Sunday, July 26, 2015

सच्चे आत्मिक स्वरूप के अनुभव हर समय खुशी व शांति देते हैं ..(True spiritual nature experience joy and peace are at all times ..)

Image result for spirituality 

हमारे शरीर में मौजूद है हमारी आत्मा। यह प्रकाश, प्रेम और शांति से भरपूर है। हमारी आत्मा तो हमेशा प्रेम और आनंद की अवस्था में ही रहना चाहती है, लेकिन उसे ऐसा करने से रोकता है हमारा मन। यह हर समय कभी न खत्म होने वाली इच्छाओं की पूर्ति करने में ही लगे रहना चाहता है। हमारे आत्मिक खजाने मन, माया, और भ्रम की परतों के नीचे ही दबे रहते हैं। हमारा मन बाहरी दुनिया के भोगों-रसों से आनंद प्राप्त करता है और सदा उनमें ही लीन रहना चाहता है। इसीलिए हमारा ध्यान आंतरिक संसार के बजाय हर वक्त बाहरी दुनिया में ही लगा रहता है। 

मन की इच्छाएं हमारी आत्मा पर और भी अधिक पर्दे डालती चली जाती हैं। वे हमारे क्रोध, काम, लोभ, मोह, धोखा, और अहंकार में बढ़ोतरी करती हैं।

दुर्भाग्य तो यह है कि बाहरी दुनिया के आकर्षण अस्थाई होते हैं। या तो ये हमसे छिन जाते हैं या नष्ट हो जाते हैं। तब हमारे मन को बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ता है। इस तरह हमारा जीवन एक झूले की तरह ही है, जो लगातार सुख और दुख के उतार-चढ़ाव से गुजरता रहता है। तो क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे हम इन बाधाओं को दूर कर, अपनी आत्मा का अनुभव कर सकें। इस भौतिक संसार के समुद्र में बह जाने से आखिर हम कैसे बच सकते हैं?

युगों-युगों से संत-महापुरुष आत्मा के क्षेत्र में चर्चा करते रहे हैं। जिस प्रकार कुछ लोगों ने बहुत पहले समुद्री यात्राएं करके नए-नए देशों की खोज की, जिस प्रकार बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष में यात्राएं करके नई-नई खोजें की हैं, उसी प्रकार संतों ने अंतर में ध्यान टिकाकर आत्मा के संसार में यात्राएं की हैं। उन्होंने महान अवरोधों को पार किया, मन और इंद्रियों के आकर्षणों से ऊपर उठे तथा अपने ध्यान को अंतर्मुख किया। अपनी आत्मा के भीतर प्रवेश कर, आत्मा पर पड़ी मन-माया की पर्तों को साफ किया। वे अपने जीवन में इस प्रकार संतुलन लाए कि उन्होंने अपने सभी सांसारिक उत्तरदायित्व निभाने के साथ-साथ अपने आत्मिक पहलू का भी विकास किया। उन्होंने आंतरिक दिव्य-अमृत का रसपान स्वयं ही नहीं किया बल्कि उस अमृत को अन्य प्यासे जिज्ञासुओं में भी बांटा।

संतों-महापुरुषों के अनुसार यदि हम अपने सच्चे आत्मिक स्वरूप का अनुभव कर लें तो हम हर समय खुशी और शांति की अवस्था में रहेंगे। प्रतिदिन अंतर में ध्यान टिकाकर और अपने मन को शांत कर, हम सुख और संतुष्टि से भरपूर जीवन बिता सकते हैं। ऐसी समस्त इच्छाओं से मुक्त हो सकते हैं जो हमें नैतिक मार्ग से भटका कर अलग कर देती हैं।
जय गुरुजी. 

In English:

(Our spirit is present in our body. It's light, love and peace all. Our spirit has always wanted to stay in a state of love and joy, but our mind that prevents him from doing so. It's time to meet the never-ending desires is to be engaged in. Our spiritual treasures mind, hallucination, and confusion remain buried under layers only. Our mind-juices delight in the pleasures of the outside world, and always wants to be absorbed only in them. So our focus at all times instead of the internal world is engaged in the outer world.

The mind desires of our soul can come to exert even more scenes. Our anger, work, greed, infatuation, deception, and ego are on the rise.

Unfortunately there are temporary so that the outside world charm. Either they are snatched from us or are destroyed. When our mind is very difficult to face. Thus, our life is like a swing, the constant fluctuation of pleasure and pain is passes. So is there any other way we can overcome these obstacles, your soul can experience. The physical world after all, how we can avoid being swept into the sea?

The ages have been discussed in the spirit of Saint-master. As the very first cruises Some people discovered the new countries, as the brave astronauts traveling in space, and new discoveries, so the saints who have traveled in the world of difference to care Tikakr soul . He crossed the great barriers, mind and senses attractions Antrmuk rose and made their attention. Penetrate your soul, spirit, mind-lying strata of Maya cleaned. Thus, the balance in his life that he had brought along with playing all their worldly responsibilities also developed its spiritual aspect. He not only themselves but also the inner divine nectar Rspan other thirsty seekers divided into the nectar.

Saints-men, according to their true spiritual nature we experience all the time, then we will be in a state of happiness and peace. Daily difference Tikakr attention and calm your mind, we can spend a life filled with happiness and satisfaction. Such are free from all desires that tend to separate us stray from the ethical path.)
Jai Guruji..

No comments: