Tuesday, March 31, 2015

आदर्श समाज के लिए धर्म के असली स्वरूप की स्थापना जरूरी ...(The ideal of religion to society Necessary to establish the real nature..)



एक माहेश्वरी सेठ के घर में एक ब्राह्मण रसोइया था। उसे ठाकुर कहा जाता था। माहेश्वरी परंपरा में तिलक दो तरह से किए जाते हैं - खड़ा तिलक और आड़ा तिलक। सेठ जी खड़ा तिलक करते थे और ठाकुर आड़ा। सेठ ने ठाकुर का तिलक देखा तो कहा-‘आड़ा तिलक क्यों करते हो? कल से खड़ा तिलक करना।’ ठाकुर कुछ बोला नहीं। दूसरे दिन वह फिर आड़ा तिलक करके आया। सेठ ने उसे टोका। तीसरे दिन भी तिलक वैसे ही रहा। सेठ का पारा चढ़ गया। वह बोला -‘कही बात पर ध्यान क्यों नहीं देते?’ ठाकुर हाथ जोड़कर चला गया।

चौथे दिन ठाकुर आया। उसके ललाट पर फिर तिलक आड़ा था। सेठ क्रोध में बोला -‘ठाकुर! मैंने तुमसे क्या कहा था, कुछ समझ में आया या नहीं?’ ठाकुर ने कहा -‘जी, सब समझ रहा हूं।’ सेठ ने पूछा -‘तिलक कैसे किया है?’ ठाकुर ने कुर्ता ऊपर कर पेट दिखा दिया। वहां खड़ा तिलक किया हुआ था। सेठ बोले -‘यह क्या मजाक कर रहा है?’ ठाकुर ने शांत भाव से कहा -‘सेठ जी, नौकरी पेट करता है, सिर नहीं। मेरे पास अपना दिमाग है और मैं दिमाग से सोचता हूं, अपनी आस्था के अनुरूप तिलक करता हूं। पेट को भूख लगती है। उसके लिए आपकी नौकरी करता हूं। इसी भावना से आपका तिलक पेट पर लगा लिया है।’

यह छोटी-सी कहानी बड़ा रहस्य खोलती है। जहां मत-मजहबों को लेकर छोटी-छोटी बातों में व्यक्ति उलझ जाता है, वहां धर्म की बात गौण हो जाती है और उपासना प्रमुख हो जाती है। संसार में जितने मत, मजहब या संप्रदाय हैं, वे सब बरकरार रहें, कोई कठिनाई नहीं होगी। किंतु जहां अज्ञानवश सबको एक कर दिया जाता है या अपने-अपने मत के आग्रह से दंगे शुरू हो जाते हैं, वहां स्थिति बिगड़ने लगती है।

जरूरत धर्म के वास्तविक स्वरूप को स्थापित करने की है। जहां वास्तविक धर्म होगा वहां यह नहीं हो सकता कि एक धनवान अपने पैसे के बल पर, सत्ताधारी अपनी सत्ता के बल पर और बलवान अपने डंडे के प्रभाव से धर्म को खरीद ले और इंसान को कमजोर कर दे। उसे उपदेश, शिक्षा या हृदय परिवर्तन से ही पाया जा सकता है। धर्म के क्षेत्र में पनपती विकृतियां और विसंगतियां दूर करने के लिए जरूरी है कि हमारे विचार शुद्ध, असंकीर्ण और व्यापक हों। धर्म का मतलब है प्रेम, करुणा और सद्भावना। उसका प्रतीक फिर चाहे राम हों या रहीम, बुद्ध हों या महावीर, कृष्ण हों या करीम, सबकी आत्मा में धर्म की एक ही आवाज होगी। धर्म दीवार नहीं, द्वार है। लेकिन दीवार जब धर्म बन जाती है तो अन्याय और अत्याचार को खुलकर खेलने का अवसर मिल जाता है।

जय गुरुजी. 

In English:

(Maheshwari Seth was a cook in the house of a Brahman. Thakur had called him. Maheshwari Tilak tradition are two ways - to stand and cross Tilak Tilak. Seth was standing and Laird cross mark. Seth looked Thakur said Tilak Tilak'adha why do that? Yesterday to mark the stands. "Thakur spoke. He came by the other day cross mark. Seth interrupted him. The third day was the same mark. Seth went mercury. He said, why do not heed -'khi? 'Thakur went with folded hands.

The fourth day was Laird. Tilak was then cross on his forehead. Seth uttered in anger -'takur! What did I tell you, if you understand? "Thakur said -'ji, I understand all that." Seth asked, how did -'tilk? 'Thakur belly shirt showed up. Tilak was standing out there. Seth said, joking -'yh what? "Thakur said placidly -'*Sethjee, job stomach, the head. I think my mind and I do mind, according to our faith Tilak said. Stomach is hungry. Do your job for him. This spirit has hit your mark stomach. "

This little story is big open secret. Do-religions in the small things about the person is involved, there is secondary to religion and worship is dominant. Do all of the world, religion or sect, they are all intact, will have no difficulty. But as everyone is ignorant or request their vote are riots, the situation seems.

Is needed to establish the true nature of religion. That there may not be the real religion of their money on the strength of a rich, ruling on the strength of his power and influence of religion from strong buy their poles and giving human being weak. Her preaching, teaching, or can be obtained from the change of heart. Religion thrives in the region is necessary to remove distortions and inconsistencies that our thoughts pure, are eclectic and wide. Religion means love, compassion and goodwill. Her symbol or whether Ram Rahim, Buddha, Mahavira, Krishna or Kareem, all in the spirit of religion will be the same voice. Religion wall, door. But when religion becomes the wall of injustice and tyranny is an opportunity to play freely.)

Jai Guruji


*Sethjee - Businessman 

No comments: