Friday, July 31, 2015

जन्म और मृत्यु ..(Births and deaths ..)


Image result for spiritual

आज तक जीवन-मृत्यु के सत्य को ठीक से इसलिए नहीं समझा गया कि विज्ञान ने प्रत्यक्ष प्रमाण के आधार पर निष्कर्ष निकालने का प्रयास किया है। संसार में सब कुछ प्रत्यक्ष और परोक्ष, दोनों शक्तियों से बना है। जो प्रत्यक्ष है उसे अणु कहते हैं, जो अप्रत्यक्ष है उसे विभु कहते हैं। सृष्टि में दोनों महत्वपूर्ण हैं। जैसे शरीर अणु है तो प्राण विभु है। प्राणतत्व को समझना विज्ञान की समझ से बाहर की बात है। यही कारण है कि जन्म और मृत्यु को अभी तक विज्ञान नहीं समझ सका है। आइंस्टीन जैसे विज्ञान के महान ज्ञाता के सामने जब परमाणु की अंतिम इकाई सामने आई तो आइंस्टीन स्वयं भ्रमित हो गए और निर्णय नहीं कर सके कि परमाणु की अंतिम इकाई प्रकाश है या ध्वनि है, क्योंकि विभु की व्यापकता विज्ञान की समझ से बाहर है। इसलिए विज्ञान जब जन्म और मृत्यु की चर्चा करता है तो निष्कर्ष के पहले ही चुप हो जाता है। भारत में अध्यात्म को विज्ञान के महाविज्ञान के रूप में स्वीकार किया गया। जीवन और मृत्यु के रहस्यों का खुलासा केवल अध्यात्म कर सकता है, विज्ञान नहीं। अध्यात्म मानता है कि यह पूरा ब्रह्मांड अस्तित्व है। विज्ञान की भाषा में इसे तत्व कह सकते हैं। अध्यात्म और विज्ञान, दोनों अपने-अपने विचार की अपने ढंग से व्याख्या करते हैं लेकिन सत्य यही है कि जीव और मृत्यु के रहस्य का समाधान अध्यात्म के पास है।  अध्यात्म इसे प्राण ऊर्जा कहता है। यह प्राण ऊर्जा संपूर्ण ब्रह्मांड में व्याप्त है। मनुष्य के शरीर में जब पांच तत्व-पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि और आकाश समतुल्य मात्र में एकत्र होते हैं तो शरीर बन जाता है। प्रश्न समतुल्यता का है। जब पांच तत्वों का समतुल्य मिश्रण बनता है तो शरीर बन जाता है। शरीर के अस्तित्व में आते ही उसमें प्राण प्रवेश कर जाता है। मां के गर्भ में पल रहे सूक्ष्म जीव का सीधा संबंध ब्रह्मांड से रहता है, वहीं से उसका पोषण होता है। वहीं से ऊर्जा लेकर जीवन शरीर रूप में बढ़ता रहता है। यही जन्म का कारण होता है। मृत्यु ब्रह्मांड की शक्तियों से जीव का संबंध विच्छेद होने का नियम है। जो शक्ति प्राणतत्व, जीवन ऊर्जा और गर्भ काल में जीव को मिलती है उसका सीधा संबंध ब्रह्मांड से टूट जाता है और जीव मर जाता है।
जय गुरूजी   

In English:

(Until today the truth of life and death were not considered properly so that science has tried to draw conclusions on the basis of direct evidence. Everything in the world, directly and indirectly, is composed of two powers. The molecule called him direct, indirect, who says her ubiquitous. Both are important in creation. Life is so ubiquitous molecule the body. Pranttw Understanding the science is incomprehensible. That is why the birth and death is yet could not understand science. Einstein as a man of science in front of the great Einstein himself when it came before the final unit of the atom became confused and could not decide whether nuclear is the final unit of light or sound, because the prevalence of ubiquitous science is inconceivable. So science discusses the birth and death, one conclusion is already up. India has been recognized as the spiritual science Mhowigyan. Revealing the mysteries of life and death can only be spiritual, not science. Acknowledges that the entire universe is spiritual existence. Element can say it in the language of science. Spirituality and science, both interpret their idea, but the truth is that your creatures and solve the mystery of the spiritual death is near. Spirituality tells the life energy. This life energy permeates the entire universe. When the five elements in the human body-earth, water, air, fire and ether are collected in the body becomes merely equivalent. Question of equivalence. When the mixture becomes the equivalent of five elements becomes the body. Prana enters the body it has come into existence. Mother's unborn universe is directly related microbe, while nourishes her. As the life energy of the body moves. That would have caused birth. The death of the organism from the powers of the universe is the law of divorce. Pranttw power, life energy and being in gestation draws a direct connection to the universe breaks and organism dies.)
Jai Guruji

No comments: