Thursday, July 30, 2015

तुम जितना प्रभु को चाहते हो वे भी उतना ही तुम्हें चाहते हैं ..(As much as you want to the Lord They equally want you ..)

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनायें। 
गुरु पूर्णिमा को गुरु का दिन कहा जाता है। वास्तव में यह किसी भक्त द्वारा कृतज्ञता अनुभव करने का एक विशेष दिन है। यह कृतज्ञता वह उस ज्ञान के लिए व्यक्त करता है जो उसे अपने सद्गुरु से प्राप्त हुआ है। जिस ज्ञान ने तुम्हें भीतर से परिवर्तित कर दिया, उसके लिए कृतज्ञता अनुभव करो। प्राय: तीन प्रकार के लोग गुरु के पास आते हैं। विद्यार्थी, शिष्य और भक्त।

एक विद्यार्थी गुरु के पास कुछ सीखने-समझने आता है और कुछ जानकारी प्राप्त करने के बाद विद्यालय को छोड़ देता है। यह सब ठीक एक गाइड की तरह ही है, वह आपको कुछ पर्यटन स्थल दिखाता है, उसके बारे में कुछ सूचनाएं दे देता है और अंत में आप उसे धन्यवाद देकर विदा हो जाते हैं। 

विद्यार्थी वह होता है जो जानकारी एकत्र करता है। उसके बाद आता है, शिष्य। शिष्य सदा गुरु के पदचिह्नों पर चलता है, लेकिन उसका उद्देश्य केवल ज्ञान प्राप्त करना ही होता है। और उस अर्जित ज्ञान से अपने जीवन के स्तर में वह सुधार लाता है। वह थोड़ा और भीतर तक जाता है। उसे कभी बोध हो भी जाए। फिर, नंबर आता है भक्त का। भक्त का उद्देश्य बोध प्राप्त करना नहीं होता। वह तो बस हर समय अपने प्रेम में डूबा रहता है। उसे तो सद्गुरु से, प्रभु से प्रेम हो जाता है। उसे बोध या बुद्धिमता की चिंता नहीं होती है। वह हर क्षण प्रेममय बना रहता है। आज ऐसे भक्त मिलने बहुत मुश्किल हैं। विद्यार्थी तो बहुत होते हैं, लेकिन भक्त तो विरले ही हो पाते हैं। 

भगवान बनना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन भक्ति कहीं-कहीं पर ही प्रस्फुटित होती है। जहां ऐसी भक्ति नजर आती हो, वही भक्त है। 

आकर्षण तो हर जगह होता है, लेकिन प्रेम कहीं-कहीं पर ही होता है, जबकि भक्ति तो बहुत दुर्लभ है। एक विद्यार्थी आंख में आंसू लेकर गुरु के पास आता है, जब वह जाता है तो भी उसकी आंख में आंसू ही होते हैं। वास्तव में ये आंसू प्रेम और कृतज्ञता के होते हैं। प्रेम में रोना बहुत सुंदर होता है। जो प्रेम में रोया हो, वही उसको अनुभव कर सकता है। पूरी सृष्टि का एक ही उद्देश्य है- नमकीन आंसुओं का मीठे आंसुओं में बदल जाना। प्रेम में तो विधाता भी आनंद मनाता है। 

तुम जितना अधिक प्रभु को चाहते हो, वे भी उतना ही तुम्हें चाहते हैं। वे भी तुम्हारे भीतर आने को उतने ही आतुर हैं जितना 

तुम उनके पास जाना चाहते हो। वे भी तुम्हारे पास आने को उतने ही अधीर रहते हैं। इसी समझ के विकास से भक्ति का जन्म होता है। इसीलिए गुरु पूर्णिमा भक्त का दिन है। वह भक्त के लिए सर्वोत्तम माना जाता है।


जय गुरुजी. 

In English:

On the auspicious occasion of Guru Purnima, good luck to all of you very much.

(Guru Purnima is called the master of the day. In fact it is a special day to experience gratitude by a devotee. He expressed gratitude for the knowledge that he has received from his master. The knowledge you converted from within, felt obliged to do it. Usually three types of people come to master. Student, disciple and devotee.

A student learning and understanding to the master comes and leaves the school after receiving some information. It's all right, like a guide, he shows you some tourist destination, and gives some information about it at the end by thanking you are away.

Student information that it collects. After that comes the pupil. Disciple of the guru always runs on the footprints, but his aim is only to gain knowledge. And the acquired knowledge that improves the quality of your life. He is a little bit inside. He will never be realized. Then, comes the number of devotees. The aim is not to get a sense of the man. He is just in love all the time. She is the master, the Lord is love. Her perception or intelligence is not worried. He remains loving every moment. Such devotees are very difficult to meet today. Students are so many, but the faithful are so rare find.

God is to be no big deal. But devotion is sporadically erupt on. Where such devotion seems to be the same man.

Attraction is everywhere, but love is only sporadically, while devotion is so very rare. A student comes to master in the eye with tears, tears in his eyes when he goes even occur. In fact, these are tears of love and gratitude. Love is very beautiful cry. Have cried in love, he could experience the same. The only purpose of the whole creation-the salty tears be turned into sweet tears. Celebrates the joy of love is doomed.

The more the Lord want you, they want you equally. They also come in you as much as the more eager

You want to go to them. They even come to you just as impatient to live. The development of this sense of devotion is born. So Guru Purnima is the day of the devotee. He is considered to be the best devotee.)
Jai Guruji. 

No comments: