Monday, May 18, 2015

अंधविश्वास से निकलने के लिए अपनी आंखों पर विश्वास जरूरी ..(Out of superstition to believe my eyes needed..)

ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं जो भगवान के साथ ही जादू-टोना, तंत्र-मंत्र, भूत-प्रेत सभी में समान रूप से भरोसा करते हैं। ऐसे मंदिरों और मजारों की भी कोई कमी नहीं, जहां ये दोनों चीजें एक साथ मौजूद हैं। जबकि कहा ये जाता है कि जहां भगवान का वास होता है, वहां भूत-प्रेत और शैतान जैसी चीजें फटकती भी नहीं। कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो भगवान में विश्वास करते हैं, शैतान को पूजते नहीं। पर वे उनसे डरते हैं। ऐसे लोगों से ये कह दिया जाए कि तुम पर जो मुसीबत है वो किसी के जादू-टोने के कारण आई है, तो वो तुरंत उस पर भरोसा कर लेते हैं और भगवान की शरण में चले जाते हैं। जब भगवान पर विश्वास है, तो फिर शैतान से क्यों डरना?

आस्था भी है और अंधविश्वास भी। अंधविश्वास ने हम सबको इतना जकड़ रखा है कि ऐसे न करो, ये रंग न पहनो, ये महीना अच्छा नहीं, ये दिन अच्छा नहीं...और भी न जाने क्या-क्या बातें की जाती हैं। जब विश्वास करते समय दिमाग न लगाया जाए तो वह अंधविश्वास बन जाता है। जब विज्ञान और व्यवस्था किसी के सामर्थ्य से बाहर हो जाती है तो चमत्कार करने वाले बाबा ही व्यक्ति की आखिरी उम्मीद हो जाते हैं। असल में हमने विश्वास और अंधविश्वास में अंतर करना छोड़ दिया है। इससे ऐसी मान्यताओं ने हमारे जीवन में अपना स्थान मजबूत कर लिया जिनका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है। व्यर्थ की परंपराओं का आंख मूंदकर पालन करना भी एक तरह से ब्रेनवाश है। इसमें पुरानी पीढ़ी नयी पीढ़ी के दिमाग में कुछ विचार या मान्यताएं भर देती है और नयी पीढ़ी अज्ञानता की वजह से उन बातों को मानती चली जाती है। और फिर वह उन्हें खुद से अलग नहीं कर पाती। 

जब व्यक्ति का जन्म होता है तो उसका दिमाग एक कोरे कागज की तरह होता है।… परिवार, समाज या दुनिया उसके दिमाग में जो लिखती चली जाती है, वह उसे ही मानता चला जाता है…। परिवार के इन्हीं संस्कारों में उसे अंधविश्वास भी मिलते जाते हैं।… ये सभी कभी पुरानी पीढ़ी की अज्ञानता से मिलते हैं या फिर कुछ पोंगापंडितों या धूर्तों के स्वार्थ की वजह से। 

किसी अंधविश्वास या रूढ़ि का अतिवादी तरीके से पालन करना व्यक्ति को मानसिक रोगी भी बना देता है। दुखद है कि हम लकीर के फकीर बने रहने में ही सुखी महसूस करते हैं। यदि ठहरकर विचार करें तो हम पाएंगे कि अंधविश्वास वही लोग करते हैं जिन्हें खुद पर विश्वास नहीं होता। अंधविश्वास से बाहर निकलने के लिए अपनी आंखों पर विश्वास करना सबसे जरूरी है। हमारी 
बुद्धि और विवेक तभी काम करेंगे जब हम उनका प्रयोग शुरू करेंगे।
जय गुरुजी. 
In English:

(With no shortage of such people who God witchcraft, occult, ghosts all rely equally. Also no shortage of such temples and graves where two things are simultaneously present. While it is said it is the abode of God, the things like ghosts and demons not Ftkti. There are some people who believe in God do not worship Satan. They are afraid of him. Such people may be saying that you have the trouble he has brought in a sorcery, he immediately count on him to take refuge in God and go. When you believe in God, then why be afraid of Satan?

Faith and superstition, too. Superstitions do not like us all that much Grips, not wear these colors, the month is not good, not good these days ... and what things are not moving. While the trust would not mind if she becomes superstition. When science is out of order and the ability of any person to perform miracles of Baba (Saint)are the last hope. In fact we have to differentiate between faith and superstition left. It has strengthened its place in our lives such beliefs which have no relation to reality. Vain to follow blindly the traditions is also a way Breanwash. The older generation in the minds of the new generation and the new generation fills some ideas or beliefs because of ignorance holds those things goes. And then he can not separate them from themselves.

When a person is born, his mind is like a blank sheet of paper. ... Family, community or the world in his mind that writing goes, he considers it goes .... These values ​​are also found in the family her superstition. ... These are all the ignorance of the older generation ever meet or because of the selfishness of some Insidious Pandit  or racketeers.

An extreme manner of superstition or dogma makes one mentally ill person to follow. Sadly, we feel happy to be dogmatic. If you stopped to consider what we will find that people who are blind would not trust themselves. To get out of superstition to believe my eyes is the most important. Our

Wisdom and prudence will work only when we'll start using them.)
Jai Guruji. 

No comments: