जीवन के किसी भी क्षेत्र और अवस्था में यदि असफलता हाथ लगती है, तो उसका कारण केवल मेहनत की कमी नहीं होता। मेहनत को प्रेरित करने वाला तत्व संकल्प शक्ति है। इतिहास साक्षी है कि कठिनाइयों का सामना अपने अदम्य साहस और अटूट विश्वास के बल पर किया जा सकता है। मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। मन में ठान लिया कि हमें जीतना है तो जीत के लिए जी-जान से तैयारी शुरू हो जाती है। यूं तो जीवन को महान बनाने के लिए मनुष्य निरंतर प्रयत्नशील रहता है, परंतु वे लोग सफल हो जाते हैं, जिनके पास श्रम को पूर्ण व्यवस्थित व संचालित करने की संकल्प शक्ति होती है। संकल्प जीवन की सजीवता का बोध कराता है। यह वह शक्ति है, जो मनुष्य की जीवन-शैली को सुनिश्चित करती है। कर्म-क्षेत्र पर मनुष्य अपने बुद्धि-विवेक से कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य-व्यवहार करता है, परंतु सफलता या असफलता उसके द्वारा किए गए कर्म के प्रति संकल्प का परिणाम होती है। आज के भौतिकवादी युग में ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिनसे उत्तरोत्तर हो रहे मानवीय मूल्यों के ह्रास का पता चलता है, पर वह भी मनुष्यों द्वारा किए गए संकल्पों का प्रतिफलन है। संकल्प शक्ति की गति बहुत तीव्र है। विज्ञान में इसके समतुल्य गति का कोई अन्य साधन नहीं है। यह शक्ति अति प्रबल है और इसका व्यक्तित्व भी कुशाग्र बुद्धि चिंतन और व्यावहारिकता के प्रभामंडल से निर्मित होता है। ऐसा व्यक्तित्व सरलता से सफल हो जाता है।1संकल्प का बीज कर्म का बीज है, जो आत्मा के अंदर पूरे जीवन क्रम को समेटे हुए सुषुप्त अवस्था में पड़ा रहता है। यह समयानुसार मनुष्य के जीवन को दिशा प्रदान करता है। प्रयास करने के बाद भी बार-बार हार जाना कोई दुख की बात नहीं है, पर संकल्प से हार जाना दुख के साथ समस्याओं को आमंत्रित करता है। सृजन से संवृद्धि तक पहुंचने के लिए किसी भी कार्य में संकल्प के साथ उत्साह, विश्वास और पुरुषार्थ का आंतरिक वर्चस्व होना चाहिए, तब इसका परिणाम भी स्थायित्व लिए होगा। मनुष्य अपने भाग्य या दुर्भाग्य का निर्माता खुद है। यदि परिश्रम फल-फूल रहा है, तो यह भी मनुष्य की विवेकशीलता और कर्मठता के कारण है। बुद्धि-विवेक उसी अदम्य साहस के कारण फलित होती है, जहां संकल्प सक्रिय होता है। कविता विकास संकल्प की शक्ति जीवन के किसी भी क्षेत्र और अवस्था में यदि असफलता हाथ लगती है, तो उसका कारण केवल मेहनत की कमी नहीं होता। मेहनत को प्रेरित करने वाला तत्व संकल्प शक्ति है। इतिहास साक्षी है कि कठिनाइयों का सामना अपने अदम्य साहस और अटूट विश्वास के बल पर किया जा सकता है। मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। मन में ठान लिया कि हमें जीतना है तो जीत के लिए जी-जान से तैयारी शुरू हो जाती है। यूं तो जीवन को महान बनाने के लिए मनुष्य निरंतर प्रयत्नशील रहता है, परंतु वे लोग सफल हो जाते हैं, जिनके पास श्रम को पूर्ण व्यवस्थित व संचालित करने की संकल्प शक्ति होती है। संकल्प जीवन की सजीवता का बोध कराता है। यह वह शक्ति है, जो मनुष्य की जीवन-शैली को सुनिश्चित करती है। कर्म-क्षेत्र पर मनुष्य अपने बुद्धि-विवेक से कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य-व्यवहार करता है, परंतु सफलता या असफलता उसके द्वारा किए गए कर्म के प्रति संकल्प का परिणाम होती है। आज के भौतिकवादी युग में ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिनसे उत्तरोत्तर हो रहे मानवीय मूल्यों के ह्रास का पता चलता है, पर वह भी मनुष्यों द्वारा किए गए संकल्पों का प्रतिफलन है। संकल्प शक्ति की गति बहुत तीव्र है। विज्ञान में इसके समतुल्य गति का कोई अन्य साधन नहीं है। यह शक्ति अति प्रबल है और इसका व्यक्तित्व भी कुशाग्र बुद्धि चिंतन और व्यावहारिकता के प्रभामंडल से निर्मित होता है। ऐसा व्यक्तित्व सरलता से सफल हो जाता है।संकल्प का बीज कर्म का बीज है, जो आत्मा के अंदर पूरे जीवन क्रम को समेटे हुए सुषुप्त अवस्था में पड़ा रहता है। यह समयानुसार मनुष्य के जीवन को दिशा प्रदान करता है। प्रयास करने के बाद भी बार-बार हार जाना कोई दुख की बात नहीं है, पर संकल्प से हार जाना दुख के साथ समस्याओं को आमंत्रित करता है। सृजन से संवृद्धि तक पहुंचने के लिए किसी भी कार्य में संकल्प के साथ उत्साह, विश्वास और पुरुषार्थ का आंतरिक वर्चस्व होना चाहिए, तब इसका परिणाम भी स्थायित्व लिए होगा। मनुष्य अपने भाग्य या दुर्भाग्य का निर्माता खुद है। यदि परिश्रम फल-फूल रहा है, तो यह भी मनुष्य की विवेकशीलता और कर्मठता के कारण है। बुद्धि-विवेक उसी अदम्य साहस के कारण फलित होती है, जहां संकल्प सक्रिय होता है।
जय गुरूजी।
In English:
(And state failure in any field of life if you can not, then the cause is not only a lack of effort. Resolution power element is hard to motivate. History testifies that face difficulties on their courage and unwavering faith can be a force. Mind the losers lose, win-win mind. Keep in mind that we are determined to win the victory cheerfully begins preparations. Yun man constantly striving to make the life is great, but they are successful, who labor to organize and operate the full resolution of the State. Resolution of the liveliness of life helps. This power, which ensures human lifestyle. Karma-area man through his intellect conscientious practice of discrimination, but also by its success or failure is the result of the resolution of karma. Such phenomena are observed in today's materialistic age, the loss of human values which are progressively reveals, but he also is reflected in resolutions made by humans. The speed of resolution power is very intense. In science there is no other means of equivalent speed. This power is very strong and the personality of the halo is made of sharp thinking and practicality. It simply passes personality .1 resolution seed is the seed of karma, the whole life of the soul in order boasts a latent state is powerless. It provides timely direction to human life. After you try to lose too frequently is not a sad, sad to be defeated by the problems with the resolution invites. The growth in job creation in order to reach resolution with any enthusiasm, faith and hard work should be dominated by the interior, then the result will also durability. Man is his own fortune or misfortune manufacturer. If labor is booming, so it is due to human rationality and diligence. Wisdom leads to discrimination because of the courage, the determination is activated. D resolution power of poetry in any area of life, and the failure to state you can not, then the cause is not only a lack of effort. Resolution power element is hard to motivate. History testifies that face difficulties on their courage and unwavering faith can be a force. Mind the losers lose, win-win mind. Keep in mind that we are determined to win the victory cheerfully begins preparations. Yun man constantly striving to make the life is great, but they are successful, who labor to organize and operate the full resolution of the State. Resolution of the liveliness of life helps. This power, which ensures human lifestyle. Karma-area man through his intellect conscientious practice of discrimination, but also by its success or failure is the result of the resolution of karma. Such phenomena are observed in today's materialistic age, the loss of human values which are progressively reveals, but he also is reflected in resolutions made by humans. The speed of resolution power is very intense. In science there is no other means of equivalent speed. This power is very strong and the personality of the halo is made of sharp thinking and practicality. It easily manages Haksnkalp personality bean is the seed of karma, the soul inside the sequence spanning the entire life lying dormant state. It provides timely direction to human life. After you try to lose too frequently is not a sad, sad to be defeated by the problems with the resolution invites. The growth in job creation in order to reach resolution with any enthusiasm, faith and hard work should be dominated by the interior, then the result will also durability. Man is his own fortune or misfortune manufacturer. If labor is booming, so it is due to human rationality and diligence. Wisdom leads to discrimination because of the courage, the determination is activated.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment