Sunday, December 20, 2015

सच्चा साधु कौन? ..(The true saint who? ..)


Image result for FLOWER

संत फ्रांसिस अपने शिष्य लियो के साथ सेंट मेरिनो जा रहे थे। राह में आंधी-वर्षा आई। वे भीग गए। रात हो गई थी और दिन भर की थकान के कारण उन्हें भूख सताने लगी। गांव अब भी दूर था और आधी रात के पहले वहां पहुंचना संभव नहीं था। तभी अचानक फ्रांसिस ने प्रश्न किया, ‘लियो, बताओ सच्चा साधु कौन है?’ लियो को चुप देखा तो वह बोले, ‘सुनो, जो अंधों को आंख दे सकता है, बीमार को स्वस्थ कर सकता है और मृत व्यक्तियों को जला सकता है वह सच्चा साधु नहीं है।’ फिर कुछ देर खामोश रह कर वे आगे बोले, ‘सच्चा साधु वह भी नहीं है जो पशुओं, पौधों और निर्जीव पत्थरों की भाषा को समझ ले।’ दो क्षण बाद वह फिर बोले, ‘और सुनो, वह भी सच्चा साधु नहीं है जिसने अपना सब कुछ त्याग दिया है।’ यह सब सुनकर लियो से न रहा गया। उसने पूछ ही लिया, ‘तो फिर यह तो बताइए कि सच्चा साधु आखिर है कौन?’ संत फ्रांसिस बोले, ‘अब हम सेंट मेरिनो पहुंचने वाले हैं। वहां सराय के द्वार को जब हम खटखटाएंगे तो द्वारपाल पूछेगा, ‘कौन हो?’ तब हम यह कहें कि ‘तुम्हारे दो भाई- दो साधु’ और इस पर वह कहे, ‘यहां भिखमंगों और मुफ्तखोरों के लिए कोई स्थान नहीं है,’ तो हम नाराज न हों। आधी रात में भूखे पेट और कीचड़ से सने शरीर में कोई और चारा न देख हम फिर से द्वार खटखटाएं और वह द्वारपाल गुस्से में आकर हमें डंडे से पीटने लग जाए कि ‘तुम्हें तो मैंने यहां से चले जाने को कहा है, फिर भी आधी रात को परेशान किए जा रहे हो!’ तब भी हम शांत रहें, द्वारपाल में भगवान को देखते रहें। अगर हम ऐसा कर सके तभी साधुओं की श्रेणी में आ सकते हैं।’ तब लियो के ध्यान में आया कि विषम परिस्थितियों में भी सरलता और समानता के भाव लाकर शांतिपूर्वक सारे दुःख सहनेवाला ही सच्चा साधु है।

जय गुरूजी. 

In English:

(Saint Francis with his disciple St. Merino were Leon. Path rainstorm. They were drenched. It was night and day hunger grew anxious after him. The village was still far off and could not get there before midnight. Suddenly Francis asked, 'Leo, tell me who is the true sage? "Leo looked up, he said,' Listen, you can give blind eye, the sick and the healthy can it burn dead Sage is not true. "Then be quiet while they further said," The true saint that he is not even animals, plants and inanimate stones get to understand the language. "After two seconds, he said," and listen, too Sage is not true that everything is abandoned. "Hearing this, I was not Leo. He was asking, 'What is it then that is true monk who finally? "Saint Francis said," Now we're approaching Saint Marino. So when we knock on the door of the inn keepers will say, 'Who are you? "And we say,' Your two brothers and two priests' and he said, 'There is no place for Bigger and freebooters,' then We are not angry. At midnight, hungry and mud-stained body we can not see any other option Ktktaan door again and took a beating from the gatekeepers anger us Poles "You asked if I leave here, even at midnight If you are upset! "Then we stay calm, stay tuned to God in the gatekeeper. If we can, then you can join the ranks of saints. "Then Leo came to the attention of the odds by bringing simplicity and a sense of equality in peace allergic misery is the true sage.)
Jai Guruji.

No comments: