लेखक मैक्सवेल मॉल्ट्ज ने प्रसिद्ध पुस्तक ‘साइको साइबरनेटिक्स’ में लिखा है कि पुराने भावनात्मक निशानों को हटाने वाला ऑपरेशन केवल आप ही कर सकते हैं। आपको स्वयं अपना प्लास्टिक सर्जन बनना होगा। परिणाम होगा नया जीवन, नई स्फूर्ति, नई मानसिक शांति और सुख। भावनात्मक निशानों या मन की चोटों का इलाज दवाओं या डॉक्टर के माध्यम से नहीं किया जा सकता। व्यक्ति के मन में तनाव, परेशानी और मानसिक पीड़ा नासूर जख्म की तरह तड़पाती रहती है। मानसिक घावों को व्यक्ति को पूरी तरह से काटकर बाहर निकालने का प्रयास करना होगा। जिस तरह सर्जरी के लिए उपकरणों की आवश्यकता होती है, उसी तरह मानसिक सर्जरी के लिए भी क्षमा, आत्मसम्मान, ईमानदारी, करुणा, प्रेम और आत्मविश्वास जैसे उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है। खुशी की बात यह है कि ये उपकरण हर व्यक्ति के पास हैं, बस वे इनका इस्तेमाल करने में कभी-कभी देर कर देते हैं, जिससे मन का घाव बढ़ता जाता है। कई लोगों को तो मानसिक चोट मृत्यु के मुंह में पहुंचा देती है। यदि शारीरिक बीमारी का इलाज समय पर न किया जाए तो व्यक्ति अपंग हो जाता है और कई बार तो असमय ही मृत्यु का ग्रास भी बन जाता है। उसी तरह यदि मन में बैठे अवसाद के लिए मानसिक सर्जरी न की जाए, तो व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ हो जाता है और कई बार मानसिक पीड़ा इतनी अधिक बढ़ जाती है कि इसके कारण व्यक्ति की हालत मौत से भी बदतर हो जाती है। इसलिए व्यक्ति को स्वयं ही मानसिक घावों को धोने के लिए मानसिक सर्जरी करने का स्वयं प्रयास करना चाहिए। सबसे बड़ी बात यह है कि जिस तरह शरीर की सर्जरी करने के लिए एक कुशल डॉक्टर की आवश्यकता होती है, उस तरह मानसिक सर्जरी करने के लिए किसी कुशल डॉक्टर की नहीं, बल्कि व्यक्ति के सकारात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। सकारात्मक दृष्टिकोण हर व्यक्ति विकसित कर सकता है। जीवन में सुख और दुख दोनों ही होते हैं। इसी तरह शारीरिक व मानसिक चोट भी जीवन का एक अंग है। इन चोटों को जीवन से नहीं निकाला जा सकता, लेकिन कम किया जा सकता है। जिस तरह व्यक्ति सड़क पर चलते समय दुर्घटना से सावधान रहता है, उसी तरह क्रोध और लड़ाई के समय भी मानसिक दुर्घटना से सचेत रहना चाहिए।
जय गुरुजी.
In English:
(Maxwell Moltj renowned author of the book "Psycho Cybernetics" is written in the operation of removing the old emotional scars that only you can do. You have to be your own plastic surgeon. Will result in new life, new elation, new mental peace and happiness. Emotional scars or injuries of mind can not be treated through medications or doctor. In the mind of the individual stress, discomfort and mental anguish is Tdpati like canker sores. Mental wounds person must try to completely cut out. Such devices require surgery for the same kind of psychic surgery, forgiveness, respect, honesty, compassion, love and confidence requires such equipment. Happily, these tools to everyone, just as they tend to use them sometimes late, which increases heart lesion. So many people came to the mouth of death is mental injury. If not on the physical ailments that person becomes disabled and often becomes a mouthful of premature death. In the same way if you do not mind sitting in the depression of the psychic surgery if a person is mentally ill and sometimes mental anguish increases so that it becomes the person's condition is worse than death. So for people to wash their own mental wounds themselves should try to psychic surgery. The biggest thing is the way the body to the surgery requires a skilled doctor, that such a skilled doctor for mental surgery, but requires a positive view of the person. Each person can develop a positive attitude. Are both pleasure and pain in life. Similar physical and mental injury is a part of life. These injuries can not be removed from life, but can be reduced. While on the road by accident careful way in which the person lives, the same kind of anger and fight should also be aware of the mental crash.)
Jai Guruji
No comments:
Post a Comment