Saturday, August 1, 2015

आनंद ..(Happiness ..)


Image result for happiness

मनुष्य की हर पल आनंद की आकांक्षा रही है और इसकी खोज के लिए वह निरंतर प्रयासरत रहा है। किसी को पढ़ने में आनंद आता है तो किसी को खेलने में, किसी को लिखने में आनंद आता है तो किसी को बड़ी-बड़ी बातें करने में। कोई चापलूसी करने में आनंद लेता है तो किसी को चापलूसी करवाने में मजा आता है। मनुष्य आनंद की अनुभूति कर लेता है, लेकिन वह आनंद थोड़ी देर बाद गायब भी हो जाता है। अक्सर यह भी देखा गया है कि जितना हम आनंद के पीछे भागते हैं, उसके लिए छटपटाते हैं, आनंद उतना ही हमसे दूर भागता हुआ दिखाई देता है। हमारी स्थिति कुछ उसी तरह की हो जाती है जैसे मरुस्थल में पानी न मिलने पर एक मृग की होती है। यानी मृग-मरीचिका वाली स्थिति में पहुंच जाते हैं और विषाद से घिर जाते हैं। आनंद पाने के लिए जरूरी है- सरलता और सहजता। जब-जब भी आप सहज और सरल होते हैं, आप उतने ही आनंद के समीप होते हैं। हम देखते हैं कि छोटा बच्चा सदैव आनंद और मस्ती में रहता है, क्योंकि वह सरल और सहज अवस्था में जीता है। हम आनंद खोजते हैं वाह्य पदार्थो में, धन-दौलत में, पद-प्रतिष्ठा में, कंचन-कामिनी में और जमीन-जायदाद में, लेकिन हम अनभिज्ञ हैं कि वास्तविक आनंद की गंगोत्री तो हमारे भीतर बह रही है। हो सकता है कि वाह्य वस्तुएं और अनुकूल परिस्थितियां थोड़ी देर के लिए हमें किंचित खुशी या सुख प्रदान कर दें लेकिन वह आनंद कभी स्थायी नहीं हो सकता।  स्थायी आनंद की प्राप्ति तो सकारात्मक विचारों से होती है। सकारात्मक विचारों से ओत-प्रोत मन ही सच्चा आनंद प्रदान कर सकता है। किसी विद्वान ने कहा है कि आपके जीवन की खुशी आपके विचारों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है। क्या कभी आपने किसी के दुख को अपना दुख समझा है? जो प्यासा होने पर भी आपसे एक गिलास पानी मांगते हुए ङिाझकता हो उसे पानी पिलाकर तो देखिए आपको कितना आनंद आएगा। दीन-दुखियों की सेवा आनंद का स्नोत है। मदर टेरेसा ने कहा है कि हम कभी नहीं जान सकेंगे कि एक छोटी सी मुस्कान कितना भला कर सकती है। भगवान जब आपको सेवा करते देखते हैं तो वे आपकी झोली में आनंद के मोती-माणिक्य भरने के लिए उमड़ पड़ते हैं, खुशियों की गंगा प्रवाहित कर देते हैं। 
जय गुरुजी. 

In English:

(The human desire to enjoy every moment and it's efforts to discover the. No one enjoys reading, playing someone, someone enjoys writing so someone in big things. Takes no pleasure in flatter anyone enjoy getting flatter. Man takes pleasure, but the pleasure is even disappears after a while. Often it is seen that as much as we enjoy the rush behind, wriggling her bliss, the more visible the run away from us. Our situation is much the same way as they will not get water in the desert, that of an antelope. The mirage state arrive and fall into depression. Needed to get away-the simplicity and naturalness. Whenever you are comfortable and simple, you are close to bliss. We see that little kid is always pleasure and fun, because it is simple and intuitive state won. We look for some external substance, in wealth, in status, and in real estate in Kanchan-Kamini, but we are ignorant of the actual enjoyment of Gangotri is flowing within us. Maybe that external objects and conditions, happiness or pleasure for a while and provide us somewhat, but he can not enjoy the ever lasting. Then positive thoughts is the realization of lasting happiness. Instilling positive thoughts, the mind can provide true pleasure. A scholar has said that the joy of your life depends on the quality of your thoughts. Have you ever hurt anyone explain their suffering? The thirsty even when you ask for a glass of water while drinking the water and see how much you will enjoy him Daiajkta. DIN-poor enjoy the service is Snot. Mother Teresa has said that we will never know how much good can a small smile. When you serve God, they see the joy in your wallet to fill pearl-gem overflow, drain the Ganges are happiness.)
Jai Guruji..

No comments: