within yourself. The moment you think that my actions have caused my wife, you are confused. Karma is not due to her or anyone else. If all the bonds my work, so it must be my salvation.

It is also possible that two people live together, whether with many things, but it is possible that the second one would be free and in shackles tangled.

The need to engage in the use of shackles and other keeps moving forward on the path of liberation to stay, because it is to their own well. It must have been for one another, then both are embroiled in shackles. But it is not. The word karma means that it is to me, it has nothing to do with another.
Jai Guruji.

No comments: