Friday, July 24, 2015

अमूल्य जीवन ..(Priceless Life ..)


Image result for shivji

जीवन और मृत्यु परमात्मा के हाथ में है। जीव को स्वयं न तो जन्म लेने के चयन का अधिकार है और न ही मृत्यु प्राप्त करने का अधिकार है। जीवन जीने के बाद जब जीव मृत्यु में प्रवेश करता है तो उस अवस्था में उसे फिर जन्म लेने के लिए हजारों सालों तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है, लेकिन जो सिद्ध पुरुष परमात्म - तत्व में लीन हो जाता है उसे पुन: गर्भ चुनने का अधिकार रहता है, लेकिन अन्य जीव वैसा नहीं कर सकते। जीव केवल जी सकता है, जीवन पर उसका कोई अधिकार नहीं होता। जब मृत्यु का काल आता है तो परमात्मा उसे अपने हाथों मृत्यु नहीं देता। वह जीव को स्वयं ऐसी प्रेरणा दे देता है कि वह स्वयं अपने आचरण से, अपने व्यवहार से जीवन को नष्ट कर देता है।  बुद्धि विवेक से नियंत्रित होती है। जब जीव का अंत काल आता है तो उसकी बुद्धि भ्रमित हो जाती है। वह अच्छे-बुरे का विचार करना छोड़ देता है। अच्छा आचरण करना छोड़ देता है। उसके शरीर से तेज नष्ट हो जाता है। शक्ति क्षीण हो जाती है और विचार स्थिर नहीं रह जाता। वह स्वयं ऐसा आचरण करने लगता है कि उसका जीवन अशांत हो जाता है। काल को पछाड़ने वाले रावण का जब अंतकाल आया तो उसने नैतिक धर्म छोड़ दिया। उसका बल नष्ट हो गया, बुद्धि व विचार क्षीण हो गए और वह काल के चंगुल में फंस गया।  यह जीवन ईश्वर के वरदान-स्वरूप मिला है। इसे पाने के लिए हमने ईश्वर की लाखों बार मिन्नतें कीं, प्रार्थनाएं की तब यह जीवन इसलिए मिला कि हम अपने कार्यों और विचारों से परमात्मा की सृष्टि से कण-कण को प्यार कर सकें और प्रकृति के अमृत-कण को पीकर जीवन को सार्थक कर सकें। बहुत कम लोग इस बात को समझ पाते हैं और अपने जीवन को सार्थक बना पाते हैं। साधक जब तक इस जीवन को वरदान समझता है, परमात्मा का आशीर्वाद समझता है, तब तक परमात्मा का स्नेह उसे मिलता रहता है, लेकिन जैसे ही वह जीवन को अभिशाप समझने लगता है, उसका सारा जीवन नरक बन जाता है। जीवन को हम किस रूप में लेते हैं, यह हमारे अपने हाथ की बात है। हमें मानव जीवन को वरदान के रूप में लेना है अथवा अभिशाप, इसका निर्धारण हम खुद करते हैं।
जय गुरुजी. 

Jai Guruji.

(Life and death is in the hands of God. Choosing the right organism itself is neither born nor death has the right to receive. Life after death enters the organism in that state to take birth again have to wait thousands of years, but that proved man of God - becomes absorbed in the element again has the right to choose the womb , but other creatures can not do that. Organisms can only live, life would not have any authority. When death comes time for God does not give her own hands death. He creatures give themselves the motivation that he himself by his conduct, his behavior destroys lives. Wisdom is governed by conscience. When the organism comes to an end during his intellect becomes confused. He leaves the idea of ​​good and bad. Good conduct leaves. His body is destroyed faster. Power wanes and the idea is no longer stable. To conduct himself so that his life becomes turbulent. Periods of Ravana, who beat the last minute, moral righteousness, he left to come. His force was destroyed, the wisdom and the idea faded and he became trapped in the clutches of time. The life-form has gifts from God. To get it, we made God a million times pleading, prayers that we have received the life of your actions and thoughts of the divine love that every particle of creation and nature, nectar-particle can devour all life meaningful . Very few people understand this and find it to make your life meaningful. Until this life blessing seeker understands, understands divine blessings, then get him the affection of the divine lives, but as soon as he begins to understand life curse, his whole life becomes hell. How we take life as it is in our own hands. We have to take human life as a blessing or a curse, we are determined.)
Guruji..

No comments: