Tuesday, May 19, 2015

मन की ताकत ..(Mind Power ..)


Image result for mind power

जीवित शरीर में मन का निवास है। मन ज्ञान और कर्म की इंद्रियों को उनके कार्यो में लगाने का कारक, ज्ञानेंद्रियों व कर्मेद्रियों का अधिपति और उभयेंद्रिय रूप से ग्यारहवीं इंद्रिय से प्रतिष्ठित है। मन में ही सर्वप्रथम सद्-असद् कर्म करने की इच्छा होती है। यह इच्छा ही मन है। मन इतना प्रबल है कि वह बुद्धि के निर्णय को भी स्थगित कर देता है। मन किसी एक इंद्रिय या एक से अधिक इंद्रियों से संयुक्त होकर या क्रमश: युक्त होकर शरीर द्वारा कार्य-निष्पादन कराता है। मन की स्वयं अपनी कोई निजी सत्ता जैसे किसी जड़ चित्र को देखने में केवल नेत्र (ज्ञान) इंद्रिय सक्रिय होती है।  चलचित्र को देखने में नेत्र और श्रवण दो (ज्ञान) इंद्रियां सक्रिय होती हैं। इसी प्रकार कर्मेंद्रियां भी ज्ञानेंद्रियों के साथ या फिर पृथक रूपेण कर्म-निष्पादन में सहायक होती हैं। आत्मा साक्षी रूप है। इसलिए ज्ञान और कर्म, बुद्धि-मन के स्तर तक सीमित रहते हैं। सर्वप्रथम मन की प्रेरणा से ज्ञानेंद्रियां अपने विषयार्र्थो से युक्त होकर ज्ञान का संदेश मन के माध्यम से बुद्धि को देती हैं। तदनुसार बुद्धि मन के माध्यम से कर्मेद्रिय को प्रेरित कर कर्म संपन्न करती है। इस क्रम का आरंभ और अंत मन ही है। मन ही पंच ज्ञानेंद्रियों और पंच कर्मेद्रियों की ऊर्जा को प्रेरित कर उन्हें सक्रिय करता है। इनकी सक्रियता जीवन और निष्क्रियता जड़ता (मृत्यु) है। यह सक्रियता जीवन-ऊर्जा (प्राण) के कारण है। जो इंद्रियों के माध्यम से व्यक्त होती है और जिनका प्रेरक केवल मन है। बुद्धि के निर्णयों को संपादित करना मन पर निर्भर है। मन, बुद्धि के अत्यंत निकट है। वह (मन) अंतिम रूप से, आत्म-कार्र्यो का प्रकाशक होने से आत्मा और बंधन का कारण है। इस प्रकार कार्य-योजना के उद्भव से कार्य-निष्पादन तक की प्रवृत्तियों का प्रेरक-संचालक मन है, जो इंद्रियों में संचित ऊर्जा (प्राण) को उद्दीप्त करके अपना प्रयोजन सिद्ध करता है। मन का प्राण अहं (अहंकार) है। यही अहंकार मन को सदैव सक्रिय रखता है। अहंकार की सद्प्रकृति विवेक से और असद् प्रकृति अविवेक से सीधे जुड़ी होती है। बुद्धि इन्ही द्वंद्वों का संयुक्त रूप है। मन की ताकत अपार है, लेकिन इसे सही दिशा देने में ही मानव एवं विश्व का कल्याण है।
जय गुरूजी 

In English:

(In the living body is the abode of mind. The mind senses of knowledge and action figure in their work factor, the governor and Ubyendriy Karmedriyon Gyanendraion and is distinguished by the eleventh sense. Asd in mind the first good and desire to work. This desire is the mind. The mind is so strong that it makes sense putting off the decision. Mind combined with a sense or more senses or, respectively, with the performance by the body are. Mind your own look at the picture in a private entity such as a root only eye (knowledge) is active sense. Watch movies in eye and hearing two (knowledge) senses are activated. Similarly Karmendraian or isolated with the Gyanendraion fledged action are helpful in performance. Spirit is a witness. Therefore, knowledge and action, are limited to the level of intelligence-mind. First inner senses of inspiration and knowledge with their Visyarrtho message through the mind gives wisdom. Accordingly Karmedriy pushing through the mind; endowed is karma. The start and end of the sequence is the same mind. Gyanendraion punch punch Karmedriyon galvanize the energy of mind and makes them active. The active life and inactivity inertia (death) is. The active life energy (prana) is due. Which is expressed through the senses and the mind which is inspiring. Intelligence is dependent on the decisions of the mind to edit. Mind, intelligence is extremely close. He (Mind) Finally, from the publisher of self-Carryo soul and is the cause of bondage. Thus the plan of action conducive to the emergence of trends of performance-governing mind, which senses the accumulated energy (prana) to stimulate proves his purpose. The life of the mind, ego (ego) is. The ego mind is always active. Asd nature of ego Sdprkriti discretion and is directly linked to indiscretion. Wisdom is the combination of these dualities. The immense power of the mind, but only in the right direction and the world of human well-being.)
Jai Guruji.

No comments: