Wednesday, July 22, 2015

धन का प्रयोग सावधानी से करें अन्यथा अर्थ कर देगा अनर्थ ..(Funds with care Otherwise will mean disaster ..)

Image result for indian rupees 5000 note  Image result for dollar




अर्थ - अनर्थ है क्या? अर्थ व्यर्थ है क्या? अर्थ सार्थक है क्या? जीवन के कई जटिल प्रश्नों पर विचार तो हम करते हैं परंतु वह विचार केवल ऊपरी स्तर पर होता है। इन्हीं विचारों की शृंखला में एक विषय अक्सर आता है कि धन की क्या, कितनी, कब और कहां आवश्यकता है.  

किसी ने कहा है - पैसा खुदा तो नहीं पर खुदा से कम भी नहीं। पैसे पर जितना बोला गया है, उससे अधिक उस पर सोचा गया है। हम बाहर से पैसे के विषय पर बोलते नहीं, परंतु हमारी सोच का सर्वेसर्वा पैसा ही है। हमारे मुख में तो नारायण होता है परंतु मन में लक्ष्मी विराजमान रहती है। पैसा एक ऐसी चीज है जो आपके हाथ में कम और दिमाग में अधिक रहती है। 

पैसा परिवारों को बांधता भी है और तोड़ता भी है। पैसा भय भी लाता है और अभय भी बनाता है। पैसे के बल पर आप नचवाते भी हैं और पैसा आपको नचाता भी है। संतों ने भी पैसे के विषय में सोचा है। और यह पाया कि पैसे को तीन भागों में बांटा जा सकता है। पैसे को कमाना, पैसे को संभालना, पैसे को खर्च करना। संतों ने कहा - तीनों स्तर दुखदायी हैं।

सबसे पहला पड़ाव है - कमाना। आदमी कमाने के लिए हर वक्त दर-दर की ठोकरें खाता है। दूसरा पड़ाव है - संभालना। 

भारत में तो खास तौर पर संभालना और मुश्किल है। लोग पैसे दीवारों में चुनवा देते हैं, जमीन में दबा देते हैं। 

भारत में अरबों रुपया बैंकों में ऐसा पड़ा जिसका कोई लेनदार नहीं। पैसा आए तो व्यक्ति चोरों से, लुटेरों से तो डरता ही है, पर आदि शंकराचार्य अपनी पुस्तक ‘भज-गोविंदम’ में पहले ही कह चुके हैं कि धनवान अपनी औलाद से भी डरता है। तीसरा पड़ाव है - खर्च करना। पैसा दूसरे का हो तो खर्चना आसान है। परंतु अपना हो तो मामला गड़बड़ हो जाता है। सबसे अधिक खरीदारी वे युवा करते हैं जो कमाते नहीं। 

सौ टके की बात यह है कि पैसा एक विचार है, जिसमें हम यह सोचते हैं कि 

जब दुख आएगा तो पैसा हमारी सहायता करेगा। करे या न करे, यह अलग विषय है। अंत में इतना ही कि जब यह कहा जाता है कि अर्थ अनर्थ है, इसका सीधा-सा मतलब है कि पैसा एक जरूरी पर बेहद खतरनाक वस्तु है। 

उदाहरण के लिए बिजली के मीटर के ऊपर खतरा भले ही लिखा होता है, लेकिन इसका मतलब ये कभी नहीं कि बिजली का प्रयोग न करें। बल्कि उसका प्रयोग बड़ी सावधानी से करें। और अगर आपने बिजली का प्रयोग असावधानी से किया तो बड़ी परेशानी भी खड़ी हो सकती है। इसी तरह धन का प्रयोग सावधानी से करें अन्यथा अर्थ, अनर्थ तो कर ही देगा।
जय गुरुजी. 

In English:

(Meaning - What disaster? What meaning is meaningless? What meaning is meaningful? If we consider the many complex questions of life, but the idea is only the upper level. In a series of these ideas is often a topic of wealth, what, how, when and where required.

Someone - money no less than God inscribed on not. The money has been told, that thought is more. We do not speak out on the subject of money, but money is paramount in our thinking. But it is in our home in mind Lakshmi Narayan is seated. Money is such a thing in your hand is much lower and the mind.

Money is binds and breaks families too. Money brings fear and fearlessness makes. Ncwate also on the strength of money you have and the money you Nchata. Saints have also thought about the money. And found that the money can be divided into three parts. Earn money, handle money, money to spend. The sages said - three levels are painful.

The first stop - tanning. The man to make house to house all the time is dusting account. The second stage - the handle.

In India in particular and difficult to handle. People give money to push through walls, are magnified in the ground.

British banks, which had billions in India so there are no takers. Then came the money from individual thieves, robbers so scared, but Adi Shankaracharya in his book "Send an-Govindm 'already has said that the rich are afraid of their children. The third stage - the cost. If other Krcna easy money. But if your case gets messed up. Youth who do not earn more than they do the shopping.

Hundred-bit is that money is an idea which we think

When the suffering comes the money will help us. Or not, that's another topic. Finally, it is only when it is said that the meaning is evil, it simply means that money is an important item on the extremely dangerous.

For example, electric meters above the danger is even written, but never mean that do not use electricity. But also to use it with great care. And if you use power may also have inadvertently done so problematic. Similarly, the use of the funds carefully, otherwise the Earth, will make a disaster.
Jai Guruji..)

No comments: