Thursday, July 23, 2015

दुआएं बर्गर, सिमकार्ड की तरह बिकाऊ नहीं, अर्जित की जाती हैं ..(Burger devotions, like SIM Not for sale, are earned ..)

Image result for blessing pic


माँ ने सिनेमा जाते युवा बेटे को समझाया गया, ‘बेटे, वापसी में लगे हाथ नानाजी के घर जाकर उनका आशीर्वाद ले लेना। बमुश्किल पांच-सात मिनट लगेंगे। न जाने कितने महीने हो गए हैं तुम्हें उनसे मिले। वैसे भी तुम्हारे बारे में पूछते रहते हैं। घाटे में नहीं रहोगे!’ बेटा समझ रहा था। मां पर अहसान ठोकती मुद्रा में बोला,‘चलो तुम्हारी मान लेता हूं, यह भी निबटा लूंगा।’ बेटे ने वैसा ही किया, मां-बेटा दोनों धन्य हुए!

वयोवृद्ध रिश्तेदार के पास जाना है क्योंकि उनका घर रास्ते में है, क्योंकि वहां थोड़ा ही वक्त देना होगा, क्योंकि उनसे कुछ लेना है- आशीर्वाद और उम्मीद है साथ में कुछ रुपए भी। बड़े-बूढ़ों का खयाल रखते हैं, यह सामाजिक वाहवाही अलग है। 

अपने और केवल अपने हितों को सर्वोपरि समझने वाले भूल जाते हैं कि हमें आशीर्वचन देना बड़े-सयानों के नैतिक या वैधानिक दायित्वों में नहीं बल्कि उनकी इच्छा व विवेक पर निर्भर है। न ही हमारा अधिकार है कि कैसे भी उनसे दुआएं हासिल करें। बल प्रयोग से भी यह संभव नहीं। हमने उनके लिए क्या, कितना किया जो यों ही दुआएं देंगे। रमजान के दिनों महीना भर उपवास, मेहनत के बाद उम्मीद बनती है। दुनिया में जो भी उत्तम है, वह धन या बाहुबल से या अनायास नहीं मिलता, बल्कि उसे निष्ठा, अथक लगन और श्रम से अर्जित किया जाता है। उस व्यक्ति की दशा-दिशा पर हमारी अटूट आस्था आवश्यक है जिसका हाथ हम अपने ऊपर चाहते हैं। समर्पण व सेवा के बाद वह तहेदिल से हमें दुआएं दिए बिना नहीं रह पाएगा। उनके कृपापात्र बनकर कृतार्थ होंगे, यह भाव चाहिए। तब दुआ देने-लेने वाले दोनों के कर्म व कार्य दिशा एक सी होगी।

मंगलकामनाएं बर्गर या सिमकार्ड की तरह नहीं कि पैसे चुकाएं और मिल जाएं। हमारे अधउठे हाथ या एक तिहाई झुके शरीर को देख कर कोई वरिष्ठजन ‘गॉड ब्लैस यू’ या ‘दीर्घायु रहो, स्वस्थ रहो’ कह कर महज एक रस्म अदा करता है, ऐसा आशीर्वाद कारगर नहीं हो सकता। दिल से स्वतः प्रस्फुटित दुआएं ही असर करती हैं।

मन, बुद्धि, रिश्ता, आयु में अपने से उच्चतर व्यक्ति से आशीर्वाद मांगना छोटी सोच दर्शाता है। प्रकृति और दुनिया के विधान में देने-लेने का सिलसिला इकतरफा नहीं चलता। कुछ तो बेशरमी की हद लांघते उनसे भी आशीर्वाद मांगते नहीं झिझकते जिन्हें वे सदा आहत करते रहे हैं। माता-पिता या वृद्धजनों की मंशाओं पर बेरहमी से पानी फेरने वालों को भी आशीर्वचन की बैसाखी चाहिए होती है। देने वाला विशालहृदय होता है, वह सही पात्रों को देने के लिए बेचैन रहता है। जिनका आशीर्वाद हमें चाहिए उनके लिए श्रद्धाभाव रखें।
जय  गुरुजी. 

In English:

(Mother explained Cinema are young son, 'Son, go home and return grandfather engaged in hand to take their blessings. Barely take five to seven minutes. How many months you have not met him. Anyway keep asking about you. The deficit will not! 'Son was thinking. Mother Tokti currency Ahsan said, 'Let your will assume, it will settle. "The son did so, mother and son were both blessed!

Elderly relatives because they have to go on the way home, because there will be little time, as they do-the blessing and hopefully some money together. The wise old men have this notion, it is different social applause.

Forget yourself and only your interests are paramount to understand that the blessings we have moral or legal obligations to the large-Syanon rather depends on their will and conscience. Nor is our right to seek how devotions with them. It is also possible to use force. We do for them, how much will the tolerably devotions. Days of Ramadan fasting month, after work, becomes expected. World who is better, he does not get the money or muscle power, or involuntarily, but her loyalty, dedication and tireless labor have earned. State of the person whose hand we have our unwavering faith is required to above. Dedication and service, irrespective of their origin, she could not be without us devotions. As would gratify their minion, it must sense. Then pray and work towards an action-taker both have a c.

Mnglkamnaan burger or Pay the money and get the SIM card should not be like that. Our Adute hand or body of a third inclined to see a Seniors' God Blaise U 'or' Be longevity, Be Healthy "by saying just a ritual, the blessing that can be effective. Automatically affects the devotions that erupt from the heart.

Mind, intellect, relationship, age higher than in person shows little thinking to ask for blessings. The nature of the world in the legislation-making process of granting ex parte does not. Some do not hesitate to ask for blessings from them Beshrmi extent of the cross, which they are always hurt. Parents or elderly intentions brutally on the crutch of blessings to those who have rendered worthless. Vishalhriday stop, he is desperate for the right characters. Keep whose blessing we must pay tribute to them.)
Jai Guruji.

No comments: