Wednesday, July 22, 2015

श्रेष्ठ मनुष्य की पहचान ..(Best man identified..)


एक दिन राजा मलिक ने सोचा कि उसकी कीर्ति दूर-दूर तक फैली है, प्रजा और राज दरबारी उसकी प्रशंसा करते हैं। क्या वह सचमुच श्रेष्ठ है, इसका पता लगाना चाहिए। इस संदर्भ में राजा ने विद्वानों, मंत्रियों और सेनापति से पूछा। उन्होंने कहा, ‘महाराज, आपका चरित्र तो चंद्रमा के समान धवल है।’ राजा ने सोचा, जब तक मेरी प्रशंसा प्रजा नहीं करती, मैं प्रशंसनीय नहीं हो सकता। उन्होंने प्रजा से पूछा। कइयों ने कहा, ‘आप में कोई त्रुटि नहीं है।’ राजा ने सोचा- शायद भय के कारण प्रजा ने प्रशंसा की हो। सच जानने हेतु मुझे बाहर निकलना चाहिए। राजा मलिक रथ पर बैठकर बाहर निकल गए। वह गांव-गांव जाकर पूछने लगे। सभी जगह से यही उत्तर मिला कि राजा में कोई अवगुण नहीं है। राजा का रथ आगे बढ़ रहा था, उधर दूसरी ओर से वाराणसी के राजा ब्रम्हादत्त का रथ आ रहा था। राजा मलिक ने ब्रम्हादत्त के सारथी से कहा, ‘अपने रथ को सामने से हटा लो।’ सारथी ने उत्तर दिया-‘मेरे रथ पर सभी गुणों के भंडार काशी के राजा ब्रम्हादत्त बैठे हुए हैं। मेरे रथ को पहले निकल जाने दीजिए।’ राजा मलिक बोले, ‘सभी गुणों का भंडार तो मैं हूं। तुम अपने रथ को बगल में कर लो।’ राजा ब्रम्हादत्त अभी तक मौन थे। राजा मलिक की बात सुनकर उन्होंने पूछा, ‘क्या मैं जान सकता हूं कि आप अपने को श्रेष्ठ क्यों समझते हैं?’ राजा मलिक ने कहा, ‘मैं बुराई करने वालों के साथ बुराई और भलाई करने वालों के साथ भलाई करता हूं।’ राजा ब्रम्हादत्त बोले, ‘श्रेष्ठ वह है जो बुराई करने वालों के साथ भी भलाई करे।’ यह सुनकर राजा मलिक के ज्ञान चक्षु खुल गए। 
जय गुरुजी. 

In English:

(One day the king Malik thought that his fame extends far, the people and the court ruled in his praise. What he really is excellent, it should find. In this context, King scholars, ministers and the commander asked. He said, 'Sir, your character is white like the moon. "The king thought, as long as people do not praise me, I may not be admirable. He asked the people. Many said, "you do not have an error." King Ad hoc planning because of fear of the people to be admired. I want to know the truth to get out. King Malik, went out to sit on the chariot. He went from village to village to ask. From everywhere in the reply that the king is not a demerit. King's car was moving, there on the other side of the car was coming Brmhadutt king of Varanasi. Malik said the driver of the king Brmhadutt, 'Take off the front of his chariots.' Charioteer replied-'mere chariot stores all the properties are sitting Brmhadutt King of Kashi. Let me get back to the car. "Raja Malik said," I am the repository of all the properties. You take your car to the next. "The king was silent Brmhadutt yet. King Malik heard he asked, 'What do I know that you understand why your best?' Raja Malik said, "I have good and evil with evil people who do good with." King Brmhadutt He said, "Even with the best that is what those evil to good." The king heard Malik's wisdom eye opened.
Jai Guruji.)

No comments: