ईश्वर की राह पर आप चल सको, ज्ञान की, सत्य की राह पर तुम बढ सको, इसके लिये निरंतर सुनने की, समझने की और समझे हुए को शोध करने की आवश्यकता आती है। बुद्ध का सूत्र है, ‘पाप न करना, पुण्य करना, चित्त का शोध करना, यही बुद्धों का शासन है।’ चित्त का शोध करने का मतलब, प्रतिपल जागृत रहते हुए, होशपूर्वक जो भी अभी, इसी पल आपके सामने हो रहा है, उसको देखना।
देखते हुए इसे ध्यान में रखना कि जैसा आज है, वैसा कल नहीं रहेगा, सब बदल जाएगा। लेकिन इस बदलते हुए समय और इस बदलते हुए परिवेश को जो देख रहा है, वह कभी नहीं बदलता है।
जीवन जीने की यह नई राह है। इस राह पर चलो, पुराने रास्ते से जितनी जल्दी छूट सको, उतनी जल्दी छूटो। पुरानी आदत थी, चीज़ों को पकड़ने की। अब नई आदत डालो, चीज़ों को छोड़ने की। आज तक चीज़ों को पकड़ना सीखा है, अब इनको छोड़ना भी सीख लो।
लेकिन छोड़ना सिर्फ़ बुद्धि से न हो, छोड़ना समझ से हो। क्योंकि अब ‘नई ज़िन्दगी मिली है। इस नए जीवन में, नये ढंग में साथी भी नए होने चाहिए। पुराने यार-दोस्त पुरानी बातें करेंगे। पुराने मित्र कहेंगे, ‘चल शापिंग करने चलें, कपड़े खरीदने चलें। नयी राह के नए साथी कहेंगे, ‘चीज़ें जोड़कर क्या करना है। जितना उपयोगी है, उतना रखो, बाकी काहे को इकट्ठा करना?
नया जीवन उसको मिलता है, जो नई राह पर चलने की हिम्मत रखता है। नए जीवन में हर रोज़ सुबह उठो, तो अपने हृदय में विराजमान ईश्वर से कहो कि ‘तेरी राहों पर चलता रहूँगा। दर पर आया हूं आता रहूँगा। आप सभी ईश्वर की राह पर, इस नयी राह पर चलते रहो, अपने नए जीवन में अमृत के जाम भर-भरकर पीते रहो और पी-पीकर जीते रहो.
जय गुरुजी.
In English:
(You could walk on the path of God, knowledge, you can increase you on the path of truth, for it constantly listen, understand and be understood is the need to research. Buddha's formula, do not sin, virtue, the attention of the research, it is the rule of the buddhas. "Means attention to research, while awakening moment, consciously which right now is the moment to you; see him.
Keep in mind that you have given today, so tomorrow will not, everything will change. But the changing times and the changing environment in which to see, he never changes.
This is a new way of living. Walk on the trail, you can miss the old way sooner, sooner Cuto. Old habit, catching things. Now the new habit, leaving things. Today has learned to hold on to things, now also learn to leave them.
But wisdom is not just leave, leave it be. Because now found new life. In this new life, a new way to be a new partner. Old man-friend to old things. Old friends say, 'Let's go shopping on, let's go buy clothes. The new path will the new partner, "adding things to do. The more useful, so keep the rest to collect, why?
Get him a new life, a new path has the guts. Wake up every morning to a new life, God sits in your heart and say that will leave your paths. Will come at the rate falls. You on the path of God, keep going on this new path, over jam-filled drink nectar in their new life and drinking Bless Be.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment